
मुंबई । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक (MLA) राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) के नए स्पीकर (New Speaker) चुने गए (Elected) । 288 सदस्यीय सदन में नार्वेकर ने 164 वोट हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) समर्थित शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को महज 107 वोट मिले। वोटिंग के दौरान एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के विधायक नदारद रहे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में उपस्थित रहे। विधानसभा में स्पीकर के जीतने के बाद बीजेपी और शिवसेना के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। बहुमत के लिए 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार को 164 वोट मिले, जबकि महा विकास आघाडी के उम्मीदवार को महज 107 वोट मिले। अपने वादे के अनुसार राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के विधायक ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। सीपीआई के एक विधायक ने महाविकास आघाडी के पक्ष में मतदान किया। विधानसभा में हर एक विधायक से स्पीकर पद के लिए उनका मत पूछा गया और फिर वोटिंग हुई। राहुल नार्वेकर के जीतने के बाद विधानसभा में बीजेपी और अन्य नेताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।
मतगणना के तुरंत बाद, डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने नार्वेकर को नए अध्यक्ष के रूप में घोषित किया। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार और विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता नार्वेकर को स्पीकर की कुर्सी तक ले गए। शिंदे, फडणवीस और पवार ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नार्वेकर विधायी परंपराओं को आगे बढ़ाते रहेंगे और सदन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि 45 साल के राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं। वह विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे निंबलकर के दामाद हैं। राहुल नार्वेकर भाजपा से पहले शिवसेना और राकांपा के नेता रह चुके हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से नार्वेकर को टिकट दिया था। इस चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर का पद फरवरी 2021 से ही खाली था। कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से वह पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कमान संभाल रहे थे। उसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर, स्पीकर के दायित्व का भी निर्वाहन कर रहे थे।
महाराष्ट्र विधानसभा में 4 जुलाई यानी सोमवार को फ्लोर टेस्ट भी होगा। फ्लोर टेस्ट में शिंदे सरकार को बहुमत पास करना होगा। माना जा रहा है कि स्पीकर के लिए हुए वोटिंग के बाद शिंदे सरकार आसानी से बहुमत प्राप्त कर लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved