img-fluid

यूएन को उम्‍मीद, भारत-पाकिस्‍तान के बीच खुल सकता है बातचीत का रास्‍ता

February 26, 2021

यूएन। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए भारत और पाक सेनाओं द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह सकारात्मक कदम आगे की बातचीत के लिए दोनों पक्षों को अवसर मुहैया कराएगा। गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘यूएन महासचिव कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर के सभी समझौतों के सख्ती से पालन और स्थापित तंत्र के जरिए संपर्क में रहने संबंधी दोनों देशों की सेनाओं के संयुक्त बयान से उत्साहित हैं।’


दुजारिक ने कहा, ‘वह उम्मीद करते हैं कि यह सकारात्मक कदम आगे की बातचीत के लिए अवसर मुहैया कराएगा।’ जब दुजारिक से पूछा गया कि क्या महासचिव गुतेरस दोनों देशों के नेताओं से बात कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि दोनों देशों में से कोई भी मध्यस्थता का अनुरोध करेगा तो उनका कार्यालय इसके लिए हमेशा तैयार है। उधर, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने भी ट्वीट करके कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते का तहे दिल से स्वागत करते हैं। बता दें कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत के बाद संघर्ष विराम का निर्णय लिया गया है।

Share:

  • जंगली जानवरों से न हो जन-धन हानि

    Fri Feb 26 , 2021
    मुख्यमंत्री ने वन विभाग को दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भोपाल। मुख्यमंत्री (Cheif Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि जंगली जानवरों के हमलों से किसी भी प्रकार की जन-धन हानि (Lose) नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में वन विभाग (Forest Department) पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। सीधी (Seedhi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved