img-fluid

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत आज रखी जा रही राम-मंदिर निर्माण की नींव, सभी स्वीकार करें :मायावती

August 05, 2020

लखनऊ, 05 अगस्त । अयोध्या में राममन्दिर भूमिपूजन के दिन विपक्ष के नेता भी सक्रिय हो गए हैं और ट्वीट कर अपनी प्रति​क्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कोर्ट के फैसले के तहत ही आज राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बसपा की सलाह है कि कोर्ट के फैसले के बाद सभी को इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।

मायावती ने ट्वीट किया कि जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है। लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है। लेकिन, इसका सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया। साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया। कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहां राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है। जबकि इस मामले में बसपा का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये। बसपा की यही सलाह है।

इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘बाबरी मस्जिद था और हमेशा एक मस्जिद रहेगी। हागिया सोफिया हमारे लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टिकरण के आधार पर भूमि का पुनर्निर्धारण निर्णय इसे बदल नहीं सकता है। दिल टूटने की जरूरत नहीं है। स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है।’

Share:

  • मौसम की खराबी के चलते गन्ना मंत्री के हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

    Wed Aug 5 , 2020
    अमेठी, 5 अगस्त । सूबे के गन्ना मंत्री मंगलवार शाम हवाई सफर करते हुए बुरे फंस गए। वो हेलीकॉप्टर से लखनऊ लौट रहे थे कि मौसम खराब होने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना मंत्री सुरेश राणा के हेलीकॉप्टर से सूबे के चार जिलों का दौरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved