
इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा हर सप्ताह की जाने वाली नीलामी में आज 0001 नंबर 2.50 लाख में नीलाम (auction) हुआ। शाम को खत्म हुई नीलामी में कुल 46 नंबर नीलाम हुए। इनमें 0001 नंबर पर ही एक से ज्यादा आवेदक होने के कारण ऊंची बोली लगी बाकी 45 नंबर न्यूनतम कीमत (floor price) पर ही नीलाम हो गए।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा अगस्त से लागू नई व्यवस्था के तहत अब हर 15 दिन के बजाए हर सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है और एक ही सीरिज से सभी श्रेणी के वाहनों के लिए नंबरों को नीलाम किया जाता है। इसके तहत इस सप्ताह विभाग ने हाल ही में जारी हुई नई सीरिज एमपी-09-जेडजी के वीआईपी नंबरों को भी नीलामी में शामिल किया था। इसके वीआईपी नंबरों में से सबसे ज्यादा डीमांड 0001 की रही। इसे लेने के लिए तीन दावेदार सामने थे, इनमें से आशा कंफेक्शनरी ने सबसे ऊंची बोली 2.50 लाख की लगाई, जिस पर यह नंबर नीलाम हुआ। इसी कंपनी ने इससे पहले 3 नवंबर को 0001 नंबर 4.01 लाख में और 20 अक्टूबर को 3.51 लाख में खरीदा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved