img-fluid

राशन की दुकान पर 5 रुपए में मिलेगा 1 GB डाटा

August 05, 2022

14 दुकानों को पब्लिक डाटा आफिस बनाया,14 हजार कीमत के एम्प्लीफायर लगाए
इंदौर।  उचित मूल्य की दुकानों (Fair Price Shops) पर अब सस्ती दरों पर नेट (Net) भी मिल सकेगा। विभाग (Department) ने नेट कनेक्टिविटी एवं वाईफाई (WiFi) की सेवाओं को सस्ता करने के साथ 14 दुकानों को वाईफाई फ्रेंडली (WiFi Friendly) बना दिया है। 2 रुपए से 5 रुपए में 1 जीबी डाटा (Data) मिलेगा। पीएम बाड़ी योजना के तहत अब दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर हाईस्पीड वाईफाई नेट कनेक्टिविटी की सेवाएं आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार इंदौर जिले में 14 दुकानों को अब तक वाईफाईयुक्त कर दिया गया है। इन उचित मूल्य की दुकानों पर 2 से 5 रुपए में 1 जीबी डाटा का रिचार्ज मिल सकेगा।


इन दुकानों पर लगे डिवाइस
खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति विभाग (Department of Food Safety and Supplies) ने रिंग रोड खजराना, पलसीकर कॉलोनी, जनपद चौराहा कैंट बोर्ड महू, अंबिकापुरी, गाड़ी अड्डा जूनी इंदौर, सर्वानंद नगर, वीणा नगर सुखलिया की दुकानों पर एम्प्लीफायर डिवाइस लगाए हैं, जिनके माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों को पब्लिक डाटा ऑफिस बनाया गया है। हालांकि यह डाटा उस दुकान के 300 मीटर के दायरे में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। पीएम बाड़ी योजना के तहत विभाग में उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे पब्लिक डाटा ऑफिस के रूप में पंजीकृत होने पर दूरसंचार विभाग के पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर द्वारा राउटर एक्सेस प्वाइंट लगाकर सस्ती कीमतों पर मोबाइल का नेट डाटा बेच सकेंगे। आम नागरिक यहां से 5 रु. में 1 जीबी डाटा खरीद सकते हैं।


14 हजार का डिवाइस लो और बेचो सस्ता डाटा
विभाग की अधिकारी मीना मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राशन सामग्री वितरण के साथ-साथ कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन, 5 किलोग्राम के गैस सिलेंडर विक्रय की अनुमति दी गई है। इसी के साथ ही पीएम बाड़ी योजना से जोडक़र सस्ती दरों पर डाटा भी बेच सकेंगे, जिसके लिए एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 14000 कीमत के एम्प्लीफायर लगाए जा रहे हैं। अब तक 14 दुकानों पर यह प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

Share:

  • US में फिर फायरिंग की घटना, ब्लूमिंगटन के मॉल में चली गोलियां

    Fri Aug 5 , 2022
    ब्लूमिंगटन । अमेरिका (US) में गोलीबारी की घटनाएं लगातार जारी है। अब मिनेसोटा (Minnesota) के ब्लूमिंगटन (Bloomington) में मॉल ऑफ अमेरिका (Mall of America- MOA) के अंदर कई गोलियां (Firing) चलाई गईं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ब्लूमिंगटन पुलिस (Police) के अनुसार, संदिग्ध पैदल ही मॉल (Mall) से भाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved