
नई दिल्ली: भूकंप (Earthquake) के बाद से ही तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) से सिर्फ तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दोनों देशों में मिलाकर अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इसी हादसे में एक भारतीय (Indian) ने भी जान गंवाई है. तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने जानकारी दी कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार (Vijay Kumar) की डेड बॉडी आज मिली है.
तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनकी लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक वो एक बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए हुए थे. दूतावास ने विजय कुमार के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. दूतावास ने जानकारी दी कि हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved