img-fluid

‘गाजा में 10 लाख लोग हुए बेघर’, ओवैसी ने इस्राइल पर लगाया अत्याचार करने का आरोप

October 15, 2023

हैदराबाद। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब हफ्तेभर से ज्यादा का समय हो चुका है। इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस्राइल पर गाजा के गरीब लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया।

ओवैसी ने कहा कि 21 लाख आबादी वाले गाजा में 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इस्राइल चाहता है कि बचे लोगों को भी बेघर कर दिया जाए। पूरी दुनिया खामोश है। दुनिया में सन्नाटा है। अरे जिसने मारा उन्हें देखो। गाजा के बेचारे लोगों ने क्या किया था। उन्हें क्यों मारा जा रहा है।


उन्होंने मीडिया पर एकतरफा रिपोर्टिंग करने का भी आरोप लगाया। कहा कि मीडिया एकतरफा दिखा रही है कि हमला किया है। ओवैसी ने कहा, ‘70 साल से इस्राइल कब्जाकर्ता रहा है। यह सब किसी को नहीं दिखता।’ उन्होंने पूछा कि इस्राइल का अत्याचार आपको नहीं दिखता क्या?

बता दें, हमास के आतंकी हमले में जहां अब तक इस्राइल के 1300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है, वहीं इसके पलटवार में गाजा पट्टी पर 2000 के करीब लोग मारे गए हैं। इन हालात के बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हैं। भारत के साथ-साथ ब्रिटेन और कुछ और पश्चिमी देशों ने विमानों के जरिए अपने लोगों को निकाला है।

Share:

  • भारत को हरा नहीं पाया तो अब आरोप लगा रहा पाकिस्तान, ICC को कठघरे में कर दिया खड़ा

    Sun Oct 15 , 2023
    नई दिल्ली: वो कहावत आपने सुनी है ना- नाच ना जाने आंगन टेढ़ा. भारत से मिली हार के बाद उसकी बौखलाहट को बयां करने के लिए इतना काफी है. अब आप कहेंगे भला ये कैसे? मैदान पर तो सब बिल्कुल ठीक दिखा. पाकिस्तान मैच हारा जरूर. लेकिन उसके बाद की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved