img-fluid

डीज़ल इंजन वाहनों पर 10% अतिरिक्त टैक्स लगाना चाहिए : नितिन गडकरी

September 12, 2023


नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि डीजल इंजन वाहनों पर (On Diesel Engine Vehicles) 10% अतिरिक्त टैक्स (10% Additional Tax) लगाना चाहिए (Should be Imposed) ।


अतिरिक्त टैक्स लगाए जाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “डीज़ल की गाड़ियां नहीं बढ़नी चाहिए और इसलिए आप अपने स्तर पर यह निर्णय लें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सरकार, वित्त मंत्री को यह सिफारिश करूंगा कि डीज़ल अधिक प्रदूषण कर रहा है इसिलए इसको हतोत्साहित करने के लिए इस पर अतिरिक्त 10% टैक्स लगाना चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, “यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव सक्रिय विचाराधीन नहीं है। 2070 तक कार्बन नेट ज़ीरो हासिल करने और डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ ऑटोमोबाइल बिक्री में तेजी से वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप, सक्रिय रूप से स्वच्छ और हरित वैकल्पिक ईंधन को अपनाना जरूरी है। ये ईंधन आयात के विकल्प, लागत प्रभावी, स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त होने चाहिए।”

Share:

  • रेड गोल्ड से लेकर पेको दार्जिलिंग की चाय तक, G20 के मेहमानों को सरकार ने दिए ये खूबसूरत तोहफे, देखें लिस्ट

    Tue Sep 12 , 2023
    नई दिल्ली। भारत ने G20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन कराकर दुनिया के सामने अमिट छाप छोड़ी है। सरकार ने विदेशी मेहमानों के ठहरने, खाने व मीटिंग्स का खासा प्रबंध कर रखा था, जिसकी तारीफ विपक्ष के नेताओं ने भी की है। जी20 समिट के खत्म होने के बाद सभी विदेशी मेहमान अपने-अपने देश वापस लौट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved