img-fluid

1 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 01, 2025

1. अमेरिका में फिर प्लेन हादसा, घरों पर गिरा विमान का मलबा, 6 लोग थे सवार

अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक बार फिर विमान दुर्घटना (Plane crash) हुई है. एक छोटा प्लेन क्रैश (plane crash) हो गया जिसके बाद कई घरों (houses) में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) का कहना है कि यह हादसा रूसवेल्ट मॉल के पास शुक्रवार शाम को हुई. जो विमान क्रैश हुआ है, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए परिवहन मंत्री शॉन डफी ने कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर इस घटना की जांच करेंगे.

2. शंभू बॉर्डर पर आंदोलन के बीच एक और किसान की मौत, कमेटी ने की मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग डल्लेवाल को बुखार

हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर कई महीनों से किसानों (Farmers) का आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के बीच एक और किसान की मौत हो गई है। अमृतसर के गांव कक्कड़ के किसान प्रगट सिंह प्रगट सिंह अचानक गिर गए। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने से किसान की मौत हुई है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है और वह दो एकड़ भूमि के मालिक थे। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मृतक किसान के परिवार को 500000 रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। अब तक खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है।

3. Budget 2025: निर्मला के ऐलान से मालामाल हुआ मिडिल क्लास, अब 24 लाख की कमाई के बाद ही 30% टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आगामी बजट (Budget) आज यानी 1 फरवरी, 2025 को पेश करने वाली हैं. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया (Corporate World) को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है. इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स (Inflation and Taxes) के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.


4. PM मोदी बोले- इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स को बढ़ाने वाला है आज का बजट

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. आज संसद में पेश हुआ बजट यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों के लिए रास्ते खोले हैं. विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक ही आगे बढ़ाएगा. ये बजट सेविंग्स को बढ़ाएगा. इस बजट से देश में ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ेगी जिससे विकसित भारत के मिशन को और ड्राइव फोर्स मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन के बजट लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा, लेकिन यह बजट इसके ठीक उलट है. यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास में कैसे भागीदार बनेंगी?

5. ‘यह केवल गोली के घावों पर पट्टी लगाने जैसा…’, राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट पर कसा तंज

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Leader of Opposition in Lok Sabha) ने 2025-26 के केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बजट को ‘गोली के घावों के लिए बैंडेज’ जैसा बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट विचारों के मामले खोखली है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Pakistan’s Balochistan) में भीषण हमला हुआ है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कलात के मंगोचर इलाके में पाकिस्तानी सेना के शिविर पर जबरदस्त अटैक कर दिया. बलूच विद्रोही के इस हमले में 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ भी सकती है. जानकारी के मुताबिक, बलूच विद्रोहियों ने मंगोचर की सैन्य चौकी को पूरी तरह से घेरकर अपने कब्जे में ले लिया है. कलात में कई राजमार्ग वर्तमान में बीएलए के कंट्रोल में हैं. स्थिति वहां बेहद तनावपूर्ण हो गई है. बलूच विद्रोहियों ने मंगोचर में बड़े पैमाने पर हमला किया है. हमले के बाद मंगोचर के पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.


7. रोएगा आंख दिखाने वाला पाकिस्तान, जब देख लेगा भारत का गोला-बारूद और मिसाइल वाला रक्षा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट संसद में पेश कर दिया है. इस बजट में भारत के रक्षा मंत्रालय को 6,81,209 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस बजट में से केंद्र सरकार ने 1,61,528 करोड़ रुपये केवल हथियारों की खरीद के लिए दिए हैं. इस बजट से सेना फाइटर जेट, टैंक, गोला-बारूद, मिसाइलों से लेकर अन्य हथियार खरीदेगी. भारत सरकार ने एयरफोर्स के लिए 53,700 करोड़ रुपये, नेवी के लिए 38,149 करोड़ और आर्मी के लिए 2,07,520 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके अलावा पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये दिए गए हैं. आर्मी के जवानों की सैलरी और अन्य भत्तों के लिए 1,13,756 रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार  ने इस बार अग्निवीरों का बजट भी बढ़ाया है.

8. सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur district) में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Security forces and Naxalites) के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 माओवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को गंगालूर में माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को माओवादी विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।


9. AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक भाजपा में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ने वाले सभी 8 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. सभी 8 विधायकों ने कल ही पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने पार्टी जॉइन की. भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है.

10. Budget 2025: कम हो जाएंगे गहनों के दाम! बजट में कस्टम ड्यूटी पर हुआ ये ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए बजट 2025 में ज्वेलरी इंडस्ट्री (Jewellery Industry) को बड़ी राहत दी गई है। आइटम कोड-7113, जो कि आभूषण और उसके पार्ट से संबंधित है, पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 25% से घटाकर 20% कर दिया गया है। इसके साथ ही, प्लैटिनम फाइंडिंग्स (Platinum Findings) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 25% से घटाकर 5% कर दिया गया है। यह बदलाव 2 फरवरी 2025 से लागू होगा। भारत दुनिया के सबसे बड़े ज्वेलरी कंज्यूमर देशों में से एक है। ऐसे में इस कस्टम ड्यूटी में कटौती से घरेलू बाजार में मांग को और बढ़ावा मिलेगा। कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने बताया कि ज्वेलरी पर ड्यूटी को 25% से 20% करना एक बेहतरीन कदम है। भारत में गहनों की मांग पहले से ही काफी अधिक है और इससे खासतौर पर लक्जरी ज्वेलरी मार्केट को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह, प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर फीस में भारी कटौती करना एक अच्छा कदम है, जो पूरे जैम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Share:

  • Security forces got big success, 8 Naxalites killed

    Sat Feb 1 , 2025
    Bijapur: A case of encounter between security forces and Naxalites has once again come to light in Bijapur district of Chhattisgarh on Saturday. Here the security forces killed 8 Maoists in the encounter. Police officials gave information about the incident. Officials said that the encounter between security forces and Maoists is still going on in […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved