img-fluid

1 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 01, 2025

1. PM मोदी 5 देशों की यात्रा पर, 180 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री करेगा त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आठ दिनों में 5 देशों की यात्रा (Trip 5 Countries) करेंगे। इसमें 3 और 4 जुलाई के लिए वो त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। खुद पीएम मोदी की इस देश में यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी। पीएम मोदी का इस कैरेबियाई देश का दौरा इसलिए भी कई मायनों में अहम है, क्योंकि 180 साल पहले भारतीयों ने समुद्री रास्ते से पहली बार इस धरती पर कदम रखा था। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह है। विदेश मंत्रालय में सचिव नीना मल्होत्रा ने सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला पर्साड-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। वे देश की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के साथ संवाद का भी आयोजन होगा। इस देश की कुल जनसंख्या का लगभग 45% हिस्सा भारतीयों का है।

2. अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा के लिए बालटाल रूट पर तैनात की गई CRPF की माउंटेन रेस्क्यू टीम

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपनी माउंटेन रेस्क्यू टीमों (MRT) के लगभग 30 प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया है, ताकि दुर्गम पहाड़ी रास्तों (rugged mountain paths) से गुजरने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. माउंटेन रेस्क्यू टीमों में पर्वतीय बचाव में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हैं, जो बालटाल मार्ग के साथ कार्यरत रहेंगे. यह मार्ग अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाने वाले दो प्रमुख रास्तों में से एक है. इन टीमों का संचालन सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर के अंतर्गत होगा और जम्मू-कश्मीर की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के साथ समन्वय में किया जाएगा. डीआईजी और संयुक्त नोडल अधिकारी सुधीर कुमार ने इस तैनाती की पुष्टि करते हुए ‘आजतक’ से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता प्रणाली को बेहतर बनाने में एमआरटी की भूमिका अहम होगी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) अपने ही एक मंत्री की जांच कराने जा रही है। जांच की वजह, उनके आदिवासी मंत्री (Tribal Minister.) के ऊपर घोटाले का आरोप लगना है। इस घोटाले की रकम 1000 करोड़ रुपये है, इस कारण ये मुद्दा चारो तरफ सु्र्खियों में बना हुआ है। इस मामले में प्रमुख अभियंता संजय अंधवान ने जांच के आदेश पीएम से की गई शिकायत और केंद्र की ओर से मांगी गई रिपोर्ट के बाद दे दिए हैं। मोहन सरकार की जिन मंत्री के ऊपर घोटालेबाजी का आरोप लगा है, उनका नाम संपतिया उईके (Sampatiya Uikey) है। वह आदिवासी मंत्री हैं। इनकी यह शिकायत पूर्व विधायक किशोर समरीते (Former MLA Kishore Samarite) ने की है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उईके ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना में करीब एक हजार करोड़ रुपये की घूस ली है।


4. Manipur: महिला समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, UKNLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले (Churachandpur district) में अज्ञात बंदूकधारियों ने 72 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घात लगाकर यह हमला मोंगजांग गांव (Mongjang Village) के पास दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ जब पीड़ित एक कार में यात्रा कर रहे थे। मोंगजांग चुराचांदपुर शहर से लगभग पांच किमी दूर है। चुराचांदपुर जिला मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चारों लोगों को नजदीक से गोली मारी गई। यूनाइटेड कूकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (UKNLA) ने एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान थेनखोथांग हाओकिप उर्फ ​​थापी, सेखोगिन, लेंगोउहाओ और फाल्हिंग के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके से 12 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।

5. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के बेटे प्रियांक का ऐलान, बोले-केंद्र की सत्ता में आए तो आरएसएस को करेंगे बैन

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे (son) और कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) में मंत्री प्रियांक खड़गे (priyank kharge) ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस फिर से केंद्र की सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को देशभर में बैन किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार RSS की आलोचना करते रहे हैं और संगठन पर देश को बांटने के आरोप लगा चुके हैं. लेकिन प्रियांक खड़गे ने RSS पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध की बात कहकर एक नई बहस शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत कौन फैला रहा है, कौन सांप्रदायिक हिंसा के लिए जिम्मेदार है, कौन है जो संविधान बदलने की बात कर रहा है? प्रियांक खड़गे ने कहा कि RSS अपनी राजनीतिक शाखा बीजेपी से जरूरी सवाल क्यों नहीं पूछती कि देश में बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है, पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ? यह न पूछकर संघ के लोग समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत RSS को देश में बैन किया जाएगा.

6. ट्रंप के इस फैसले से 2030 तक भूख से होंगी 1.4 करोड़ मौतें? चौंकाने वाली रिपोर्ट

अमेरिका (America0 के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा विदेशी मानवीय सहायता (Foreign Humanitarian Aid) में की गई भारी कटौती से साल 2030 तक दुनिया भर में भूख और महामारी (Hunger and Epidemic) से 1.4 करोड़ अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं. यह खुलासा मेडिकल जर्नल द लैन्सेट (The Lancet) में प्रकाशित एक ताजा रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन अतिरिक्त मौतों में से तीसरा हिस्सा बच्चों का हो सकता है, जो गरीब और मध्यम आय वाले देशों में ज्यादा प्रभावित होंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मार्च में जानकारी दी थी कि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका की विकास सहायता एजेंसी USAID की 80% से ज्यादा योजनाएं रद्द कर दी हैं.


7. सुप्रीम कोर्ट में SC-ST कैटेगरी के लिए कर्मचारियों की सीधी भर्ती और प्रमोशन को लेकर बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) और अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) कैटेगरी के लिए कर्मचारियों (Employees) की सीधी भर्ती (Direct Recruitment) और प्रमोशन (Promotion) में रिजर्वेशन (Reservation) की औपचारिक नीति (Formal Policy) लागू की है। 24 जून को सुप्रीम कोर्ट के सभी कर्मचारियों को जारी एक सर्कुलर में इस फैसले की जानकारी दी गई। इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद में सुप्रीम कोर्ट में स्टाफ की सीधी भर्तियों और प्रमोशन में एससी कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत और एसटी कैटेगरी के लिए 7.5 प्रतिशत पद रिजर्व होंगे। यह व्यवस्था 23 जून 2025 से प्रभावी हो गई है। यहां पर एक बात यह भी साफ कर दें कि यह रिजर्वेशन जजों के लिए नहीं हैं बल्कि यह नीति रजिस्ट्रार, वरिष्ठ निजी सहायक, सहायक लाइब्रेरियन, जूनियर कोर्ट असिस्टेंट और चैंबर अटेंडेंट जैसे कई पदों पर लागू होगी।

8. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमले की कोशिश, काफिले पर फेंकी गई बोतल

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) जब गोलाघाट (Golaghat) दौरे पर थे, तभी उनके काफिले (Convoy) पर एक बोतल (Bottle) फेंकी गई. ये घटना राजीव भवन के पास 30 जून को हुई, जहां कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता एक प्रोटेस्ट कर रहे थे. उनका विरोध गोमुखी डेयरी प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर था, जिसमें 90 गिर नस्ल की गायों की बिक्री को लेकर सवाल उठे हैं. जो बोतल फेंकी गई वो स्प्राइट की बताई जा रही है. किसी को चोट नहीं लगी और न ही कोई गाड़ी नुकसान पहुंचा. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक व्यक्ति पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का बेटा भी बताया जा रहा है. इन पर सार्वजनिक शांति भंग करने और ड्यूटी में बाधा डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज हुआ है.


9. MP भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल, जानिए उनका सियासी सफर

मध्य प्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP) के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल (Betul MLA Hemant Khandelwal) मध्यप्रदेश भाजपा के निर्विरोध नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। हालांकि ऐलान बाकी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को इशारा किया और सीएम खंडेलवाल को मंच पर ले गए। सीएम डॉ. मोहन उनके प्रस्तावक बने। खंडेलवाल पहली पंक्ति में मंत्री वीरेंद्र खटीक और गोपाल भार्गव के बीच में बैठे थे। सीएम मोहन यादव इशारा मिलते ही उनको पीठ पर हाथ रखकर मंच की ओर बढ़े। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर और पर्यवेक्षक सरोज पांडे के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल कराया।

10. ‘RCB ने स्टेडियम में मचाया उपद्रव, पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं’, बेंगलुरु भगदड़ पर बोला ट्रिब्यूनल

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Central Administrative Tribunal) ने भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के वरिष्ठ अधिकारी विकास कुमार के खिलाफ कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के निलंबन (Suspension) आदेश को रद्द कर दिया है, जिन पर पिछले महीने यहां हुई भीषण भगदड़ के मद्देनजर कार्रवाई की गई थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) के सामने चार जून को मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी। मामले में योजना और भीड़ प्रबंधन को लेकर तीखी आलोचना हुई थी। कैट ने स्टेडियम में भगदड़ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को ही जिम्मेदार माना है। कैट ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरसीबी क्रिकेट टीम 4 जून को बेंगलुरु में एकत्रित हुई भारी भीड़ के लिए जिम्मेदार है। जिसके कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। कैट ने स्टेडियम में तैनात पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए कहा कि वह कोई जादूगर या भगवान नहीं हैं।

Share:

  • डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभकारी है किचन में रखी ये एक चीज, कंट्रोल में ब्लड शुगर

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्ली. डायबिटीज (diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो हर साल लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. डायबिटीज होने के कई कारण हैं. डायबिटीज होने पर जरूरी होता है कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल (blood sugar level) को नियंत्रित किया जाए. दुनियाभर में अधिकतर लोग टाइप 2 डायबिटीज का शिकार होते हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved