img-fluid

10 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 10, 2025

1. इंदौर: भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव, गाड़ी और दुकानों को लगाई आग

इंदौर (Indore) के नजदीक महू  (Mhow) (एमपी) में रविवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (champions trophy) में भारत की जीत के जश्न के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए. यह घटना जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास हुई, जहां जुलूस निकाल रहे लोगों और एक अन्य पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते झड़प पथराव में तब्दील हो गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए निकाला गया जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा, तब दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने जश्न मना रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. हालात बेकाबू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, दो गाड़ियों और दो दुकानों में आग लगा दी गई.

2. यूपी कैबिनेट और नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन! महाकुम्भ समापन के बाद PM मोदी से पहली बार मिले CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)ने महाकुम्भ (Maha Kumbh)के बाद पहली बार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)से मुलाकात(appointment) की। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच मुलाकात में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य मामलों पर मंथन हुआ। माना जा रहा है कि महाकुम्भ के आयोजन और उपचुनाव के नतीजों पर भी दोनों में बातचीत हुई। इससे पहले शनिवार को योगी ने भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। भाजपा अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलावों पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही स्तरों पर बदलाव होली के बाद मुमकिन है। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार प्रस्तावित हैं। फिलहाल, मंत्रिमंडल में 54 मंत्री हैं। उत्तर इस लिहाज से 6 मंत्रियों को परिषद में और जगह दी जा सकती है।

3. ललित मोदी ना घर के, ना घाट के, वानुआतु के पीएम ने बढ़ा दिया संकट, जानें क्या है मामला…

आईपीएल (IPL) के पूर्व अध्यक्ष (former chairman)  ललित मोदी (Lalit Modi) ने भारत (India) का पासपोर्ट सरेंडर (Passport surrender) कर एक छोटे से देश वानुआतु (Vanuatu) की नागरिकता ले ली थी. लेकिन अब वानुआतु के प्रधानमंत्री (PM) ने ललित मोदी को झटका दे दिया है. वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग से ललित मोदी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से रद्द करने को कहा है. पीएम ने कहा कि मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललि मोदी का वानुआतु पासपोर्ट तुरंत रद्द कर दे.


4. किम जोंग को डराने में लगे थे ट्रंप, उत्तर कोरिया ने दाग दीं बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया (North Korea) ने दक्षिण कोरिया के तटीय इलाके में एक साथ कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. किम जोंग उन ने यह एक्शन ऐसे वक्त में लिया है, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से उत्तर कोरिया की सीमा पर सैन्य अभ्यास करने जा रहा था. दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह युद्ध को उकसाने के लिए किया गया है. उत्तर कोरिया ने 3 दिन पहले ही अमेरिका को धमकी दी थी. उत्तर कोरिया का कहना था कि उनकी सीमा पर अगर सैन्य अभ्यास किया जाता है, तो वो चुप्प नहीं बैठ सकते हैं. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक कोरिया की सीमा पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया 11 दिन का सैन्य अभ्यास कर रहा है. किम जोंग उन को यह डर सता रहा है कि सीमा के जरिए अमेरिका कहीं उसके क्षेत्र में न आक्रमण कर दे. किम जोंग उन की बहन ने 3 दिन पहले अमेरिका को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि आप अपना अभ्यास कहीं और जाकर करें, वरना हम आपको छोड़ेंगे नहीं.

मुंबई से न्यूयॉर्क (Mumbai to New York) जा रही एअर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान को हवा में ही मुंबई की तरफ मोड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट मुंबई लौटी। 320 से अधिक लोगों को लेकर जा रहा यह विमान सुरक्षित रूप से मुंबई उतरा और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसकी अनिवार्य जांच की जा रही है।

एक समय था, जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने के लिए आंदोलन किया गया था. मोदी सरकार के कार्यकाल में वह पूरा भी हुआ. बीते रोज (9 मार्च, 2025) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि मिथिला में मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा. अमित शाह के बाद अब बिहार के हाजीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी मिथिला में मां सीता के मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान ने कहा, “यह मांग हमारी लंबे समय से रही है. मैंने खुद बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के माध्यम से इस मुद्दे को धरातल पर ले जाने का प्रयास किया. मैं मानता हूं कि केंद्र सरकार के पास वो इच्छाशक्ति है, मेरा विश्वास है कि मौजूदा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही यह संभव है कि मिथिला में माता सीता का भव्य मंदिर बने, जैसा अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बना है.”


7. ट्रंप ने चलाया एक और हथौड़ा, USAID से नहीं मिलेगा एक भी रुपया, पाक‍िस्‍तान-बांग्‍लादेश जैसे देशों पर आफत

डोनाल्‍ड ट्रंप (donald trump) ने एक और हथौड़ा चला द‍िया है. उनकी सरकार ने साफ कर द‍िया है क‍ि अब यूनाइटेड स्‍टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के नाम पर एक भी रुपया नहीं द‍िया जाएगा. अमेर‍िका के विदेश मंत्री मार्को रुब‍ियो ने इसे लेकर एक्‍स पर एक ट्वीट क‍िया है. उन्‍होंने लिखा, 6 हफ्तों की समीक्षा के बाद हम आधिकारिक तौर पर USAID के 83% कार्यक्रमों को रद्द कर रहे हैं. इससे पाक‍िस्‍तान, बांग्‍लादेश जैसे देशों की आफत होने वाली है, क्‍योंक‍ि इन देशों को USAID के तहत हर साल करोड़ों डॉलर मिल रहे थे. मार्को रुबियो ने कहा, अब तक दुन‍ियाभर में 5200 कांट्रैक्‍ट क‍िए गए थे, जिसमें अरबों डॉलर खर्च किए गए. यह पैसा अमेरिका के मुख्य राष्ट्रीय हितों के ल‍िए जरूरी नहीं थ. कुछ मामलों में तो हम उन्‍हें पैसे दे रहे थे, जो हमारा नुकसान कर रहे थे. इसल‍िए हमने 83% कांट्रैक्‍ट रद्द करने का फैसला ल‍िया है.

इंदौर के महू (Mhow) शहर में क्रिकेट में भारत की जीत (india’s victory) के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला हिंसा, आगजनी और पथराव में तब्दील हो गया। कुछ लोग भारत की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जीत के बाद विजयी जुलूस निकाल रहे थे। जैसे ही जुलूस महू के जामा मस्जिद रोड पर पहुंचा, आतिशबाजी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ता चला गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस पूरे मामले पर अब महू शहर काजी मोहम्मद जाबिर का बयान सामने आया है। शहर के काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा कि हिन्दू पक्ष ने शुरुआत की थी। ये गलत बात है कि वह सिर्फ भारत माता के नारे लगा रहे थे, इसके अलावा और भी नारे लग रहे थे।


9. पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा मारने वाली ED की टीम पर हमला, समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई शहर में ईडी की टीम पर हमला (attack on ED team) हुआ है. यह हमला तब हुआ जब अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर से निकल रहे थे. रेड के दौरान उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए थे. जब टीम रेड के बाद बाहर निकलने लगी तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया. ईडी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी एफआईआर भी दर्ज करवा सकती है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमले हुए हैं. हालांकि, इस हमले में खबर लिखे जाने तक संभावित घायलों की जानकारी सामने नहीं आई है.

10. ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं, इस स्टार को बनाया कप्तान, भारत के 5 प्लेयर शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 12 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी (captaincy of Rohit Sharma) में भारतीय टीम ने एक बार फिर खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में कप्तान रोहित ने ही बेस्ट पारी खेली और टीम की जीत के स्टार साबित हुए. जहां पूरा देश रोहित और टीम इंडिया (Team India) को जीत की बधाई दे रहा है, वहीं आईसीसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. टूर्नामेंट खत्म होने के एक दिन बाद ही आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट की बेस्ट टीम बनाई गई लेकिन इसमें चैंपियन कप्तान रोहित को जगह ही नहीं मिली है. दुबई में रविवार 9 मार्च को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 252 रन का लक्ष्य हासिल कर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. रोहित को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर एक दिन बाद ही आईसीसी ने जब टूर्नामेंट की टीम चुनी तो उसमें रोहित को कप्तान बनाना तो दूर, 12 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी.

Share:

  • ED team raiding former Chief Minister's house attacked, supporters threw bricks and stones

    Mon Mar 10 , 2025
    Bhilai: ED team has been attacked in Bhilai city of Chhattisgarh. This attack took place when the officer was leaving the house of former Chief Minister Bhupesh Baghel. During the raid, his supporters were seen protesting. When the team started coming out after the raid, people attacked them. ED sources said that the investigating agency […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved