img-fluid

12 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 12, 2025

1. सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ; समारोह में जगदीप धनखड़ भी नजर आए, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति (Vice President) पद की शपथ ली। राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अचानक इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था। इससे पहले उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। देवव्रत अब दोनों राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

2. अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन

अमेरिका (America) के डलास शहर (City of Dallas) में एक भारतीय मूल के व्यक्ति (Indian-origin man) की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार ये घटना 10 सितंबर को टेक्सास के डलास स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई, जहां भारतीय मूल के 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की पत्नी (wife) और पुत्र (son) की मौजूदगी में कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. ये हमला टेक्सास के टेनिसन गोल्फ कोर्स के पास, इंटरस्टेट 30 के नजदीक डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुआ. डलास पुलिस ने हत्या के मामले में योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को संदिग्ध बताया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है. जेल रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर गैर-बॉन्ड गिरफ्तारी का आदेश है और उस पर इमिग्रेशन डिटेनर भी लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक चंद्रमौली नागमल्लैया उस समय मोटल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ थे, जब उन्होंने योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज और उसकी महिला सहयोगी से कहा कि वे खराब वॉशिंग मशीन का उपयोग न करें. पुलिस ने बताया कि योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई, क्योंकि नागमल्लैया ने अपनी बात महिला सहयोगी के माध्यम से कही थी.

3. अमेरिकी सहायता में कटौती से भारत में गहरा सकता है स्‍वास्‍थ्‍य संकट, हो सकती है 22 लाख अतिरिक्त मौतें : रिपोर्ट

एक हालिया अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि अमेरिकी विदेशी सहायता (US foreign aid) में कटौती से भारत जैसे उच्च तपेदिक (टीबी) बोझ वाले देशों में अगले पांच वर्षों में 22 लाख अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं। अमेरिका ने 2024 में टीबी कार्यक्रमों (TB programs) के लिए विदेशी फंडिंग का 55 प्रतिशत से अधिक योगदान दिया था। अमेरिका स्थित अवेनिर हेल्थ और संयुक्त राष्ट्र की इकाई ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ के शोधकर्ताओं ने ये जानकारी दी। मार्च में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के सभी कार्यक्रमों में 83 प्रतिशत की भारी कटौती की घोषणा की थी। USAID मानवीय और विकास सहायता के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फंडिंग एजेंसी है। शोधकर्ताओं की एक टीम ने 26 उच्च टीबी बोझ वाले देशों पर USAID की कटौती के प्रभाव का आकलन किया, जिनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ्रीका के कई देश शामिल हैं, जो टीबी कार्यक्रमों के लिए इस फंडिंग पर निर्भर हैं।


4. भारत की ओर आ रहे नेपाल की जेलों से फरार कैदी, SSB ने 35 को पकड़ा; बढ़ रही है संख्या

सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) ने नेपाल की जेलों से फरार हुए 35 कैदियों को भारत-नेपाल सीमा(India-Nepal border) पर पकड़ने में सफलता हासिल(achieve success) की है। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 22 कैदियों को उत्तर प्रदेश में, 10 को बिहार में, और तीन को पश्चिम बंगाल में हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हुई जेलब्रेक घटनाओं के बाद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल से भागे हुए कैदियों के पकड़े जाने की संख्या अभी भी बढ़ रही है। फिलहाल सीमा पर निगरानी और सतर्कता तेज कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मणिपुर (Manipur) के संभावित दौरे से कुछ दिन पहले राज्य के उखरुल जिले (Ukhrul district) के फुंग्यार निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कम से कम 43 सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। नगा बहुल जिले में पार्टी के फुंग्यार मंडल से इस्तीफा देने वालों में मंडल अध्यक्ष, महिला, युवा और किसान मोर्चा के प्रमुख एवं निर्वाचन क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष शामिल हैं। भाजपा सदस्यों ने एक बयान में कहा कि वे ‘‘पार्टी के भीतर वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं’’ और ‘‘परामर्श, समावेशिता और जमीनी स्तर के नेतृत्व के प्रति सम्मान की कमी’’ को इस कदम के पीछे प्रमुख कारण बताया। इसमें कहा गया, ‘‘पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति हमारी निष्ठा सदैव अटूट रही है। हम अपने समुदाय और मणिपुर के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हैं।’’

6. मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग रामलला की आरती उतारी किए दर्शन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम (Dr. Naveen Chandra Ram Ghulam) अयोध्या पहुंचे। जहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में किया गया।प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या एयरपोर्ट से रामलला के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथी उनके साथ मौजूद रहे।


7. दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, परिसर खाली कराया

दिल्ली (Delhi) के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) को बम (bomb threat) से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच रहा है। फिलहाल पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है। पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से वकीलों और न्यायाधीशों दोनों में ही दहशत फैल गई। न्यायाधीश अचानक उठकर खड़े हो गए। यह अफरा-तफरी एक ईमेल के बाद हुई, जिसके जरिए न्यायालय प्रशासन को उच्च न्यायालय पर हमले की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक, यह ईमेल महापंजीयक को सुबह लगभग 8.39 बजे मिला और कुछ न्यायाधीशों को इसकी सूचना दी गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagvat) ने शुक्रवार को कहा कि जब तक मनुष्य (Human Beings) और देश (Nations) अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे, तब तक उन्हें समस्याओं (Problems) का सामना करना पड़ता रहेगा। नागपुर (Nagpur) में ब्रह्माकुमारीज विश्व शांति सरोवर के सातवें स्थापना दिवस पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि महिलाओं (Women) की ओर से संचालित आध्यात्मिक आंदोलन ब्रह्माकुमारीज की तरह आरएसएस भी आंतरिक चेतना को जागृत करने का काम करता है। उन्होंने कहा, ‘जब तक मनुष्य और देश अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे, तब तक उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता रहेगा। अगर हम करुणा दिखाएं और भय पर विजय पाएं तो हमारा कोई शत्रु नहीं होगा। भागवत ने कहा कि भारत महान है और भारतीयों को भी महान बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत बड़ा है और वह और बड़ा होना चाहता है।


9. MP: खंडवा में 3.0 तीव्रता का भूकंप, 21 किलोमीटर दूर टाकली गांव रहा केंद्र

खंडवा (Khandva) में शुक्रवार को 3.0 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया है, जिसका हाईपोसेंटर 5 किलोमीटर गहरा था। भूकंप का केंद्र शहर से 21 किलोमीटर दूर कोहदड़ के पास टाकली गांव (Takli Village) रहा। हालांकि, टाकली या जिले में कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं।

10. 28 करोड़ कैश, 70 किलो से ज्यादा चांदी…सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान

राजस्थान के चितौड़गढ़ (Chittaurgarh of Rajasthan) जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwalia Seth Temple) में हर बार की तरह इस बार भी भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. इस बार दान पेटी से नौ राउंड में काउंटिंग की गई, जिसमें कुल 28 करोड़ 62 लाख 12 हजार 206 रुपए की राशि निकली. पहले राउंड की काउंटिंग में ठाकुरजी के भंडार से 08 करोड़ 90 लाख रुपए निकले. वहीं दूसरे राउंड की काउंटिंग में 04 करोड़ 60 लाख, तीसरे राउंड में 03 करोड़ 86 लाख 50 हजार, चौथे राउंड में 02 करोड़ 50 लाख और पांचवें राउंड में 02 करोड़ 10 लाख रुपए निकले. इसके बाद जलझुलनी एकादशी मेले को देखते हुए तीन दिनों के लिए काउंटिंग बंद कर दी गई. फिर छठे राउंड की काउंटिंग में 84 लाख, सातवें राउंड में 42 लाख, आठवें राउंड में 17 लाख 50 हजार, नौवें और अंतिम राउंड की काउंटिंग में 22 लाख 12 हजार 206 रुपए के साथ ही मानी ऑर्डर से 4 लाख रुपए मिले. सभी चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से इस महीने कुल 28 करोड़ से अधिक राशि प्राप्त हुई.

Share:

  • PM Modi launches Gyan Bharatam portal, ancient manuscripts will get digital life

    Fri Sep 12 , 2025
    New Delhi: Prime Minister Narendra Modi launched the Gyan Bharatam portal at the International Conference on Manuscript Heritage organized at Vigyan Bhavan in the national capital New Delhi. Gyan Bharatam is a digital platform, which aims to preserve, digitize and disseminate the traditional knowledge of ancient manuscripts of India. The theme of this conference is […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved