
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers) विजय शाह (vijay shah) ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर विवादित बयान दिया. कांग्रेस (Congress) की तरफ से इस्तीफें की मांग किए जाने के बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी. बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए कुछ नेताओं को उनके घर भेजा. भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर बीजेपी के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे. वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया. मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री विजय शाह के बयान से बीजेपी आलाकमान बेहद नाराज़ है और विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने माफ़ी भी मांगी है. वहीं, मंगलवार शाम को विजय शाह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर सफाई भी दी थी.
2. भारत की दो टूक- पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय बातचीत
भारत-पाकिस्तान (India–Pakistan) के बीच हुए सीजफायर (Ceasefire) के बाद भारत (India) ने दो टूक लहजे में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) को कहा है कि पहले उसे पाक अधिकृत कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir.- PoK) खाली करना होगा, तभी द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो सकेगी और सभी मामले हल हो सकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि लंबे समय से हमारा रुख यही है कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना चाहिए; यह रुख नहीं बदला है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष हमें मंजूर नहीं है। कोई भी तीसरा देश मध्यस्थ बनने की बात ना करे। जायसवाल ने दो टूक लहजे में कहा, “कश्मीर पर इस्लामाबाद के साथ एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को भारत को वापस करना है।” जायसवाल ने यह भी बताया कि पाक एयरबेस तबाह होने के बाद ही उसके सुर बदले हैं। उन्होंने कहा कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद ही सीजफायर करने पर सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि उसी दिन दोपहर 12.37 बजे पाकिस्तान की तरफ से अनुरोध किया गया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि तकनीकि कारणों से उस वक्त हॉटलाइल पर दोनों डीजीएमओ के बीच संपर्क नहीं हो पाया था, इसलिए 15.35 बजे दोनों के बीच फिर कॉल हो पाई।
पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के बीएसएफ जवान (BSF jawan) पूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) को वापस लौटा दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) ने अटारी वाघा सीमा के रास्ते बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा है. वे पिछले करीब बीस दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे. कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार सुबह 10:30 बजे वतन वापस लौटे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूर्णम कुमार, गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे. भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, जिससे तनाव बढ़ गया. ऐसे में पूर्णम के परिवार की चिंता और भी बढ़ गई.
4. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राष्ट्रपति से मिले तीनों सेना प्रमुख, PM मोदी ने की CCS की बैठक
भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जानकारी दी। जहां मुख्य रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह, और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर उन्हें ऑपरेशन की प्रगति और उपलब्धियों से अवगत कराया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट समिति सुरक्षा की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। बैठक में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी हुई।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) द्वारा भारतीय सेना (Indian Army) की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर गंभीर और संवेदनशील है और ऐसे मामलों पर पार्टी का रुख पूरी तरह स्पष्ट है। वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत ही संवेदनशील है। अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस पर तत्काल उचित बातचीत होती है। भाजपा नेतृत्व ने तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भी किसी को भी इस देश की बेटी के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। सोफिया कुरैशी के पराक्रम को पूरा देश सलाम करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना और हमारे नागरिकों ने जो कार्य किए हैं, वे गौरवपूर्ण हैं।
6. गाजा में इस्राइल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 22 बच्चों समेत 60 लोगों की मौत
इस्राइल ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार रात और बुधवार सुबह इस्राइल ने उत्तरी गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इस दौरान कम से कम 22 बच्चे मारे गए। जबलिया में इंडोनेशियाई अस्पताल ने बताया कि हमलों में कुल मिलाकर 60 लोगों की मौत हुई है। हमला अमेरिका की मध्यस्थता में हमास की ओर से एक इस्राइली-अमेरिकी बंधक को रिहा करने के एक दिन बाद हुआ। बड़ी बात यह भी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त सऊदी अरब का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे इस्राइल गाजा में अपना युद्ध रोक सके। इससे युद्ध विराम की उम्मीदें धूमिल हो गईं। हालांकि, इस्राइली सेना ने हमलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस बीच हमास के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई शुरू करने से पहले मंगलवार देर रात जबलिया के निवासियों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी गई।
7. 6 देशों में एक साथ आया भूकंप, 6.3 की तीव्रता से हिली धरती; जानें कैसे हैं हालात
साल 2025 में अब तक कई देशों में भूकंप ने तबाही मचाई है. खासकर थाईलैंड में बीते दिनों आए भूकंप से बड़ा नुकसान हुआ. भूकंप से एक बार फिर धरती हिली है. इस बार एक-दो में नहीं एकसाथ छह देशों में भूकंप से धरती कांपी है. इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 63 मापी गई. ग्रीस में आए भूकंप के झटके मिस्र से लेकर इजरायल तक महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है. ग्रीस के क्रीट द्वीप के पास आया भूकंप इतना जोरदार था कि लोग सहम गए और घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 2 फेमस जगहों ग्रीक स्थान क्रेते और रोड्स के बीच स्थित कासोस द्वीप के तट पर था. करीब एक हजार की आबादी वाला कासोस द्वीप अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.
8. UP के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार; मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
मोदी सरकार (modi government) ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है. यह भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए गए फैसले में बारे में बताते हुए कहा कि इनमें से एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘भारत में सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें से एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई को मंजूरी दी गई है. यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर ईकाई को मंजूरी मिलने से 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया, “सेमी कंडेक्टर यूनिट में 3706 करोड़ का निवेश होगा. यहां हर महीने 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनेंगे. साल 2027 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र में हर महीने 20,000 वेफर्स की मैन्यूफैक्चरिंग होगी.”
9. नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में मिला बड़ा पद, अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी
भारतीय जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल (lieutenant colonel) की मानद रैंक प्रदान की गई है. साप्ताहिक सार्वजनिक पत्रिका और भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज, द गजट ऑफ इंडिया के अनुसार, यह नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई. भारत सरकार के गजट में कहा गया है, ‘प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा 31 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति जी को यह प्रसन्नता है कि वे पूर्व-सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा, PVSM (परम विशिष्ट सेवा मेडल), पद्म श्री, वीएसएम, ग्राम एवं डाकघर खांद्रा, पानीपत, हरियाणा को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान कर रही हैं. यह 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है.’
10. सिंधु जल संधि पर फिर से विचार करें…भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रोकने का ऐलान किया था. इससे पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. इस फैसले को लेकर पाकिस्तान ने भारत से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है. पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर अपील की है कि भारत का यह कदम पाकिस्तान में गंभीर जलसंकट पैदा कर सकता है. पत्र में भारत से अपील की गई है कि वह इस निर्णय पर पुनर्विचार करे. सूत्रों के मुताबिक नियमानुसार यह पत्र भारत के विदेश मंत्रालय को भी भेज दिया गया है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान की इस अपील को साफ तौर पर नकार दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved