img-fluid

15 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 15, 2025

1. प्रयागराज : कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, 10 की मौत; 19 घायल

उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दस श्रद्धालुओं (devotees) की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो (Bolero) और बस (bus) में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे।

2. फ्रांस-अमेरिका की यात्रा कर लौटे पीएम मोदी, जानें दौरा भारत के लिए क्यों रहा खास?

प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस (France) और अमेरिका (America) की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आए. उनकी फ्लाइट शुक्रवार देर रात पालम हवाई अड्डे पर लैंड हुई. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और अमेरिका में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी. पीएम मोदी ने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की. दोनों नेता गले मिले और गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत किया. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया. उन्होंने भारत और अमेरिका की एकजुटता पर बल दिया. पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध घनिष्ठ होंगे. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वह उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुश हैं और विश्वास जताया कि भारत-अमेरिका समान बंधन, विश्वास और उत्साह के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.

3. किसान आंदोलन : किसानों और केंद्र सरकार की मीटिंग बेनतीजा, 22 फरवरी को अगली बैठक में शामिल होंगे कृषि मंत्री शिवराज चौहान

कमोबेश एक साल से आंदोलन (Protest) कर रहे किसानों (Farmers) ने शुक्रवार को केंद्र के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. चंडीगढ़ (Chandigarh) में यह मीटिंग हुई और 22 फरवरी को अगली बैठक शेड्यूल की गई है. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) के नेतृत्व में एक केंद्रीय टीम और किसान नेताओं के बीच एमएसपी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मीटिंग के बाद कहा, “हम एक और बैठक करेंगे, और कृषि मंत्री शिवराज चौहान और गृह मंत्री मौजूद रहेंगे. यह मीटिंग चंडीगढ़ या दिल्ली हो सकती है.” जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, “मीटिंग दिल्ली में होगी या चंडीगढ़ होगी इसके बारे में एक-दो दिन में जानकारी दे दी जाएगी. उस मीटिंग में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य दो केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल.” केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों के साथ मीटिंग के बाद कहा, “आज सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है. हमने शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की मांगों की सुना है. 22 फरवरी को शिवराज चौहान के नेतृत्व में अगली बैठक होगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगली बैठक में खुद शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.


4. दिल्ली : कौन बनेगा मुख्यमंत्री?, अब पीएम मोदी लेंगे फाइनल फैसला, 15 नाम शार्टलिस्ट

दिल्ली (Delhi) में अब नई सरकार (New government) के गठन का काउंटडाउन शुरू हो गया है, पीएम मोदी ( PM Modi ) के अमेरिका दौरे से लौटने का इंतजार भी खत्म हो गया है. अब जल्द ही मुख्यमंत्री (CM) के नाम पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है. 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. बीजेपी के 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा. बता दें कि रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में हैं. हालांकि ये सिर्फ कयास हैं, पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली में भी कोई सरप्राइज दे सकते हैं.

5. तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से 26/11 मुंबई अटैक के खुलेंगे कई अनसुलझे राज, पाकिस्तान होगा बेनकाब

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के अमेरिका (America) से भारत (India) प्रत्यर्पित होने से जांच एजेंसियों को इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे पाकिस्तान (Pakistan) की भूमिका को उजागर करने में मदद मिलेगी, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 फरवरी को पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के बाद घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने भारत में न्याय का सामना करने के लिए ‘दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक’ तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के एक मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है. वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ माना जाता है, जो 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि भारत राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण की व्यवस्था पर काम कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि राणा के भारत आने से जांच एजेंसियों को 26/11 आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी साजिशकर्ताओं की भूमिका को उजागर करने में मदद मिलेगी और जांच में एन खुलासे हो सकते हैं.

6. महाराष्ट्र में GBS का कहर, संक्रमितों की संख्या हुई 207, अबतक 9 की मौत

महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barre Syndrome in Maharashtra) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है. 14 फरवरी को दो संदिग्ध मरीज और मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल मरीजों में से 180 में जीबीएस की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी मरीज में बीमारी के लक्षण हैं और उनका इलाज करने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है. वहीं, इस बीमारी के चलते अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 4 की मौत GBS के चलते और अन्य की GBS के संदिग्ध मरीज के तौर पर हुई है. 13 फरवरी को 9वी मौत कोल्हापुर शहर में हुई. गुइलेन-बैरे सिंड्रोम यानी GBS एक रेयर ऑटोइम्यून विकार है. इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली ही तंत्रिकाओं पर हमला करती है.


7. खराब परफॉर्मेंस के बाद कांग्रेस नेतृत्व में फेरबदल, भूपेश बघेल और नासिर हुसैन को दी बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली (Delhi)और उससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र (Haryana and Maharashtra)जैसे राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections)में निराशाजनक प्रदर्शन(perform poorly) के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को अलग-अलग प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि इस बदलाव के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिवों की संख्या 12 से बढ़कर 13 हो गई है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा (Ukraine’s Foreign Minister Andriy Tsibiha) ने शुक्रवार (17 फरवरी) को विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) के साथ अपनी बैठक के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने  व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने में साझा रुचि पर जोर दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी के म्यूनिख में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) के मौके पर सिबिहा के साथ बैठक की. एस जयशंकर और सिबिहा ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों पर चर्चा की.


9. प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (विशेष प्रावधान), 1991 से संबंधित याचिकाओं पर 17 फरवरी यानी सोमवार को सुनवाई करेगा. कोर्ट की वेबसाइट पर 17 फरवरी के लिए अपलोड की गई कार्यसूची के अनुसार, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टसि केवी विश्वनाथन की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. यह अधिनियम किसी भी पूजा स्थल के धार्मिक स्वरूप में परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाता है. कानून में किसी स्थान के धार्मिक स्वरूप को 15 अगस्त 1947 के अनुसार बनाए रखने की बात कही गई है. बहरहाल, अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे से संबंधित विवाद को इसके दायरे से बाहर रखा गया था.

10. महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट जले, भीड़ को हटाया गया

प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार को कई पंडालो में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है. बताते चलें कि इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल की ओर पड़ने वाले सेक्टर 23 में 9 फरवरी की (रविवार) रात आग लग गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था. आग लगने की वजह गैस सिलेंडर को बताया जा रहा था. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजा भोग नाम के खान-पान की दुकान में आग लगी थी, जिसने कई पंडालों को चपेट में ले लिया था.

Share:

  • भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में मेल किया

    Sun Feb 16 , 2025
    – स्कूल को खाली कराया गया, पुलिस और एटीएस ने ली तलाशी भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के पिपलानी थाना क्षेत्र में खजूरी सड़क स्थित हरमन माइनर स्कूल (Herman Minor School) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) मिली है। शनिवार क स्कूल प्रिंसिपल की आधिकारिक ई-मेल आइडी पर अंग्रेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved