
अहमदाबाद(Ahmedabad) में हादसे का शिकार (accident victim) हुए एयर इंडिया(Air India) के विमान बोइंग ड्रीमलाइन(Boeing Dreamline) की दिसंबर में पूर्ण जांच होनी थी। इससे पहले जून 2023 में उसकी पूर्ण तरीके से जांच हुई थी। एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि कॉम्प्रिहेंसिव चेक का काम एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) करती है। इसी साल मार्च में 12 साल पुराने विमान के दाएं इंजन की पूर्ण जांच के बाद मरम्मत की गई थी। इसी तरह बाएं इंजन का काम अप्रैल 2025 में इंजन निर्माता ने नियमों के अनुसार किया था। विमान का इंजन अमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस का था। विमान में जीई एयरोस्पेस द्वारा निर्मित जीईएनएक्स इंजन लगे थे। अधिकारियों ने बताया कि विमान के इंजन में कोई दिक्कत नहीं थी। हालांकि एयर इंडिया ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ईरान और इजरायल (Israel-Iran War) के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने फोन पर बातचीत कर इस बात पर सहमति जताई कि यह युद्ध अब समाप्त होना चाहिए। ट्रंप ने यह जानकारी शनिवार को TruthSocial पर दी और बताया कि पुतिन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ ईरान-इजरायल (Israel-Iran) संकट पर लंबी बातचीत की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “पुतिन ने मुझे फोन किया, उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह थी हम दोनों इस बात सहमत हुए कि यह युद्ध खत्म होनी चाहिए।” आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति खुद युक्रेन के खिलाफ करीब तीन वर्षों से युद्ध लड़ रहे हैं। भारत और अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों ने उनसे युद्ध समाप्त करने की अपील की है।
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष (Israel-Iran War) रविवार को उस समय और अधिक भड़क गया, जब दोनों देशों ने एक-दूसरे पर रातभर लगातार हमले किए। इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के दक्षिण पार्स गैस क्षेत्र (South Pars Gas Field) पर हमला कर दिया, जो कि दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र है। इसके साथ ही तेल-गैस की वैश्विक आपूर्ति को लेकर चिंता गहराने लगी है। इजरायली मिसाइलों ने तेहरान के शहरान ऑयल डिपो और रक्षा मंत्रालय भवन को निशाना बनाया। शहर के पास एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई और 14-मंजिला आवासीय इमारत पर मिसाइल गिरने से 60 लोगों की मौत होगई, जिनमें 29 बच्चे शामिल थे। ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि उनके मिसाइलों और ड्रोनों ने इजरायल की ऊर्जा बुनियादी ढांचा और फाइटर जेट ईंधन संयंत्रों को निशाना बनाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हमला जारी रहा तो हमले और भारी तथा व्यापक होंगे। इजरायली मीडिया के अनुसार, उत्तरी शहर तमरा में एक मकान पर मिसाइल गिरने से 3 लोगों की मौत और 13 घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
4. Kedarnath: गौरीकुंड में क्रैश हुआ निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर, पायलट समेत 7 की मौत
उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ (Kedarnath) के पास रविवार सुबह एक निजी कंपनी (Private Company) का हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) हो गया। हेलिकॉप्टर ने रविवार सुबह 5:24 मिनट पर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगोंं के मारे जाने की खबर है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर रवाना कर दी गई हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में केदारनाथ के पास रविवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई।रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई। इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक शिशु भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ के हवाले से बताया गया है कि हेलिकॉप्टर हादसे में मरने वालों में कुल 7 लोग शामिल हैं।
5. ICC ने मेंस क्रिकेट के नियमों किए अहम बदलाव, टेस्ट- वनडे और T20 में इस दिन होंगे लागू
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) यानी ICC ने मेंस क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशन (Men’s Cricket Playing Conditions) में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जिसमें ODI मैचों में इस्तेमाल होने वाली दो गेंदों के नियम में कुछ बदलाव के साथ और सख्त कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम से जुड़े बड़े अपडेट हैं। ICC मेंस कमिटी द्वारा जारी ये बदलाव टेस्ट में 17 जून से, वनडे में 2 जुलाई से और T20I में 10 जुलाई से लागू होंगे। मौजूदा समय में, वनडे में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है, दोनों एंड से 25-25 ओवर के लिए नई गेंद यूज होती है। नए नियम के तहत, दो नई गेंदों का इस्तेमाल अभी भी किया जाएगा, लेकिन केवल 34वें ओवर तक। 35वें से 50वें ओवर तक, टीमों को दोनों छोर से गेंदबाजी जारी रखने के लिए उन दो गेंदों में से एक का चयन करना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने रविवार को ईरान (Iran) को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर किसी भी रूप में, किसी भी तरीके से ईरान ने हमारे खिलाफ हमला किया तो, अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं की पूरी ताकत और शक्ति तुम पर ऐसी गिरेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी.’ ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब इजरायल ने शनिवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय को निशाना बनाया और ईरान के बुशहर प्रांत में स्थित साउथ पार्स गैस फील्ड से जुड़े एक नैचुरल गैस प्रोसेसिंग यूनिट पर हमला किया. अमेरिका ने इजराइल की ओर से ईरान पर किए गए रातभर के हमलों में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वह ‘ईरान और इजरायल के बीच आसानी से एक समझौता करवा सकते हैं और इस संघर्ष को खत्म कर सकते हैं.’ रविवार को ईरान ने तेहरान और वाशिंगटन डीसी के बीच चल रही परमाणु वार्ता के छठे दौर को रद्द कर दिया.
पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से हाल ही में भारत (India) की अत्याधुनिक S-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली (Air Defense System) को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपनी वायु रक्षा संरचना को और अधिक सुदृढ़ करने में जुट गई है. पाकिस्तान ने इस हमले में चीन (China) से मिली CM-400AKG सुपरसोनिक मिसाइल (Supersonic Missile) का उपयोग किया था, लेकिन भारत की बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने इस खतरे को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. अब IAF भविष्य में ऐसी किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए S-400 सिस्टम के चारों ओर एक और सुरक्षा परत जोड़ने की योजना बना रही है, जिसमें ट्रक-आधारित वेरी शॉर्ट रेंज या क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम को तैनात किया जा सकता है. पाकिस्तान को जवाब देने के दौरानS-400 खूब चर्चा में रहा. S-400 को भारत का “सुदर्शन चक्र” भी कहा जाता है. यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली है, जो 400 किलोमीटर तक के हवाई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है.
8. गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का मैच हुआ DNA, आज परिवार को सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर
अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हादसे का शिकार हुए गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Former CM Vijay Rupani) का डीएनए टेस्ट मैच (DNA Test Matches) हो गया है. गृह मंत्री हरश संघवी ने डीएनए मैच होने की पुष्टी की है. रविवार (15 जून) की शाम परिवार को उनका पार्थिव सौंपा जाएगा. विजय रूपाणी एयर इंडिया (Air India) की उसी फ्लाइट में थे, जो अहमदाबाद में लंदन के लिए रवाना होने से कुछ मिनट बाद क्रैश हुई. प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोग मारे गए. प्लेन दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा. दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया.
9. पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 25 से 30 लोगों के बहने की खबर; 2 लोगों की मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले (Pune District) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां इंद्रायणी नदी (Indrayani River) पर बना पुल (Bridge) का आधा हिस्सा गिर गया है। जब ब्रिज गिरा तब कई लोग उस पर मौजूद थे। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है। इस हादसे में 25 से 30 लोगों के बहने की खबर सामने आ रही है, वहीं नदी में डूब रहे 5 से 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की बात सामने आई है। पुणे के मावल में कुंड माल में पुल गिरने से कुछ पर्यटक डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की तलेगांव दाभाड़े पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कुंडमाला को पार करने के लिए एक पुल है, जोकि गिर गया है। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे। कुछ लोग पुल पर खड़े थे। उसी समय पुल गिरने से यह हादसा हुआ।
10. अब नहीं चलेगा ट्रंप का झूठ! अमेरिकी सेना ने दिया इजरायल के हमले में साथ, ईरान के पास ठोस सुबूत
ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने रविवार को कहा कि तेहरान (Tehran) के पास इस बात के सबूत हैं कि अमेरिकी सेना (America Army) ने इस सप्ताह ईरान के खिलाफ इजरायल (Israel) द्वारा शुरू किए गए बमबारी ऑपरेशन (Bombing operations) का समर्थन किया था. एएफपी के अनुसार, सरकारी टीवी पर प्रसारित एक बैठक में अराघची ने विदेशी राजनयिकों से कहा, “हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ज़ायोनी शासन के सैन्य बलों को हमलों के लिए क्षेत्र में अमेरिकी सेना और अमेरिकी ठिकानों का समर्थन हासिल है.” अब्बास अराघची ने कहा कि ईरान ‘डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर विश्वास नहीं करता’ कि वह इजरायली हमलों में शामिल नहीं है. यह कहते हुए कि ‘हम यह युद्ध नहीं चाहते थे’, ईरान के विदेश मंत्री ने दावा किया कि उनके पास ‘ठोस सबूत’ हैं कि अमेरिकी ठिकानों ने ईरान पर इजरायल के हमलों में मदद की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved