
1. क्रिकेट के मैदान पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के शॉट पर भाजपा कार्यकर्ता का सिर फूटा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के क्रिकेट के मैदान (shot on the cricket field) पर लगाए एक शॉट से भाजपा का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल (BJP worker seriously injured) हो गया। दरअसल सिंधिया ने शॉट मारा तो गेंद हवा में उछली और कार्यकर्ता को लग गई। घायल कार्यकर्ता को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद सिंधिया ने अस्पताल पहुंचकर कार्यकर्ता का हाल जाना। मामला रीवा का है। यहां बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए के मैदान का उद्घाटन करने के लिए इटौरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए बल्ला थाम लिया। फिर क्या था, उन्होंने एक से एक शॉट लगाए। क्रिकेट खेलते समय सिंधिया ने एक बॉल पर उठाकर शॉट मारा तो गेंद हवा में चली गई। भाजपा युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष विकास मिश्रा बॉल के नीचे आकर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी कैच छूट गया और बॉल उसकी आंख के उपरी हिस्से में लग गई। वह वहीं पर गिर पड़े। जिसके बाद खुद सिंधिया ने कार्यकर्ता को उठाया। फिर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया हादसे के बाद घायल कार्यकर्ता का हालचाल जानने अस्पताल भी पहुंचे।
2. PM मोदी पर टिप्पणी का मामलाः राहुल गांधी ने सौंपा विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब
लोकसभा (Lok Sabha ) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व कारोबारी गौतम अडाणी (businessman gautam adani) पर की गई टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा सदस्यों द्वारा पेश किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिसों पर लोकसभा सचिवालय को विस्तृत जवाब सौंपा है। बता दें, बीते सात फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कारोबारी गौतम अडाणी से उनके रिश्ते को लेकर भी बहुत कुछ आरोप लगाए थे। इसके बाद, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दाखिल किया था, जिस पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी से 15 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
3. SBI से कर्ज लेना हुआ महंगा, 0.10 फीसदी तक बढ़ाई शार्ट टर्म लोन की दरें
एसबीआई (SBI) ने लघु अवधि की एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि वाले कर्ज की ब्याज दरों (short term loan interest rates) में 0.10 फीसदी वृद्धि (0.10 percent increase) की है। नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, बैंक ने एक दिन के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित कर्ज दर (एमसीएलआर) को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। छह महीने की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.40 फीसदी, एक साल पर 8.50 फीसदी, दो साल पर 8.60 फीसदी और तीन साल पर 8.70 फीसदी की गई है। उधर, बैंक 10 करोड़ रुपये से कम जमा वाले बचत खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज दे रहा है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर ब्याज दर तीन फीसदी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक पत्रिका पंचजन्य में एक लेख लिखा गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट पर बड़ा आरोप लगाया गया है। पत्रिका में लिखे लेख के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को भारत विरोधी ताकतें टूल (औजार) की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट पर पंचजन्य पत्रिका में लिखे लेख में उक्त टिप्पणी की गई है। पंचजन्य पत्रिका के ताजा अंक के संपादकीय लेख में लिखा गया है कि मानवाधिकार के नाम पर आतंकवादियों को बचाने की कोशिशों, पर्यावरण के नाम पर भारत के विकास में बाधा डालने के बाद अब यह कोशिश की जा रही है कि देश विरोधी ताकतों को देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का अधिकार भी मिलना चाहिए। लेख के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को देशहित की सुरक्षा के लिए बनाया गया था लेकिन यह देश विरोधी ताकतों द्वारा अपना रास्ता साफ करने के लिए टूल की तरह इस्तेमाल हो रहा है। लेख के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट देश के करदाताओं के पैसे से, भारतीय कानून से और भारतीयों की भलाई के लिए चलता है।
5. पहले साहिल ने की सगाई पार्टी, दोस्तों संग किया डांस, फिर Nikki Yadav को उतारा मौत के घाट
निक्की यादव हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को अपने सगाई समारोह में अपने दोस्तों के साथ डांस किया और पार्टी का मजा लिया और फिर बाद में अपनी लिव-इन पार्टनर का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी एवं उसके शरीर को फ्रिज में रख दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के अगले दिन यानी कि 10 फरवरी को 24 वर्षीय गहलोत ने शादी कर ली. निक्की यादव की कथित तौर पर 24 वर्षीय पुरुष मित्र साहिल गहलोत द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई और वह उसका शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया. 23 वर्षीय निक्की यादव और उसका कथित हत्यारा लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत 9 फरवरी को शहर से भागने की योजना बना रहे थे. वे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गए, लेकिन गोवा के लिए टिकट पाने में असफल रहे. यह तथ्य एक जांच के बाद सामने आया है. अधिकारी के अनुसार नौ फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी आरोपी गहलोत युवती से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित आवास पर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी.
6. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान- IPC और CRPC में संशोधन करेगी सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता यानी IPC, आपराधिक प्रक्रिया संहिता यानी CRPC और एविडेंस एक्ट के कुछ कानूनों में संशोधन किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के पहले पुलिस के काम में सेवा का नाम नहीं होता था, लेकीन अब खूब सेवा भाव है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के योगदान की खूब तारीफ हुई. उन्होंने कहा कि मोबाइल कैमरे द्वारा पासपोर्ट सेवा का सत्यापन होगा और 5 दिनों के अंदर ही अपने घर में आपको सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को मोबाइल फॉरेंसिक साइंस वैन उपलब्ध कराने से क्राइम के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने और सबूतों को इकट्ठा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फॉरेंसिक और एविडेंस एक्ट में काफी बदलाव होने वाले हैं.
7. पाकिस्तान में 112% बढ़े गैस के दाम, IMF को खुश करने जनता पर फोड़ा महंगाई बम
पाकिस्तान की सरकार ने अपनी जनता पर एक बार फिर से महंगाई का बम फोड़ दिया है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आज यानी गुरुवार से देश में गैस की कीमतों में 112 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर महंगाई से त्रस्त जनता को एक और तगड़ा झटका दिया है. नकदी की कमी से जूझ रहे पड़ोसी देश ने आईएमएफ को खुश कर कर्ज पाने के लिए यह कदम उठाया. हालांकि, इस फैसले से महंगाई और बढ़ने की आशंका है, जो पहले ही विकराल रूप ले चुकी है. पाकिस्तान में अब 4HM क्यूब प्रति यूनिट उपभोक्ताओं तक की श्रेणी के लिए टैरिफ 80.7 फीसदी बढ़कार 2000 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह से 4HM से ऊपर के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ को 112.3 फीसदी बढ़ाकर 3,100 रुपए पर एमएमबीटीयू कर दिया गया है. यह बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कंजम्पशन स्लैब को छह से बढ़ाकर आठ कर दिया है.
8. बंद करो भजन नहीं तो भुगतने होंगे अंजाम, ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों के निशाने पर हिंदू मंदिर
ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उसके मंदिरों को तोड़ा-फोड़ा जा रहा है. ताजा मामला मेलबर्न का है. खालिस्तानियों ने इस बार यहां के एक काली माता टेंपल को निशाना बनाया. उसे तोड़ने की धमकी दी. मंदिर के पुजारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी समर्थक मंदिर में भजन बंद करने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही मंदिर को तोड़ने की भी बात कह रहे हैं. काली माता मंदिर ने पुजारी ने कहा, ‘किसी अनजान शख्स ने उन्हें मंदिर में भजन को कैंसिल करने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके परिणाम भुगतने होंगे.’ स्थानीय मीडिया से बातचीत में पुजारी भावना ने कहा, ‘मैंने उस अनजान शख्स से कहा कि भाई जी यह मां काली का मंदिर है. हमारे गुरुजी भी यहां भजन किया करते थे. कोई यहां आकर लड़ाई क्यों करेगा.’ मंदिर के पुजारी ने आगे कहा, ‘फोन करने वाले ने कहा कि उसका काम चेतावनी देना था.’
9. Air India मेगा डील पर बड़ा अपडेट, कंपनी ने दिया 840 विमानों का ऑर्डर
मंगलवार को Air India ने Airbus के साथ मेगा डील की घोषणा की थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 840 विमानों का ऑर्डर दे दिया है. Air India के सीटीओ ने कहा कि कंपनी के 370 विमान को खरीदने का विकल्प सुरक्षित रखा है. इससे पहले कंपनी ने फ्रांस के Airbus के साथ मेगा डील की घोषणा की थी. ये ऑर्डर मेगा डील के तहत ही है. Air India का अधिग्रहण जब टाटा ग्रुप ने किया था तो माना जा रहा था कि अब महाराजा के दिन बदलेंगे. एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि एयरलाइन द्वारा विमान खरीदने के लिए दिए गए ऑर्डर से दुनिया भर में दिख रहे उत्साह को लेकर कंपनी विनम्र है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प शामिल है.
10. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हालात बेकाबू, भगदड़ में कई लापता, CM शिवराज का दौरा रद्द
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) में स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में हालात बेकाबू हो गए हैं. बढ़ती भीड़ के आगे प्रशासन ने भी हार मान ली, यहां तक कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपना दौरा सुरक्षा कारणों के कारण निरस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन देश से तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोग यहां पहुंच गए, जिस कारण सारे इंतजाम फेल हो गए है. दरअसल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Narrator Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हालांकि बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये बुधवार शाम से ही बांटना शुरू कर दिया था. लेकिन आज हालात अनियंत्रित हो गए. प्रशासन की माने तो एक दिन में 5 लाख लोगों की संभालने की व्यवस्था थी, लेकिन बताया जा रहा है कि 10 लाख से ज्यादा लोग आने से सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई. बताया जा रहा है कि कई लोग अपने परिवार से भी बिछड़ गए है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved