img-fluid

16 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 16, 2025

1. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड (Bollywood) से शॉकिंग खबर सामने आई है. अभिनेता (Film actor ) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू (knife) से हमला हुआ है. घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों, इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है. सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. इसके बाद सैफ और उस घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. मामले की जांच अभी जारी है.

2. अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद

अडानी ग्रुप (Adani Group) को हिलाने वाली अमेरिका (America) की शॉर्ट-सेलिंग फर्म (Short-selling firm) हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ‘दुकान’ बंद हो रही है। इसके फाउंडर नाथन एंडरसन (Founder Nathan Anderson) ने बुधवार को ऐलान किया कि उन्होंने कंपनी को बंद करने का फैसला किया है, जिससे ग्राउंड ब्रेकिंग फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन युग का अंत हो गया है। हिंडनबर्ग के संस्थापक ने एक भावुक X पोस्ट के जरिए अपने सफर, संघर्ष और कामयाबियों के बारे में बताया। एंडरसन ने नोट में लिखा, “योजना यह थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जाए। वह दिन आज है।”

3. राहुल गांधी का विवादित बयान, कहा- कांग्रेस की लड़ाई भारत राज्य से भी, भाजपा हमलावर

कांग्रेस के मुख्यालय (Headquarters of the Congress)का आज से पता बदल गया है और नए दफ्तर के उद्घाटन (inauguration of new office)के मौके पर इंदिरा भवन में आयोजन(organized at Indira Bhawan) था। इस मौके पर राहुल गांधी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो एक बात ऐसी कह गए कि विवाद छिड़ गया। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन से ही नहीं है बल्कि भारतीय राज्य से भी है। राहुल गांधी ने कहा, ‘यदि आप यह समझ रहे हैं कि हम भाजपा और आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठनों से लड़ रहे हैं तो यह गलत है। इन दोनों ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है। अब हम भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं।’


4. बांग्लादेशः संविधान में बड़े बदलाव की तैयारी, सामने आया सेक्युलर देश बनाने का प्रस्ताव

बांग्लादेश (Bangladesh) में संविधान सुधार आयोग (Constitutional Reform Commission) ने बुधवार को अंतरिम सरकार (Interim Government) के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और राष्ट्रवाद के राज्य सिद्धांतों को बदलने का प्रस्ताव दिया गया है। छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के चलते शेख हसीना (Sheikh Hasina) के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार द्वारा गठित आयोग ने देश के लिए द्विसदनीय संसद और प्रधानमंत्री के कार्यकाल को दो अवधि तक सीमित करने का भी प्रस्ताव रखा है। ये तीन सिद्धांत देश के संविधान में ‘राज्य नीति के मूलभूत सिद्धांतों’ के रूप में स्थापित चार सिद्धांतों में से हैं। नए प्रस्तावों के तहत, केवल एक ‘‘लोकतंत्र’’ को अपरिवर्तित रखा गया है।

5. भारत ने स्पेस में रचा नया इतिहास, ISRO के SpaDeX ने पूरा किया डॉकिंग प्रोसेस

भारत ने अंतरिक्ष में नया कीर्तिमान स्थापित किया (India sets a new record in space) है. इसरो के स्पैडेक्स मिशन ने ऐतिहासिक डॉकिंग सफलता हासिल की. इसरो ने पहली बार पृथ्वी की कक्षा में दो उपग्रह सफलतापूर्वक स्थापित किए. इसके साथ ही भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला अमेरिका, रूस , चीन के बाद चौथा देश बन गया है. यह वाकई ​​भारत के लिए गर्व का पल है. पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग की सफलता के लिए इसरो के हमारे वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को बधाई. यह आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. 12 जनवरी को इस मिशन का ट्रालय पूरा हुआ था.

6. ‘केवल दो से अधिक बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव’, CM चंद्रबाबू नायडू का एलान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Chief Minister N. Chandrababu Naidu) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, कोई व्यक्ति सरपंच, नगर पार्षद या महापौर तभी बन सकता है, जब उसके दो से अधिक बच्चे हों। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि इससे जनसंख्या में गिरावट को रोका जा सकेगा। सीएम ने आगे कहा कि, वे लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नीतियां लाएंगे। इससे पहले सीएम नायडू ने कहा था कि, राज्य में विकास दर बढ़नी चाहिए। सभी को इस बारे में सोचना चाहिए और परिवारों को कम से कम दो या उससे अधिक बच्चे पैदा करने का लक्ष्य रखना चाहिए। दरअसल केंद्र की यूथ इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 25 करोड़ युवा 15 से 25 साल के बीच के हैं। अगले 15 साल में यह और तेजी से गिरेगी।


7. युद्धविराम में अड़ंगा डाल रहा हमास, इजरायल का आरोप- समझौते के कुछ हिस्सों से मुकर रहा

इजरायल और हमास (Israel and Hamas) महीनों के गहन कूटनीतिक प्रयासों के बाद युद्धविराम और बंधक समझौते पर पहुंच गए हैं. अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते से गाजा में जारी हिंसा रुकेगी, फिलिस्तीनी नागरिकों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता मिलेगी और 15 महीने से अधिक समय से बंधक बनाए गए बंधकों को वापस अपने परिवार के पास लौटने का मौका मिलेगा. हालांकि, इस बीच AFP की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास एक बार फिर कुछ शर्तों को मानने से मना कर रहा है. रिपोर्ट में इजरायल के हवाले से दावा किया गया है कि हमास समझौते के कुछ हिस्सों से मुकर रहा है. इस पर इजरायली कैबिनेट ने कहा कि वो समझौते को तब तक मंज़ूरी नहीं देगी, जब तक मध्यस्थता कराने वाले देश यह नहीं बताते कि हमास ने डील को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है.

8. सेना में फिर शुरू होगी गोरखा सैनिकों की भर्ती, इंडियन आर्मी चीफ जनरल ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Indian Army Chief General Upendra Dwivedi) ने नेपाली के आर्मी चीफ से भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती को फिर से शुरू करने की अपील की है. भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती पिछले चार सालों से रोक दी गई थी. हालांकि पहले यह रोक कोरोना महामारी के कारण की गई थी, लेकिन बाद में नेपाल ने विवादों में घिरी अग्निपथ योजना के तहत अपने गोरखा समुदाय के युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती करने से रोक दिया था. उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना को 2022 में लॉन्च किया गया था. जिसके तहत सेना 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती करती है और उन्हें “अग्निवीर” कहा जाता है. हालांकि इस योजना में रिटायरमेंट के लाभों का कोई प्रावधान नहीं है. अग्निवीर के प्रत्येक बैच से 75 प्रतिशत अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के बाद डिमोबिलाइज कर दिया जाता है. जबकि शेष 25 प्रतिशत अग्निवीरों को मेरिट और सेना की आवश्यकता के आधार पर रेगुलर कैडर में शामिल किया जाता है. इसी लिए यह योजना विवादों में घिरी थी.


9. 8वें वेतन आयोग के गठन को मोदी सरकार की मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को सरकार का तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने आठवां पे कमीशन लागू करने का ऐलान कर दिया है. यह 2026 से लागू होगा. अभी तक कर्मचारियों को सातवें पे कमीशन के तहत वेतन मिलता था. इसके अलावा कैबिनेट ने श्रीहरिकोटा में एक नए लॉन्च पैड की अनुमति दे दी है, इससे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष अभियान को गति मिलेगी. कैबिनेट मीटिंंग के बाद ब्रीफिंंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया किपीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें पे कमीशन के गठन को मंजूरी दी है. अगले साल से इसे लागू होना है, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक आयोग का गठन किया जाएगा. इसके अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का ऐलान भी जल्द होगा.

10. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 12 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district of Chhattisgarh) में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे दक्षिणी बीजापुर के जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. देर शाम तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में राज्य पुलिस के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल थे. अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी का इंतजार है.”

Share:

  • Modi government approves formation of 8th Pay Commission

    Thu Jan 16 , 2025
    New Delhi: Government’s gift to central employees, 8th Pay Commission will be implemented from next year The Union Cabinet has given a big gift to the government employees. The government has announced the implementation of the Eighth Pay Commission. It will be implemented from 2026. Till now the employees used to get salary under the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved