
ईरान (Iran) ने एक बार फिर इजरायल (Israel) पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic missiles) दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया. इस बीच अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजरायल-ईरान से शांति के लिए डील करने की अपील की है. उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों कट्टर दुश्मन “समझौता करेंगे.” डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही दावा किया कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच और अपने पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच चल रहे झगड़े को खत्म करने में सफलतापूर्वक हस्तक्षेप किया था. उन्होंने कहा, “इसी तरह, इजरायल और ईरान के बीच भी जल्द ही शांति होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं.”
ईरान-इजरायल (Iran–Israel) टेंशन के चलते कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में आग लगी है। कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार है। इसब बीच पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों पर आफत टूट पड़ी है। यहां पेट्रोल के रेट में 4.80 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। डीजल के रेट में 7.95 रुपये का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में आज पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए गए। शेल की वेबसाइट के मुताबिक आज पेट्रोल 258.43 रुपये और डीजल 262.59 रुपये लीटर है। दूसरी भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दी हैं। कच्चे तेल के रेट में आज भी तेजी है इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है।
3. ईरान पर इजरायली हमलों में 406 लोगों की मौत, 654 घायल
ईरान में इजरायली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं, जबकि 654 अन्य घायल हुए हैं। एक मानवाधिकार समूह (UN) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। वाशिंगटन स्थित समूह ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स (Human Rights Activists) ने कहा कि उनका आंकड़ा पूरे ईरान का है। ईरान की सरकार ने इजरायली हमलों में हताहतों की संख्या का कोई आंकड़ा नहीं दिया है। इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया। समूह ने कहा कि अब तक मरने वालों में 197 नागरिक, 90 सैन्यकर्मी और 119 अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। इसने कहा कि घायलों में 100 नागरिक, 71 सैनिक और 483 अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है।
केंद्र सरकार (Central Government) ने घोषणा की है कि भारत (India) की जनसंख्या (Population) की जनगणना (Census) वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना (Gazette Notification) जारी कर दी गई है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को जनगणना कराने की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, महापंजियन एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सरकारी बयान के अनुसार, यह जनगणना पूरी तरह डिजिटल (Digital) होगी। इसके लिए मोबाइल एप (Mobile Apps) तैयार किए जाएंगे और उसी में जनगणना से जुड़ी सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। एप 16 भाषाओं में उपलब्ध होंगे। गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, ’16वीं जनगणना में पहली बार जाति गणना शामिल होगी। 34 लाख गणक और सुपरवाइजर, 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी आधुनिक मोबाइल और डिजिटल उपकरणों के साथ यह कार्य करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में 1 अक्तूबर, 2026 से और देश के बाकी हिस्से में 1 मार्च, 2027 से जातियों की गणना और जनगणना का कार्य शुरू होगा।’
5. मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या, बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से किया कत्ल
हरियाणा में सोनीपत (Sonepat) के खरखोदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां हरियाणवी (Haryanvi) म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत शीतल (Sheetal ) नाम की मॉडल (model) की बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मॉडल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक मॉडल शीतल पानीपत की रहने वाली थी. बीते दिनों वह लापता हो गई थी. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं, इसी बीच शीतल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ.
6. अहमदाबाद प्लेन क्रैश RAT की वजह से हुआ! अमेरिकी नेवी के पूर्व पायलट ने किया खुलासा
गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को एअर इंडिया (Air India) का बोइंग-787 जहाज (Plane) उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश (Crash) हो गया था. इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने एक पैनल गठित किया है जो 3 महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगा. वहीं, अमेरिकी (America) नेवी के पूर्व पायलट और जाने माने नेविगेशन एक्सपर्ट कैप्टन स्टीव (Captain Steve Scheibner) ने प्लेन क्रैश का वीडियो देखने के बाद प्लेन में Ram Air Turbine एक्टिवेशन की बात कही है. एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार, एअर इंडिया के बोइंग-787 विमान ने दुर्घटना वाले दिन, जैसे ही टेकऑफ किया, रैम एयर टरबाइन थोड़ी देर बाद ही एक्टिवेट कर दिया गया था जो कि बड़ा संकेत है कि उड़ान भरने के साथ ही विमान किसी बेहद गंभीर संकट से जूझ रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved