img-fluid

16 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 16, 2025

1. उत्तराखंड : देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में बादल फटने से मची तबाही, कई लोग लापता

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) के मशहूर सहस्त्रधारा (Sahastradhara) में भारी बारिश के कारण रात में बादल फटने (Cloudburs) की घटना हुई. जिला प्रशासन का बचाव और राहत अभियान जारी है. इस घटना में कुछ दुकानें बह गईं. जिला प्रशासन ने आस-पास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था. दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने कमान संभाली. उन्होंने रात में ही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर मौके पर बचाव दल भेजे. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ बचाव अभियान जारी है. जिला प्रशासन आपदा के मद्देनजर अलर्ट मोड में है.

2. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: आधार ही नहीं, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी हो सकते हैं फर्जी

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने आधार कार्ड(Aadhar card) को लेकर अपने 8 सितंबर के आदेश में बदलाव(Change of order) करने से इनकार(denied) कर दिया। अदालत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वो एक नोटिस जारी करे, जिसमें कहा जाए कि विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आधार मान्य होगा। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमलाया बागची की बेंच ने कहा कि यह आदेश सिर्फ अंतरिम है और आधार की वैधता का मसला अभी SIR से जुड़े मामले में तय होना बाकी है। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दूसरे दस्तावेज भी उतने ही जाली हो सकते हैं, जितना आधार। ऐसे में सिर्फ आधार को बाहर नहीं किया जा सकता।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) बिहार (Bihar) के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी में है। इसके तहत मंगलवार से चुनाव अधिकारियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर सकता है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अधिकारी ने बताया, ‘राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल, अतिरिक्त सीईओ दिब्येंदु दास और अरिंदम नियोगी के साथ मंगलवार के प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व करेंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशिक्षक बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को सटीक ढंग से पूरा करने के लिए मार्गदर्शन देने में सक्षम हों।’

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली निहरी (Nihari) तहसील के ब्रगटा गांव में बीते सोमवार रात को भूस्खलन (landslide) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां भूस्खलन होने से पूरा घर जमींदोज हो गया। हादसे के समय घर में पांच लोग मौजूद थे। इस हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक आठ महीने का बच्चा शामिल है। इसके अलावा दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतकों में तांगू देवी(33) पत्नी जय सिंह, कमला देवी(33) पत्नी देव राज और भीष्म सिंह(8 महीने) पुत्र देव राज शामिल हैं। सुरक्षित बचाए गए लोगों में खूब राम(65) पुत्र धनी राम और दर्शन देवी(58) पत्नी खूब राम शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमाार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

5. मोदी सरकार के चेहरे का मुखौटा उतर गया… भारत-पाकिस्तान मैच पर सामना में शिवसेना ने निकाली भड़ास

आखिरकार, बेशर्मी की पराकाष्ठा लांघकर दुबई (Dubai) में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच (Match) खेला गया. महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत पूरे भारत में इस मैच का बहिष्कार किया जा रहा था. देशभक्तों ने मैच शुरू होते ही अपने टीवी बंद कर दिए, लेकिन बीजेपी (NJP) और उसके सहयोगियों ने अपने दरवाजे-खिड़कियां बंद करके पाकिस्तानियों के साथ इस खेल का दिल से लुत्फ उठाया. सामना के संपादकीय लेख में लिखा गया है कि भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों को इसे स्वीकार करना होगा. गावस्कर ने जो कहा, उससे मोदी सरकार के चेहरे का मुखौटा उतर गया है. नाना पाटेकर ने पाकिस्तान के साथ खेलने का विरोध किया और अपनी तीखी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मेरे लोगों का खून बहा है. मैं उन लोगों के साथ क्यों खेलूं जिन्होंने खून बहाया?’ लंबे समय के बाद पाटेकर ने यह करारा प्रहार किया है. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की जिद सरकार की थी, यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह की थी.

6. गैरकानूनी बैटिंग एप मामले में शिखर धवन के बाद रॉबिन उथप्पा और युवराजसिंह को ईडी ने किया तलब, होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को पूछताछ के लिए तलब किया है। उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित है। उथप्पा फिलहाल एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली में इस केस में अब तक चार पूर्व भारतीय क्रिकेटर तलब किए जा चुके हैं। इससे पहले, इस मामले में संघीय एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। यह मामला 1xBet नामक सट्टेबाजी एप प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। ईडी पूछताछ के दौरान यह समझना चाहती है कि क्रिकेटरों की इस एप (1xBet) में क्या भूमिका रही है या संबंध रहे हैं। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या युवराज या उथप्पा ने इस बेटिंग एप के प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई भुगतान लिया या नहीं। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है और उथप्पा और युवराज के बयान भी इसी अधिनियम के तहत ही दर्ज किए जाएंगे।


7. ‘2047 का विजन तभी सफल, जब देश हो नशा मुक्त’, अमित शाह बोले- युवा पीढ़ी देश की नींव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार (Modi Goverment)  देश से ड्रग्स (Drugs) के खतरे को पूरी तरह मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti-Narcotics Task Force) प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference) को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने किया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित और महान राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस सपने को पूरा करने के लिए देश का सुरक्षित होना जरूरी है और सुरक्षा तभी संभव है जब युवा पीढ़ी को ड्रग्स के खतरे से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की नींव होते हैं और यदि वे नशे की चपेट में आ जाएंगे तो देश कमजोर हो जाएगा।

8. सोनू सूद को ED का समन, बेटिंग ऐप मामले में इस दिन दिल्ली हेडक्वार्टर में होगी पेशी

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने समन (Summons) भेजा है। 1xBet से जुड़े अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले (Illegal Betting App Case) की जांच के सिलसिले में सोनू सूद को ईडी दफ्तर में होना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार सोनू सूद को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। फिलहाल इस मामले में ईडी तेजी से कार्रवाई कर रही है, बेटिंग से जुड़ा मामला गहराता जा रहा है। सोनू सूद के अलावा कई और खिलाड़ियों और एक्टर्स का नाम सामने आया है।

 


धार जिले (Dhar District) में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्मदिवस (Birthday) के मौके पर धार जिले के ग्राम भैसोला का दौरा करेंगे. यहां प्रधानमंत्री प्रदेश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क (PM Mitra Textile Park) का शिलान्यास करेंगे. भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) ने बताया कि इस मेगा प्रोजेक्ट से प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों (Cotton Producing Farmers) को बड़ी राहत मिलेगी. मालवा और आदिवासी अंचल में कपास की खेती करने वाले किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम और स्थायी बाजार मिलेगा. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा. उन्होंने बताया कि इस टेक्सटाइल पार्क से 72,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि करीब 3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा. इसमें छोटे व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, सप्लाई चेन और अन्य सहयोगी उद्योग भी शामिल होंगे. साथ ही इस पार्क से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी इस मौके पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की भी शुरुआत करेंगे. इस अभियान के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा.

10. बीजेपी गठबंधन वाले इस राज्य में अचानक 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

मेघालय (Meghalaya) में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी गठबंधन (BJP alliance) वाले इस राज्य में 12 में से आठ मंत्रियों ने अचानक से इस्तीफा दे दिया. जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी के मंत्री शामिल हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और बीजेपी के ए एल हेक शामिल हैं. दरअसल, मेघालय में कैबिनेट फेरबदल से पहले ऐसा हुआ है. मेघालय में इस समय नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कर रहे हैं. इस सरकार में कई दल शामिल हैं. यह सरकार मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस नामक गठबंधन पर आधारित है. यह गठबंधन 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद बना था. 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल 12 मंत्री थे और इससे ज्यादा हो नहीं सकते. इनमें से 8 ने इस्तीफा दिया है.

Share:

  • Hair Fall रोकने इन 7 चीजों को आज ही अपनी डाइट से हटाएं, वरना गंजे होने में नहीं लगेगा टाइम

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । बालों के झड़ने (Hair Loss) का कोई एक कारण नहीं है लेकिन, आपकी डाइट में कुछ ऐसी चीजें हैं जो तेजी से आपको गंजा बना सकती हैं. भले ही आपको पता न हो लेकिन आप ऐसे फूड्स या ड्रिंक्स का हो सकता है डेली सेवन कर रहे हों. बालों के झड़ने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved