img-fluid

19 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 19, 2025

1. PM मोदी ने मंत्रियों और सचिवों के साथ ही उच्च स्तरीय बैठक, अगली पीढ़ी के सुधारों पर हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक (High level meeting) की अध्यक्षता की जिसमें शीर्ष केंद्रीय मंत्री (Union Minister), सचिव (Secretary) और अर्थशास्त्री (Economist) शामिल हुए। इस मीटिंग में अगली पीढ़ी के सुधारों के मसौदे पर विचार-विमर्श किया गया, जो उनके स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की गई प्रमुख घोषणाओं में से एक थी। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और ललन सिंह शामिल हुए। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में ‘अगली पीढ़ी के सुधारों’ और जीएसटी कानूनों में संशोधन के लिए कार्यबल बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने 103 मिनट के भाषण का एक बड़ा हिस्सा सेमीकंडक्टर से लेकर उर्वरकों तक कई क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित किया था।

2. सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कहा- संपत्ति का खुलासा न करने पर हर मामले में रद्द नहीं हो सकते चुनाव परिणाम

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि संपत्ति (Property) का खुलासा न करने से हर मामले में चुनाव परिणाम (Election Results) रद्द नहीं हो सकते हैं। जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि किसी विजयी उम्मीदवार ने संपत्ति से संबंधित जानकारी का खुलासा नहीं किया है, अदालतों को अत्यधिक पांडित्यपूर्ण और निंदनीय दृष्टिकोण अपनाकर चुनाव को अमान्य करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। बेंच ने कहा कि यह पता लगाना होगा कि क्या इस तरह से छुपाना या खुलासा न करना इतना बड़ा और व्यापक था कि इससे चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकता था।

3. डोनाल्ड ट्रंप की पॉपुलैरिटी बढ़ी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद अप्रूवल रेटिंग में वृद्धि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की अप्रूवल रेटिंग (approval rating) में हाल ही में इजाफा (increased) देखा गया है. यह बढ़त उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात के बाद सामने आई है, जहां दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की संभावना पर चर्चा की थी. हालांकि तीन घंटे चली इस बातचीत से कोई ठोस समझौता नहीं निकल पाया और ट्रंप को इस शिखर वार्ता को संभालने के तरीके पर आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन ताजा आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी जनता की नजरों में उनकी स्थिति मजबूत हुई है. InsiderAdvantage के वीकेंड सर्वे में 54% रिस्पॉन्डर्स ने ट्रंप के कामकाज को समर्थन दिया, जबकि 44% असहमत दिखे और 2% ने कोई राय नहीं दी. यह आंकड़े जुलाई के मुकाबले 4% सुधार दिखाते हैं, जब इसी एजेंसी के सर्वे में केवल 50% मतदाता ही उनके प्रदर्शन से संतुष्ट थे. उस समय जेफ्री एप्सटीन फाइल विवाद ने सुर्खियां बटोरी थीं.


4. RBI ने ₹36000 करोड़ की सरकारी प्रतिभूतियों के लिए री-इश्यू जारी करने का किया एलान

सरकार (Goverment) ने 22 अगस्त, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से आयोजित नीलामी (Auction) के जरिए 36,000 करोड़ रुपये की कुल अधिसूचित राशि (Notified Amount) के साथ दो सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) को फिर से जारी करने का एलान किया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पुनर्निर्गम (री-इश्यू) में 5.91 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2028 के 6,000 करोड़ रुपये और 6.33 प्रतिशत जीएस 2035 के 30,000 करोड़ रुपये शामिल होंगे। इसके अलावा, सरकार के पास दोनों प्रतिभूतियों में से प्रत्येक के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त सदस्यता बनाए रखने का विकल्प होगा। नीलामी आरबीआई के मुंबई कार्यालय में होगी। आरबीआई कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से बोलियां प्रस्तुत की जाएंगी। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच स्वीकार की जाएंगी, जबकि प्रतिस्पर्धी बोलियां उसी दिन सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक स्वीकार की जाएंगी।

5. सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार, राधाकृष्णन को देंगे चुनौती

पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी (B Sudershan Reddy) उपराष्ट्रपति पद (Vice President Post) के लिए विपक्ष (Opposition) के उम्मीदवार (Candidate) होंगे। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इनके नाम का एलान किया। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने एकमत होकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पूर्व न्यायाधीश के नाम पर सहमति जताई है। इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला लेने और उसकी घोषणा करने के लिए 10 राजाजी मार्ग पर बैठक की थी। बैठक के बाद विपक्ष ने उनके नाम का एलान किया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश (Heavy Rains) का असर लोकल ट्रेन सेवाओं (Local Train Services) पर भी पड़ा है। मुंबई में भारी बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण, सीएसएमटी और ठाणे स्टेशन के बीच मुख्य रेल सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित (Suspended) कर दी गई हैं। ठाणे , कर्जत, खोपोली और कसारा स्टेशनों के बीच शटल सेवाएं चल रही हैं। मध्य रेलवे ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कुर्ला स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर एक सेक्शन में पटरियों के जलमग्न हो जाने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दीं। उन्होंने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर भी रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं स्थगित कर दी गईं।


7. राजस्थान में एयरपोर्ट और ओडिशा में सिक्स लेन रिंग रोड… मोदी सरकार ने दिया तोहफा

केंद्रीय कैबिनैट (Central Cabinet) की बैठक में मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए गए. मोदी सरकार (Modi Goverment) ने राजस्थान के कोटा–बूंदी (Kota–Bundi) में 1507 करोड़ रुपये की लागत से नया हवाई अड्डा (New Airport) बनाने का एलान किया है. ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर (Cuttack and Bhubaneswar) में सिक्स लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड (Six-Lane Access-Controlled Ring Road) बनाने की मंजूरी दी गई है. इस परियोजना पर 8,307 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “कैबिनेट ने 1,507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राजस्थान में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे- कोटा-बूंदी हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है. टर्मिनल भवन 3200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है. इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी. 2 साल के अंदर इसे पूरा करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “भारत में साल 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट थे. पिछले 11 सालों में यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. अब भारत में 162 एयरपोर्ट एक्टिव हैं.”

8. केन्द्रीय कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को दी मंजूरी, जानें कैसे किया जाएगा रेगुलेट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill) को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद ऑनलाइन सट्टेबाजी (Betting) को दंडनीय अपराध बना दिया गया है. इस बिल को लोकसभा में बुधवार को रखा जा सकता है. ऑनलाइन गेमिंग बिल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट किया जाएगा. केन्द्र सरकार का कहना है कि इस कदम से सभी listed और Un-listed कंपनियों पर फोकस करते हुए गेमिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और नियंत्रण बढ़ेगा. नए बिल में कुछ ऑनलाइन गेम्स को प्रतिबंधित करने के प्रावधानों को भी शामिल किया गया है. यानी ऐसे गेम्स जो लत, वित्तीय नुकसान या सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देते हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जा सकता है. साथ ही, जिन गेम्स पर रेगुलेशन होगा वो हैं- स्किल-बेस्ड गेम जैसे चेस, क्विज़ और ई-स्पोर्ट्स, कंपनियों को यह बताना अनिवार्य होगा कि उनका गेम स्किल-बेस्ड है या चांस-बेस्ड. हर प्लेटफॉर्म पर KYC और डेटा प्रोटेक्शन नियम लागू होंगे. नाबालिगों के लिए टाइम लिमिट, खर्च की सीमा और पैरेंटल कंट्रोल अनिवार्य होंगे.


9. 75000 किलो तक का वजन अंतरिक्ष में पहुंचाएगा, ISRO बना रहा ‘बाहुबली’ रॉकेट

हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को इसरो (ISRO) के प्रमुख वी. नारायणन (V. Narayanan) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अब ऐसा रॉकेट (Rocket) बनाने की तैयारी में है, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा और 75 हजार किलो तक का सामान अंतरिक्ष (Space) की कक्षा में पहुंचाने की ताकत रखेगा. यह रॉकेट भारत के लिए अब तक का सबसे भारी और सबसे ताकतवर रॉकेट होगा. नारायणन ने कहा कि भारत ने रॉकेट तकनीक में बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के समय बनाया गया पहला रॉकेट 17 टन का था और वह केवल 35 किलो का सामान अंतरिक्ष में ले जा सकता था. लेकिन अब इसरो उस दौर में पहुंच चुका है, जहां 75 हजार किलो तक का वजन उठाने वाले ‘बाहुबली’ रॉकेट पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस रॉकेट की ऊंचाई इतनी होगी कि इसे देखकर किसी गगनचुंबी इमारत का अहसास होगा.

10. चीन के विदेश मंत्री ने PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को नई दिल्ली में चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China’s Foreign Minister Wang Yi) से अपने आवास पर मुलाकात की. इससे पहले, राजधानी में वांग यी के साथ कई उच्चस्तरीय वार्ताएं हुई थीं. इस दौरान नई दिल्ली और बीजिंग एशियाई दिग्गजों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. टॉप चीनी अधिकारी की प्रधानमंत्री के साथ बैठक से पहले दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ उनकी उच्च स्तरीय वार्ता हुई थी. वांग यी की भारत यात्रा शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है. इसे इसलिए भी अमह माना जा रहा है क्योंकि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 फीसदी कर दिए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है, जिसमें रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 फीसदी का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है.

Share:

  • रात में सोने से पहले पीते हैं दूध? तो जान लें ये जरूर बात, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

    Wed Aug 20 , 2025
    नई दिल्ली। दूध (Milk ) सेहत के लिए काफी फायदेमंद (profitable) माना जाता है इसके साथ ही दूध प्रोटीन और कैल्शियम का भी काफी अच्छा सोर्स होता है. दूध में विटामिन ए, बी2 और बी12 (Vitamin A, B2 and B12) होता है, लेकिन कुछ लोगों को दूध पीने के बाद कई तरह की समस्याओं का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved