
इजराइल (Israel) में भारत (India) के राजदूत (ambassador) जेपी सिंह (JP Singh) ने आतंकवाद के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर ‘रोका गया’ है, ‘खत्म नहीं हुआ’ है. उन्होंने मांग की कि इस्लामाबाद को चाहिए कि हाफिज सईद, साजिद मीर और जकीउर रहमान लखवी जैसे बड़े आतंकवादियों को भारत के हवाले कर देना चाहिए. भारतीय राजदूत ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को भारत के हवाले किया, उसी तरह पाकिस्तान को भी करना चाहिए. भारत के हमले से पहले की घटनाओं का जिक्र करते हुए जेपी सिंह ने सोमवार को इजरायली टीवी चैनल i24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “यह कैंपेन शुरू में पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों के खिलाफ था.” उन्होंने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का हवाला देते हुए कहा, “आतंकवादियों ने लोगों को उनके धर्म के आधार पर मारा. उन्होंने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा और 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई.”
2. जस्टिस यशवंत वर्मा की एक और मुश्किल, केस दर्ज कराने वाली अर्जी पर सुनवाई को SC तैयार
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (allahabad high court) के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा (Judge Justice Yashwant Verma) के खिलाफ नकदी बरामदगी मामले(cash recovery case) में प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने वकील और याचिकाकर्ता मैथ्यूज नेदुम्परा की दलीलों पर गौर किया और कहा कि अगर खामियों को दूर कर दिया जाता है तो इसे मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘अगर (याचिका में) खामियों को दूर कर दिया जाता है तो इसे कल सूचीबद्ध किया जा सकता है।’’ नेदुम्परा ने कहा कि अगर याचिका में कोई खामी है तो वह उसे दूर करेंगे। उन्होंने पीठ से आग्रह किया कि इसे बुधवार को सूचीबद्ध किया जाए क्योंकि वह मंगलवार को उपलब्ध नहीं हैं। पीठ ने खामियों को दूर करने की शर्त पर इसे बुधवार को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई। आंतरिक जांच आयोग द्वारा न्यायाधीश को दोषी ठहराए जाने के बाद तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा को इस्तीफा देने के लिए कहा था। जस्टिस वर्मा के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था।
3. मुंबई में फिर कोरोना की दहशत! 53 मरीज मिले पॉजिटिव; अलर्ट पर विभाग
महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai of Maharashtra) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अबतक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, कोविड संक्रमित दो मरीजों की मौत की भी खबर है. हालांकि, दोनों ही मरीजों की स्थिति पहले से गंभीर थी. एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था. ये मरीज मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती थे. मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों में मरीजों के लिए विशेष बिस्तर और विशेष कमरों की व्यवस्था की गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग COVID-19 के प्रसार पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है. जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक कोविड मरीजों की संख्या बहुत कम पाई गई है. हालांकि, मई से अब तक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. नगर निगम प्रशासन नागरिकों से न घबराने की अपील कर रहा है.
4. सिविल जज बनने के लिए तीन साल बतौर वकील प्रैक्टिस जरूरी, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अहम फैसले में कहा है कि सिविल जज जूनियर डिविजन के पद के लिए उम्मीदवार को तीन साल कम से कम बतौर वकील प्रैक्टिस करना जरूरी है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि देखा गया है कि जो नए कानून स्नातक न्यायपालिका में नियुक्त होते हैं, उनके चलते कई समस्याएं हुई हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को न्यायपालिका में दाखिल होने के लिए कम से कम तीन साल बतौर वकील प्रैक्टिस करना जरूरी होगा।
पहलगाम हमले (Pahalgam attack) के बाद भारत (India) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस ऑपरेशन की सफलता को लेकर एक तरफ जहां सरकार देश-विदेश में अभियान चला रही है. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस ऑपरेशन का हिसाब-किताब मांगने में जुटे हैं. ऐसे में अब बीजेपी (BJP) नेता ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर (Mir Jafar) से कर दी है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा कि यह चौंकाने वाला नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई भी नहीं दी. इसके बजाए वह बार-बार पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए जबकि इस सवाल का जवाब डीजीएमओ की ब्रीफिंग में पहले से दिया जा चुका है.
केंद्र सरकार (Central government) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अपील की कि वे वक्फ कानून (Wakf Law) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई आंतरिम आदेश (interim order) पारित करते हैं तो तीन मुद्दों तक इसे सीमित रखें। सरकार ने जिन मुद्दों पर सुनवाई सीमित रखने की अपील की है, उनमें एक मुद्दा है अदालत द्वारा घोषित, वक्फ बाय यूजर या वक्फ बाय डीड संपत्ति को डी-नोटिफाई करने का है। दूसरा मुद्दा केंद्रीय और प्रदेश वक्फ बोर्ड के गठन से जुड़ा है, जिनमें गैर मुस्लिमों को शामिल किए जाने का विरोध हो रहा है। तीसरा मुद्दा वक्फ कानून के उस प्रावधान से जुड़ा है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जांच और उसकी मंजूरी के बाद ही किसी संपत्ति को वक्फ संपत्ति घोषित किया जाएगा। केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ से कहा कि पूर्व की पीठ की तरह सुनवाई को सीमित रखा जाए। तुषार मेहता ने कहा कि अदालत ने तीन मुद्दों की पहचान की थी। हमने उन तीन मुद्दों पर अपना जवाब दे दिया है। अब याचिकाकर्ता लिखित सबमिशन में कई अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। मैंने तीन मुद्दों पर हलफनामा दाखिल कर दिया है। मेरी अपील है कि मामले की सुनवाई को इन्हीं तीन मुद्दों तक सीमित रखा जाए।
7. बेंगलुरु में भारी बारिश ने मचाई तबाही! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, अब तक 5 की मौत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने मंगलवार (20 मई) को बेंगलुरु के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, जिसका अर्थ है कि अगले 24 घंटों में शहर में 11 सेमी से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के कई अन्य जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है, जहां 6 सेमी से 11 सेमी तक बारिश की संभावना जताई गई है. IMD बेंगलुरु के निदेशक एन. पुवियारसु ने स्पष्ट किया कि यह अलर्ट केवल भारी वर्षा के पूर्वानुमान को लेकर नहीं, बल्कि शहरी ढांचे की संवेदनशीलता को देखते हुए जारी किया गया है. बेंगलुरु जैसे शहरों में अत्यधिक कंक्रीट निर्माण और जल निकासी के ब्लॉक रास्ते बारिश को और घातक बना सकते हैं. बारिश ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सामान्य है, लेकिन शहरों में इससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसलिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ समय रहते चेतावनी देने और तैयारी के लिए जारी किया जाता है.
8. 14 पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ IB और NIA का एक्शन शुरू, ज्योति ने किसकी चैट कर दी डिलीट?
पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में अभी तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं. अब इन सभी की मुश्किल और ज्यादा बढ़ सकती है. अब मामले की कमान नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने संभाल ली है. ज्योति को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. उसने व्हाट्सऐप समेत कई ऐप से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी से बात की थी. एनआईए ने केस को लेकर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. दावा किया जा रहा है कि ज्योति ने पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप के जरिए से पाक अधिकारियों से बातचीत कर रही थी. अब एनआईए के साथ-साथ आईबी भी इस मामले की जांच कर रही है.
9. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नीदरलैंड भी आया साथ, जयशंकर ने की डच पीएम से मुलाकात
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (India’s Foreign Minister S Jaishankar) ने आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर को एस जयशंकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया। एस जयशंकर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ और रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही हैं। ऐसे में दुनियाभर में भारत के सांसदों के 7 डेलीगेशन को भेजा जा रहा है जो दुनियाभर में भारत के पक्ष को रखेंगे और आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती देंगे। इस दौरान डेलीगेशन ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और आतंकवाद पर दुनियाभर में चर्चा करेंगे। भारत के डेलीगेशन में 40 सांसद होंगे। 23 मई से 10 दिनों के दौरे पर भारत का डेलीगेशन कई देशों की यात्रा करेगा। दरअसल भारत सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बड़े स्ट्राइक की तैयारी कर रही है।
10. घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए, MP कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा (Rajwada of Indore) में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की. नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में ‘राहवीर योजना’ के तहत सड़क हादसे के घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि महिला सशक्तिकरण सरकार का महत्वपूर्ण एजेंडा है. इस दिशा में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जम्बूरी मैदारी में 2 लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, कामगार महिलाओं के लिए आवास सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved