
1. सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस नेता (Congress leader) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को गुरुवार देश शाम को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. उन्हें दिल्ली (Delhi) के गंगा राम अस्पताल (Gangaram Hospital ) में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी को रूटीन चेकअप (Routine Checkup) के लिए भर्ती किया गया है. उन्हें शुक्रवार सुबह तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि सोनिया गांधी की उम्र 78 वर्ष हो गई है. हालांकि, भर्ती होने का सही समय अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक सूत्र ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह भर्ती कराया गया. वह डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में हैं.
प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान स्नान कर रही महिलाओं (women) की आपत्तिजनक फोटो (Offensive photo) और वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर डालने और बेचने के मामले में पुलिस ने 15 सोशल मीडिया (15 social media) अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है. अब तक कुल ऐसे 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 3 केस दर्ज हुए हैं. बता दें कि अब तक तीन मामलों में FIR दर्ज की गई है. पहला मामला 17 फरवरी 2025 का है, प्रयागराज पुलिस ने Instagram अकाउंट (@neha1224872024) के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस अकाउंट से कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे. पुलिस ने Meta से इस अकाउंट संचालक की जानकारी मांगी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है.
भारत (India) 2047 तक 23-35 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी (GDP) के साथ उच्च आय वाले देशों में शामिल हो जाएगा। 8-10 फीसदी वार्षिक वृद्धि से यह संभव होगा। इसमें पांच प्रमुख क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक्स, एनर्जी, केमिकल्स, ऑटोमोटिव और सर्विस रणनीतिक विकास के रूप में काम करेंगे। बैन एंड कंपनी और नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी इनोवेशन और क्षेत्रीय बदलाव से भारत को फायदा मिलेगा। आने वाले दशकों में 20 करोड़ लोगों के कार्यबल में प्रवेश करने की उम्मीद है। इससे भारत के पास ऊंचे मूल्य वाले रोजगार निर्माण को बढ़ावा देने व महत्वपूर्ण आर्थिक क्षमता का फायदा उठाने का अवसर है। बढ़ती आय, कुशल श्रमिकों की बढ़ती संख्या व इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार कुछ ऐसे प्रमुख कारक हैं जो वृद्धि को बढ़ावा दे सकते हैं।
4. महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं का बेचता था VIDEO, सात समंदर पार जुड़े आरोपी के तार
प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh in Prayagraj) का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस पवित्र समय में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही डार्क वेब पर इन वीडियो को बेचा जा रहा है. महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है और जांच की जा रही है. डार्क वेब पर वीडियो बेचने के मामले में जांच प्रयागराज से गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंची है. इस मामले में गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नाम का आरोपी विदेशी हैकर्स के टच में था. आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर के साथ मिला था. प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था. लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है.
5. विकसित भारत के लिए SOUL जैसी संस्थाओं की भूमिका अहम… लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य युवा साथियों का इंतजार कर रहा है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व की जरूरत है. हमें दिशा और लक्ष्य पर हमेशा ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सोल जैसे संस्थान की बड़ी भूमिका है. SOUL यानी school of ultimate leadership. पीएम ने कहा कि खुद को ऐसा बनाएं कि आने वाले समय में आपके योगदान को याद किया जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हमें विकसित भारत बनाना है तो सभी क्षेत्रों में तेज गति से आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोग तैयार करने होंगे जो केवल ट्रेन बनाने वाले न हों बल्कि ट्रेंड सेट करने वाले भी हों. आने वाले समय में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत की नई पीढ़ी को ग्लोबल थिंकिंग के साथ आगे बढ़ना होगा.
6. ‘भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करने वाले किए जाए बेनकाब’, USAID विवाद पर बोले धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने शुक्रवार को भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यूएसएआईडी की तरफ से कथित तौर पर किए जा रहे वित्तपोषण पर चिंता जताते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर इस तरह के हमले की अनुमति दी, उनका पर्दाफाश किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ताकतों पर प्रतिघात करना लोगों का ‘राष्ट्रीय कर्तव्य’ है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूएसएआईडी फंडिंग पर टिप्पणी एक अधिकारी व्यक्ति की ओर से आई थी और यह एक तथ्य है कि पैसा दिया गया था। विवाद की जड़ तक पहुंचने के लिए चाणक्य नीति को अपनाना चाहिए, इसकी जड़ में जाना चाहिए और इसे जड़ से नष्ट करना चाहिए। इसके साथ पता लगाना चाहिए वो कौन लोग हैं जिन्होंने इस प्रकार के आक्रमण को स्वीकार किया, हमारे प्रजातान्त्रिक मूल्यों के ऊपर कुठाराघात किया। उन ताकतों पर प्रतिघात करना हमारा राष्ट्र धर्म है। उनको बेनकाब करना होगा क्योंकि तभी भारत शिखर पर जाएगा।
यूरोपीय संघ (European Union) की शीर्ष राजनयिक काजा कैलास ने कहा कि उन्होंने शुरू में सोचा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोदिमीर जेलेंस्की को व्लादिमीर पुतिन समझा लिया था, जब उन्होंने यूक्रेनी नेता को ‘तानाशाह’ कहा था। कैलास ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद बृहस्पतिवार को जोहान्सबर्ग में संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जब मैंने यह सुना, तो मुझे लगा कि ट्रंप दोनों को मिला रहे हैं, क्योंकि पुतिन साफ तौर पर एक तानाशाह हैं।’ जेलेंस्की का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था, लेकिन यूक्रेनी कानून के तहत युद्ध के समय चुनाव की जरूरत नहीं होती। कैलास ने कहा, ‘जेलेंस्की एक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव में चुने गए नेता हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि कई देशों के संविधान युद्ध के समय चुनावों को निलंबित करने की अनुमति देते हैं, ताकि ध्यान संघर्ष पर केंद्रित किया जा सके।
8. ब्याज दरों पर RBI के फैसले से बैंकों पर बढ़ सकता है मार्जिन में कमी का दबाव, जानिए पूरा मामला
भारतीय बैंकों (Indian Banks) को अपने शुद्ध ब्याज मार्जिन पर नए सिरे से दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पांच वर्षों में पहली बार अपनी बेंचमार्क दर में कटौती करने के फैसले के बाद बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। एसएंडपी कैपिटल आईक्यू के अनुसार, छह सबसे बड़े निजी और सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन तनाव में है। हालांकि, मजबूत ऋण मांग ने इन बैंकों को विकास बनाए रखने में मदद की है। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 24 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में, छह प्रमुख बैंकों में से पांच ने 12 प्रतिशत से अधिक की ऋण वृद्धि देखी, जिससे उनकी शुद्ध आय सालाना आधार पर बढ़ी।
9. भारत-पाकिस्तान के बीच पुंछ सीमा पर 75 मिनट की फ्लैग मीटिंग, जानें किन मुद्दों पर बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) ने सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमले की हाल की कई घटनाओं के बाद तनाव कम करने के प्रयास के तहत शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर ‘फ्लैग मीटिंग’ की. इस मीटिंग में दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की बात कही. ने सूत्रों के हवाले ने बताया कि ब्रिगेड कमांडर स्तर की ‘फ्लैग मीटिंग’ ‘चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट’ क्षेत्र में हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि 75 मिनट तक चली बैठक करीब 11 बजे शुरू हुई. सूत्रों ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों पक्ष सीमा पर शांति के व्यापक हित में संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने पर सहमत हुए. भारत और पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी, 2021 को संघर्ष विराम समझौते का नवीनीकरण करने के बाद से जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुई हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर भगदड़ के दौरान 18 लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) से पता चला है कि उनमें से 15 की मौत ट्रॉमेटिक एस्पिफक्सया (Traumatic Asphyxia) यानी दम घुटने से हुई, जबकि दो की मौत सीने पर तेज चोट लगने के कारण रक्तस्रावी सदमे (Hemorrhagic Shock) के कारण हुई। वहीं, एक की मौत सिर पर गहरी चोट लगने के कारण हुई। मृतकों में से 5 का पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल, 10 का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और 3 का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कराया गया था। पिछले रविवार को रात 2.30 बजे से सुबह 7 बजे के बीच पोस्टमॉर्टम किया गया। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है और समिति ने ऑफिशियल कम्युनिकेशन में दिल्ली पुलिस से सभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। पुलिस शनिवार को उच्च स्तरीय जांच समिति को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपेगी। उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस घटना में मामला दर्ज करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved