
1. PM मोदी ने किया शिप बिल्डिंग क्षेत्र में 3 बड़ी योजनाओं का ऐलान, समुद्र में बढ़ेगी ताकत
अमेरिका (America) से टैरिफ और H-1B वीजा (Tariffs and H-1B Visa) की चुनौती के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समुद्री शक्ति बढ़ाने और शिप बिल्डिंग सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने के के लिए तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। पीएम मोदी ने शनिवार को अन्य देशों पर भारत की निर्भरता को उसका मुख्य दुश्मन बताया और आत्मनिर्भरता के मूल मंत्र पर जोर देते हुए कहा कि “चिप हो या शिप…हमें भारत में ही बनाने होंगे”। वह गुजरात में भावनगर के गांधी मैदान में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कुल 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने शिप बिल्डिंग सेक्टर (Shipbuilding sector) के लिए 70 हजार करोड़ की तीन योजनाओं की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया था. 7 मई को यह ऑपरेशन शुरू किया गया था. ऑपरेशन शुरू होने के बाद पुणे (Pune) की एक 19 साल की छात्रा (Student) ने ऑपरेशन के खिलाफ एक पोस्ट किया था. बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया गया था और माफी भी मांगी थी. अब छात्रा ने केस (Case) समाप्त करने के लिए याचिका दायर की थी. इसको लेकर अब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने एक मौखिक टिप्पणी की है. मामले की अगली सुनवाई अब 2 हफ्ते बाद होगी. कोर्ट ने कहा, 19 वर्षीय छात्रा के खिलाफ दर्ज केस को केवल इस आधार पर खत्म नहीं किया जा सकता कि उसने सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी थी और माफी मांग ली थी. चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंकहड़ की बेंच ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि आरोपी एक ब्राइट स्टूडेंट है और उसने एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल किए हैं. इस बिना पर एफआईआर रद्द नहीं की जा सकती.
3. यूक्रेन पर रूस ने रातभर दागी 40 मिसाइलें और 580 ड्रोन, जेलेंस्की बोले- ट्रंप के साथ करूंगा बैठक
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि वह अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) से इतर अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मिलेंगे। इस बीच यूक्रेन पर रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine war) रुकवाने के लिए काफी समय से प्रयासरत हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है। जेलेंस्की ने शनिवार को बताया कि रूस ने रात भर में अपने सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया, जिसमें यूक्रेन पर 40 मिसाइलें और लगभग 580 ड्रोन दागे गए, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे और ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान वह यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी और रूस पर प्रतिबंधों पर चर्चा करेंगे। यूक्रेन ने भविष्य में रूसी हमलों को रोकने के लिए पश्चिमी समर्थित सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया है। इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन में पश्चिमी सैनिकों की कोई भी टुकड़ी अस्वीकार्य और वैध निशाना होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हुए सीजफायर (ceasefire) का क्रेडिट (credit) लेने की बात दोहराई. साथ ही दावा किया कि उन्होंने भारत-PAK विवाद को व्यापार के जरिए सुलझाया था. ट्रंप ने कहा कि 7 युद्धों को समाप्त करने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. वैश्विक मंच पर हम एक बार फिर ऐसे काम कर रहे हैं, जिनके लिए हमें उस स्तर पर सम्मान मिल रहा है जो पहले कभी नहीं मिला. ट्रंप ने शनिवार को अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टीट्यूट के संस्थापक के डिनर में कहा कि हम शांति समझौते कर रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं. इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्ध रोक दिए. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचो. मैंने युद्ध कैसे रोका? क्या आप जानते हैं मैंने इसे व्यापार के जरिए रोका. क्योंकि वे व्यापार करना चाहते हैं. और मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं.
5. ‘भारत-ओमान के बीच जल्द होगा CEPA व्यापार समझौता, वार्ता पूरी’; ओमान के राजदूत का बयान
भारत (India) और ओमान (Oman ) के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता ( Comprehensive Economic Partnership Agreement) जल्द ही हस्ताक्षरित (Signed) होने वाला है। दोनों देश अपने व्यापार को ऊर्जा क्षेत्र से आगे बढ़ाकर नए उत्पादों और सेवाओं तक ले जाने की तैयारी में हैं। यह जानकारी ओमान के भारत में राजदूत ईसा सालेह अब्दुल्ला सालेह अलशिबानी (Eisa Saleh Abdullah Saleh Alshibani) ने दी। ओमानी राजदूत ने दिए साक्षात्कार में बताया कि समझौते से जुड़ी वार्ताएं पूरी हो चुकी हैं और अब केवल कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रियाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द इस समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।’ भारत और ओमान के बीच सीईपीए को लेकर बातचीत नवंबर 2023 में शुरू हुई थी। इस समझौते में दोनों देश अधिकतम उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी को कम या खत्म करते हैं, जिससे आयात-निर्यात को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ ही, सेवा क्षेत्र में व्यापार को आसान बनाया जाता है और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए नियमों को सरल किया जाता है।
6. चुनाव आयोग का BJP और DMK के सहयोगी दलों पर एक्शन, 42 तमिल पार्टियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल
चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से निष्क्रिय राजनीतिक दलों (Political parties) के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. आयोग ने अगले साल होने वाले तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले राज्य की 42 पार्टियों का रजिस्ट्रेनश रद्द किया है, इनमें सत्ताधारी डीएमके (DMK) और बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने लगातार 6 साल तक चुनाव न लड़ने के आधार पर देशभर में 474 राजनीतिक दलों को रजिस्टर्ड पार्टियों की लिस्ट से हटा दिया है. चुनाव आयोग के इस ‘सफाई अभियान’ की जद में अकेले तमिलनाडु की 42 पार्टियां आई हैं. तमिलनाडु में पिछले तीन वित्तीय वर्षों (2021- 22, 2022-23, 2023-24) में अपना सालाना ऑडिट अकाउंट जमा नहीं करने वाले 39 और राजनीतिक दलों की पहचान की गई है. ये ऐसे दल हैं जिन्होंने चुनाव तो लड़ा है, लेकिन चुनाव खर्च की रिपोर्ट दाखिल नहीं की है.
7. PM मोदी को गाली देने वाले मामले में तेजस्वी और राजद विधायक पर FIR
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की वैशाली में बिहार अधिकार यात्रा (Bihar Rights Yatra) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी मां को गोली देने के मामले में सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है। पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। अब तेजस्वी यादव और महुआ के राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह शिकायत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराई है। आरोप है कि तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को अशोभनीय और आपत्तिजनक गालियां दी गईं। साथ ही आरएसएस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि यह न सिर्फ एक घोर निंदनीय कृत्य है, बल्कि बिहार की सभ्यता और लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
8. बांग्लादेश में भूकंप के जोरदार झटके, भारत के भी कई राज्यों में हिली धरती
बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, हालांकि यह भारत (India) की सीमा के बिल्कुल पास था। वहीं इस भूकंप की वजह से भारत के भी कई राज्यों (State) की धरती हिल गई। इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर मेघालय में देखने को मिला। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश से लगती मेघालय की सीमा के पास भारतीय समयानुसार सुबह 11.49 बजे भूकंप महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मेघालय में किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मेघायल के अलावा त्रिपुरा, असम और मिजोरम के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
9. ट्रंप का भारत को एक और झटका, 1 अक्टूबर से देना होगा ये नया टैक्स
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 50 प्रतिशत टैरिफ, एक लाख डॉलर H-1B वीजा फीस के बाद भारत को वीजा इंटीग्रिटी फीस का झटका दिया है. जी हां, अमेरिका एक अक्टूबर 2025 से स्टूडेंट और टूरिस्ट वीजा पर 250 डॉलर अतिरिक्त फीस लगाने जा रहा है, जिसका असर नॉन-वीजा छूट देने वाले देशों भारत, चीन, ब्राजील, मैक्सिको, अर्जेंटीना आदि के स्टूडेंट्स और टूरिस्ट पर पड़ेगा. बता दें कि अमेरिका ने 4 जुलाई 2025 को वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट लागू किया था और इस एक्ट में ही नई वीजा इंटीग्रिटी फीस 250 डॉलर का प्रावधान किया गया है. यह फीस नॉन-इमिग्रेंट वीजा जैसे टूरिस्ट B-1/B-2, स्टूडेंट F-1, वर्क H-1B/L-1, बिजनेस वीजा आदि पर लगेगी. वहीं यह फीस मौजूदा वीजा फीस (जैसे $185 MRV) के अलावा देनी होगी, जो एक अक्टूबर 2025 से नए वीजा आवेदकों को होगी.
10. स्वदेशी के मंत्र से ही बनेगा समृद्ध भारत…PM मोदी के देश के नाम संबोधन की 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को जीएसटी रिफॉर्म्स (GST Reforms) के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की अर्थव्यवस्था को गति देंगे और देश के गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं, किसानों और उद्यमियों को इसका लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से प्रभावी होने जा रहीं नई जीएसटी दरें सिर्फ टैक्स में कटौती नहीं हैं, बल्कि ‘बचत उत्सव’ हैं जो दैनिक आवश्यक वस्तुओं की लागत को कम करेंगी और उपभोग-संचालित विकास को बढ़ावा देंगी. कल से शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं. नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए एक और महत्वपूर्ण और बड़ा कदम उठा रहा है. कल, यानी नवरात्रि के प्रथम दिवस 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म लागू हो जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved