img-fluid

22 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 22, 2025

1. संसद ने बदला 169 साल पुराना कानून, बिल ऑफ लैडिंग राज्यसभा में पास, जानिए क्या-क्या बदलेगा

संसद (Parliament) ने सोमवार को भारत (India) के समुद्री व्यापार (Maritime Trade) के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘बिल ऑफ लैडिंग 2025’ (Bill of Lading 2025) बिल को राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास कर दिया है। यह बिल अब राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। यह 1856 में बना 169 साल पुराना औपनिवेशिक ‘इंडियन बिल ऑफ लैडिंग एक्ट’ बदलकर एक आधुनिक, सरल और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कानून पेश करेगा। बिल ऑफ लैडिंग एक ऐसा दस्तावेज है, जो शिपिंग कंपनी द्वारा शिपर को दिया जाता है और यह माल के होने, उसके स्वामित्व तथा गंतव्य की जानकारी देता है। यह दस्तावेज समुद्री व्यापार में माल की आपूर्ति, रखरखाव और स्वामित्व के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। पुराने कानून में शब्दावली जटिल एवं अस्पष्ट थी, जिससे व्यापार में विवाद और कानूनी जटिलताएं बढ़ती थीं। भारत के समुद्री व्यापार के विस्तार व वैश्विक व्यापारिक परिवेश के अनुरूप इसे अपडेट करना आवश्यक था।

2. कर्नाटक में उठा सैकड़ों महिलाओं के रेप और हत्या का मामला, सीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

कर्नाटक (Karnataka)के मंगलुरु के पास स्थित धर्मस्थल मंदिर परिसर(Dharmasthala Temple Complex) में कई साल पहले कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं(Hundreds of women) के साथ यौन उत्पीड़न(sexual harassment) हुआ और उनकी हत्या करने के बाद शवों को परिसर में दफना दिया गया था.अब मामला विशेष जांच टीम को सौंपा गया.कर्नाटक के मंगलुरु के पास स्थित धर्मस्थल मंदिर परिसर में कई साल पहले कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न, रेप और हत्या के बाद उनके शव को गुपचुप तरीके से दफनाने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि इस मामले में किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा और उनकी सरकार इस मामले से निपटने में किसी भी दबाव में नहीं आएगी.सरकार ने इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रणब मोहंती की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है.इस टीम से शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.ओडिशा में छात्रा के आत्मदाह से कटघरे में कानून और समाजकर्नाटक राज्य महिला आयोग अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने एसआईटी के गठन के लिए सरकार को एक पत्र भेजा था.

3. निमिषा प्रिया के नाम पर अवैध रूप से फंड इकट्ठा कर रहा जेरोम, तलाल के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

यमन (Yemen) की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) का केस सुलझने की बजाय उलझता ही चला जा रहा है। यमन के एक नागरिक तलाल अब्दो महदी (Talal Abdo Mahdi) की हत्या के लिए दोषी ठहराई जाने के बाद निमिषा की सजा-ए-मौत की तारीख मुकर्रर कर दी गई थी। हालांकि कांथापुरम एपी अबूबकर मुस्लियार की मध्यस्थता के बाद यमन की अदालत ने फांसी की तारीख टाल दी। वहीं निमिषा प्रिया के लिए कथित मसीहा बने सैमुअल जेरोम पर तलाल के परिवार ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। तलाल अब्दो महदी के भाई अब्दुल फतह ने कहा है कि सैमुअल जेरोम ने उनके परिवार से कभी मुलाकात ही नहीं की। उन्होंने कहा कि जेरोम निमिषा प्रिया के नाम पर अवैध रूप से फंड इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने जेरोम पर 40 हजार डॉलर के गबन का आरोप लगाया है। यमन के ही एक मीडिया एक्टिविस्ट सैमुएल जेरोम ने निमिषा प्रिया से संबंधित जानकारी दी थी। जेरोम का कहना था कि वह निमिषा को बचाने के लिए कई साल से प्रयास कर रहे हैं। वहीं अब तलाल अब्दो के भाई ने जेरोम पर गुस्सा जाहिर करत हुए उन्हें फर्जी बताया है। मृतक तलाल के भाई अब्दुल फतह महदी ने कहा कि जेरोम खुद को वकील बताता है जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जेरोम ने निमिषा प्रिया के नाम पर क्राउड फंडिंग के जरिए 40 हजार डॉलर इकट्ठे कर लिए। इसकी जानकारी पीड़ित के परिवार को भी नहीं थी।


4. मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केसः महाराष्ट्र सरकार HC के आरोपियों को बरी करने के फैसले को देगी चुनौती!

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले (Mumbai train blast case.) में 12 आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) की ओर से बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने अदालत के फैसले को चौंकाने वाला बताया और कहा कि राज्य इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील करेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरे आदेश को देखूंगा। मैंने वकीलों के साथ इस पर चर्चा की है और उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।’ महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने फैसले के कुछ घंटों बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपील दायर करने से पहले फैसले का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करेगी। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री फडणवीस व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच करेंगे। हम गहन मूल्यांकन के बाद ही शीर्ष न्यायालय का रुख करेंगे।’ पूर्व सांसद किरीट सोमैया और अन्य भाजपा नेताओं ने फैसले की निंदा करते हुए इसे दर्दनाक और चौंकाने वाला बताया। उन्होंने जांच और कानूनी टीमों से जांच की कमियों को दूर करने की मांग की। फिलहाल राज्य सरकार के पास अब फैसले की कॉपी प्राप्त होने के बाद विशेष अनुमति याचिका दायर करने के लिए 90 दिन का समय है।

5. कल 1 से 4.30 के बीच जरूर कुछ हुआ… जयराम रमेश ने बताई धनखड़ के साथ मीटिंग के अंदर की बात

देश की राजनीति (Politics) में अचानक गरमाहट उस समय आ गई जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया. इस इस्तीफे की किसी को उम्मीद नहीं थी. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को अपना इस्तीफा दिया. इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सवाल उठाए हैं और सोमवार को उपराष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत से लेकर मंगलवार को होने वाली बैठक तक का शेड्यूल बताया है. जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल दोपहर (21 जुलाई) 12:30 बजे जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की अध्यक्षता की. इस बैठक में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत ज्यादातर सदस्य मौजूद थे. थोड़ी देर की चर्चा के बाद तय हुआ कि समिति की अगली बैठक शाम 4:30 बजे फिर से होगी. शाम 4:30 बजे धनखड़ की अध्यक्षता में समिति के सदस्य दोबारा बैठक के लिए इकट्ठा हुए. सभी नड्डा और रिजिजू का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए. सबसे हैरानी की बात यह थी कि धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया गया कि दोनों मंत्री बैठक में नहीं आएंगे. स्वाभाविक रूप से उन्हें इस बात का बुरा लगा और उन्होंने BAC की अगली बैठक आज दोपहर (22 जुलाई) 1 बजे के लिए टाल दी.

6. विमान हादसे के बाद बांग्लादेश में गम, यूनुस सरकार ने अस्पताल आने पर लगाई पाबंदी

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे एयरफोर्स (Air Force) का एक विमान हादसे (Plane Crash) का शिकार हो गया. इसमें 22 लोगों की जान चली गई. बांग्लादेश के एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है. इस हादसे में 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने लोगों अस्पताल (Hospital) न आने की अपील की है. मोहम्मद यूनुस ने उत्तरा में हुए बांग्लादेश वायु सेना के विमान दुर्घटना की जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने अस्पतालों में भीड़भाड़ न करने का अपील की है, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके. यूनुस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया. इसके साथ ही ढाका में हुए इस हादसे के बाद सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.


7. वायु सेना से होगी लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई, 62 साल में कई बार छुड़ाए दुश्मनों के छक्के

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का सबसे प्रमुख लड़ाकू विमान (Fighter Plane) मिग-21 अब विदाई (Farewell) के लिए तैयार हैं। 62 साल में हर छोटे बड़े सैन्य युद्ध (Military War) में सेना की मदद करने वाला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान 19 सितंबर को औपचारिक तौर पर विदा हो जाएगा। लड़ाकू विमान के सम्मान में चंडीगढ़ एयरबेस पर विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। मिग-21 मौजूदा समय में पैंथर्स 23 स्क्वाड्रन का हिस्सा है। मिग-21 भारत का पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान था। इसे 1963 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। इस विमान ने 1960 और 70 के दशक में तकनीकी रूप से बढ़त हासिल की थी। मिग 21 के तमाम मॉडल मौजूदा समय में भारतीय वायु सेना के पास हैं। मिग 21 विमान ने 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध, 1971 में चले बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 में बालाकोट हवाई हमलों में अहम भूमिका अदा की। बताया जाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी अंतिम सक्रिय मिग 21 अलर्ट पर था।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के सोमवार देर शाम (21 जुलाई, 2025) अचानक इस्तीफे (Resignations) ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के पहले ही दिन उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा, जो स्वीकार कर लिया गया. अब उनकी जगह नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और एनडीए गठबंधन जल्द ही अपना उम्मीदवार घोषित कर सकता है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की ओर से नए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा जल्द होने की संभावना है. इस रेस में सबसे मजबूत नाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) का माना जा रहा है. वे जनता दल के राज्यसभा सांसद हैं और 2020 से उपसभापति के तौर पर काम कर रहे हैं. हरिवंश सिंह को केंद्र सरकार का करीबी और भरोसेमंद चेहरा माना जाता है.


9. लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान में लगी आग, हांगकांग से आ रही थी फ्लाइट

एयर इंडिया के विमान (Air India aircraft) में आग लगने की घटना सामने आई है। विमान में ये आग दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंडिंग के दौरान लगी है। हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान के सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लगी है। सभी यात्री और चालक दल पूर तरह सुरक्षित हैं। इस मामले में अधिक जानकारी एयर इंडिया की ओर से दी गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे। आग लगते ही सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया।

मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन ही सोमवार को जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा (Resignation post of Vice President) दे दिया। इससे राजनीति गलियारों से लेकर आम आदमियों तक चर्चा का बड़ा विषय बन गया। तब से ही नए उपराष्ट्रपति के नामों पर कयासों का दौर शुरू हो गया। चर्चा में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा था। इसी चर्चा के बीच ठीक दूसरे दिन यानी मंगलवार को हरिवंश सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इससे कयासों को हवा मिल गई। साल 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हरिवंश को पीएमओ से जुड़ने का प्रस्ताव दिया। तब वह अतिरिक्त सूचना सलाहकार (संयुक्त सचिव) के रूप में पीएमओ से जुड़े। चंद्रशेखर के प्रधानमंत्री का पद छोड़ते ही हरिवंश इस्तीफा देकर फिर पत्रकारिता में लौट गए। इसके बाद अप्रैल 2014 में जनता दल (यू) ने इन्हें बिहार से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया। इसके बाद 9 अगस्त 2018 को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए पहली बार निर्वाचित हुए। सितंबर 2020 को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुए।

Share:

  • Air India plane caught fire during landing, flight was coming from Hong Kong

    Tue Jul 22 , 2025
    New Delhi: An incident of fire in Air India plane has come to light. This fire in the plane has occurred during landing at Delhi airport. As soon as the Air India plane landed at Delhi airport from Hong Kong, the Auxiliary Power Unit (APU) of the Air India plane caught fire. All passengers and crew […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved