
1. MP में IAS नहीं करेंगे IFS अफसरों के प्रदर्शन का मूल्यांकन, SC ने रद्द किया राज्य सरकार का आदेश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के उस आदेश को अवमाननापूर्ण बताते हुए रद्द कर दिया है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service- IAS) के अधिकारियों को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service- IFS) के अधिकारियों के प्रदर्शन के मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि कोर्ट ने यह कहते हुए अवमानना की कार्यवाही शुरू करने से इनकार कर दिया कि हम खुद को ऐसा करने से रोक रहे हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट के रिकॉर्ड में यह बात सामने आई कि मध्य प्रदेश में एक ऐसी प्रथा का पालन किया जाता है जिसमें IFS अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट दर्ज करने के लिए जिला कलेक्टर या वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत IAS अधिकारी शामिल होते हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला उन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सुनाया, जिनमें राज्य सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए अदालत से पूछा गया था कि क्या भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ही IFS अधिकारियों के लिए रिपोर्टिंग, समीक्षा और स्वीकृति प्राधिकारी हैं। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने कहा कि 29 जून, 2024 का सरकारी आदेश कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह उल्लंघन है, जिसमें उसका 22 सितंबर, 2000 का आदेश भी शामिल है।
2. ऑपरेशन सिंदूर में 3000 अग्निवीरों ने भी दिखाई अपनी ताकत, पाकिस्तान को टेकने पड़ गए घूटने
पहलगाम(Pahalgam) आतंकवादी हमले(Terrorist attacks) के बाद जब भारत (India)की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(Pakistan Occupied Kashmir) में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए तो भारतीय सेना के लगभग 3000 से अधिक अग्निवीरों ने भी अपनी बहादुरी दिखाई। इन्हें बीते दो वर्षों में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किया गया था। इन जांबाजों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायु रक्षा प्रणाली को संभालने में अपनी अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि यह ऑपरेशन 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में भी चलाया गया था, जिसमें कई भारतीय सैन्य ठिकानों, एयरबेस और शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। सेना के सूत्रों के अनुसार, अग्निवीरों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने प्रशिक्षण का पूरा उपयोग किया और अपने साहस व निष्ठा से सेना के नियमित जवानों के बराबर प्रदर्शन किया। सेना के वायु रक्षा यूनिट्स से मिले फीडबैक के अनुसार, अग्निवीरों ने दुश्मन के मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम कर भारत की रक्षा में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल करने वाली कई एयर डिफेंस सिस्टम में से प्रत्येक में 150-200 अग्निवीर थे।
3. कोरोना के JN.1 variant से एशिया में मची हलचल! जानें कितना खतरनाक है
कोरोना वायरस (corona virus) कहें या कोविड-19 (COVID-19) साल 2020 के बाद से इसका खौफ लोगों के बीच खूब देखने को मिला. इस महामारी से दुनियाभर (around the world) में सैंकड़ों लोगों ने जान गवाईं. अभी लोग ढंग से कोविड-19 द्वारा मचाई गई तबाही को भूले भी नहीं थे के इस बीच एशिया (Asia) के कुछ देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह है ओमिक्रॉन का JN.1 वैरिएंट है जो बहुत जल्दी फैलता है और अब इसका असर दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. सिंगापुर में 3 मई तक के हफ्ते में 14,200 नए कोरोना केस मिले, जबकि पिछले हफ्ते यह संख्या 11,100 थी. वहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी 30% बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से वहां के हेल्थ ऑफिसर ज्यादा सतर्क हो गए हैं. हांगकांग में भी हालात अच्छे नहीं हैं. वहां कोरोना का फैलाव काफी ज्यादा बताया जा रहा है. हेल्थ ऑफिसर अल्बर्ट औ के मुताबिक, इस साल अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक ही हफ्ते में 31 लोगों की मौत भी हुई है, जो एक साल में सबसे ज्यादा है. कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
4. पूरी दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा क्या निकलता है, बीकानेर में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीकानेर (Bikaner) में आतंकवाद पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों (Terrorists) ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर (Vermilion) उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हमने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस पर खरे उतरे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें एमपी के 6 स्टेशन- नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं। कार्यक्रम में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) नर्मदापुरम से जुड़े। उन्होंने कहा कि ये बदलते दौर का बदलता भारत है। भोपाल (Bhopal) के भेल में वंदे भारत (Vande Bharat) और मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के कोच (Coaches) बनाए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद ने 1904 में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज हम इस अवधारणा को साकार होता देख रहे हैं। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भी आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री ने भारत की ताकत दिखा दी है। ये मोदी जी की कूटनीति का ही नतीजा है कि पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का मकसद देश में दंगे भड़काना था लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट रहा। ये लोकतंत्र की जीत है। मोदी में विश्वास की जीत है।
6. Salman Khan की सुरक्षा में चूक, दो दिन में घर में घुसे दो अंजान शख्स; गार्ड्स ने पुलिस को सौंपा
सुपरस्टार सलमान खान (superstar salman khan) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। दो दिन के भीतर ही दो अंजान लोगों ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की है। पहले 19 मई की आधी रात एक महिला ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं अगले दिन यानी 20 मई को सुबह एक अंजान शख्स ने भी सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया। इसे भी सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने 19 मई को रात लगभग 3:30 बजे सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया था। पुलिस ने बताया था कि महिला बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के घर तक पहुंची थी। जहां गैलेक्सी अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्डों ने उस महिला को पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
7. ऑपरेशन सिंदूर में जिस हथियार ने पाकिस्तान को किया तबाह, NSA डोभाल उसकी अगली खेप लेने रूस जाएंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) के अगले सप्ताह रूस जाने की संभावना है. वो वहां एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 की डिलीवरी को लेकर सरकार से बातचीत करेंगे. 2 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी होना अभी बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अजीत डोभाल के मॉस्को दौरे के दौरान भारत नए एयर डिफेंस सिस्टम के भी ऑर्डर देगा और रूस की सरकार से कई मुद्दों पर बातचीत की संभावना है. अजीत डोभाल की यात्रा से पहले भारतीय सांसदों की मॉस्को यात्रा गुरुवार से शुरू होगी, जिसके तहत सांसद पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के रवैये को लेकर रूसी सरकार को जानकारी देंगे. डोभाल की मॉस्को यात्रा भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद होने जा रही है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में ब्रह्मोस मिसाइल ने बड़ा रोल अदा किया. इसके अलावा भारत और रूस के संयुक्त वेंचर और एस- 400 सिस्टम की अहम भूमिका रही. पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान कुछ अन्य रूस की रक्षा प्रणालियां भी काम आईं.
8. किश्तवाड़ एनकाउंटर में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर; सेना बोली- जारी है ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar, Jammu and Kashmir) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए. इस इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, आतंकियों के साथ अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.’’ उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 Final) ईडन गार्डन्स स्टेडियम की जगह अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद राजनीति गरमा गई है. पश्चिम बंगाल के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने वेन्यू बदलने को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा को कोलकाता से किसी राजनीतिक कारण से स्थानांतरित कर दिया गया है. बंगाल सरकार के मंत्री अरूप बिस्वास ने पूछा कि बंगाल क्रिकेट प्रेमियों को क्यों वंचित किया जा रहा है” टीएमसी नेता ने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा हवाला देते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. अरूप बिस्वास ने कहा, “सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से फाइनल को स्थानांतरित किया गया, जबकि बीसीसीआई का कहना है कि खराब मौसम की वजह से ये फैसला लिया गया.”
10. रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के…पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहे तुर्की को भारत का संदेश
भारत के विदेश मंत्री (Foreign Minister of India) ने हाल ही में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री (Acting Foreign Minister of Afghanistan) से फोन पर बातचीत की. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस बातचीत में विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करने के लिए अफगान मंत्री को धन्यवाद दिया. बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात को भी सिरे से खारिज किया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई मतभेद है. उन्होंने कहा कि कुछ झूठे और मनगढ़ंत रिपोर्टों के ज़रिए दोनों देशों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे भारत पूरी तरह खारिज करता है. तुर्की के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की, पाकिस्तान से यह अपील करेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उस आतंकी ढांचे के खिलाफ विश्वसनीय व ठेस कदम उठाए जिसे उसने दशकों से पनाह दे रखी है. द्विपक्षीय रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर ही बनते हैं.” “सेलेबी (Celebi) मामले पर तुर्की दूतावास से चर्चा हुई है. लेकिन मेरी समझ के अनुसार यह निर्णय नागरिक उड्डयन सुरक्षा (Civil Aviation Security) द्वारा लिया गया था.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved