img-fluid

23 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 23, 2025

1. पीएम मोदी इस महीने जाएंगे चीन, जिनपिंग ने दिया था न्‍योता, जापान का भी करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के चीन दौरे (China Tours) की तारीख सामने आ गई है। पीएम इस महीने के अंत में चीन जा रहे हैं। पीएम का चीन दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ (Tariff) धमकियों के बीच चीन ने खुलकर भारत का समर्थन किया है और अमेरिकी टैरिफ नीतियों को अनुचित बताया है। वहीं बीते दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन दौरे के बाद अब पीएम मोदी खुद चीन जा रहे हैं। शुक्रवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पहले जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के न्योते पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29-30 अगस्त 2025 तक जापान की यात्रा करेंगे। वहीं अपनी यात्रा के दूसरे चरण में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक तियानजिन में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

2. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताई कमलनाथ सरकार गिरने की पूरी सच्चाई, जानें क्या बोले…

पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश (MP) में 5 साल पहले कांग्रेस सरकार (Congress Government) गिरने पर खुलकर बातचीत की और कमलनाथ (Kamal Nath) को जिम्मेदार ठहराया है. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की वो मांग नहीं मानी, जिस पर डिनर के दौरान सहमति बनी थी. इसी कारण सरकार गिर गई. इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर के साथ बातचीत में दिग्विजय ने कहा, इस बात का दुख है कि हमें जिन पर पूरा भरोसा था, उन लोगों ने धोखा दे दिया. आइडियोलॉजिकल क्लैश नहीं था. ये क्लैश ऑफ पर्सनालिटी हो गया. दिग्विजय से जब पूछा गया कि अगर कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगें मान लेते तो शायद यह नौबत नहीं आती? इस पर उन्होंने स्वीकार किया कि शायद फिर यह नौबत नहीं आती.

3. अनिल अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर CBI की रेड, 17,000 करोड़ बैंक लोन फ्राड मामले में एक्शन

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी (ED) की पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) 17,000 करोड़ (17,000 crore) रुपये के बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) मामले में अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है. सीबीआई सुबह 8 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सुबह 8 बजे से ही सर्च ऑपरेशन कर रही है. इस दौरान घर पर ही अनलि अंबानी अपने परिवार के साथ मौजूद हैं. कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से आठ बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है. अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं. इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी. ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. उससे भी पहले ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की थी. ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापे मुंबई में कम से कम 35 जगहों पर मारे गए थे, जो 24 जुलाई को हुए थे.


4. ‘भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा’, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर अपने संबोधन में बोले PM मोदी

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के अवसर पर नई दिल्ली में भारत मंडपम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के साथ गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) पर जाने वाले अन्य अंतरिक्षयात्री भी मौजूद रहे। साथ ही केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री जितेंद्र सिंह और इसरो (ISRO) के चेयरमैन वी नारायणन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों को दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस बार के अंतरिक्ष दिवस की थीम आर्यभट्ट से गगनयान तक है। इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी। आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में ही राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस हमारे युवाओं के बीच उत्साह और आकर्षण का विषय बन गया है। यह देश के लिए गौरव की बात है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अंतरिक्ष क्षेत्र में एक के बाद एक नई उपलब्धि हासिल करना, ये भारत और भारत के वैज्ञानिकों का स्वभाव बन गया है। दो साल पहले ही भारत ऐसा पहला देश बना था जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने का इतिहास रचा। हम उन देशों में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग की क्षमता हासिल कर ली है।’

5. कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ईडी की रेड में 12 करोड़ कैश; करोड़ों की ज्वैलरी जब्त

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) विधायक केसी वीरेंद्र (KC Virendra) को ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये नोट के बंडल मिले हैं। रेड में एक करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) और करोड़ों रुपये की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। जांच एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि ईडी की बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने 22 और 23 अगस्त को गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बेंगलुरु शहर, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा समेत भारत भर में 31 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें 5 कैसीनो भी शामिल हैं। यह तलाशी अभियान अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में चित्रदुर्ग जिले के विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ दर्ज मामलों से जुड़ा है। तलाशी से पता चला है कि आरोपी किंग 567 के नाम से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहा है। इसके अलावा आरोपी का भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से 3 व्यावसायिक संस्थाओं का संचालन कर रहा है। डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज, प्राइम9 टेक्नोलॉजीज जो के सी वीरेंद्र के कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग व्यवसाय से संबंधित हैं।

6. पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रीन्यू कराना पड़ेगा महंगा, सरकार ने फीस में की भारी बढ़ोतरी

अगर आपके पास कोई पुरानी गाड़ी (Old Car) है, जिसका रजिस्ट्रेशन रीन्यू (Renew Registration) कराना है तो अब आपको मोटी रकम खर्च करनी होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 20 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल फीस (Fees) में भारी-भरकम बढ़ोतरी (Increase) कर दी है। सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल फीस में भारी बढ़ोतरी करने का उद्देश्य लोगों को ज्यादा पुरानी गाड़ियों को रखने से हतोत्साहित करना है, ताकि लोग खुद ही पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल बंद कर दें और उसे स्क्रैप करा लें। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 20 साल से ज्यादा पुराने हल्के मोटर वाहनों (LMV) के रजिस्ट्रेशन को रीन्यू कराने की फीस अब 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। इसी तरह 20 साल पुराने दोपहिया वाहनों के लिए रीन्यूअल फीस को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है जबकि तिपहिया एवं क्वाड्रिसाइकिल के लिए ये फीस शुल्क 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी गई है।


7. ‘पहलगाम में मारे गए लोगों का खून अभी सूखा नहीं…’, PAK क्रिकेट मैच को लेकर संजय राउत ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) का हवाला देते हुए भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले एशिया कप (Asia Cup) क्रिकेट मैच (Cricket Match) पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. राउत ने पत्र में लिखा कि पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी सूखा नहीं है और उनके परिवारों के आंसू अभी थमे नहीं हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना अमानवीय और असंवेदनशील कदम होगा. शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैचों को हरी झंडी दिए जाने की खबर भारतवासियों के लिए बेहद दुखद है. जाहिर है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना यह संभव नहीं होता. मैं आपके समक्ष देशभक्त नागरिकों की भावनाएं व्यक्त कर रहा हूं.संजय राउत ने कहा कि आप कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. अगर संघर्ष अभी भी जारी है, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?

8. PM मोदी की सुरक्षा में रोड़ा बना संसद भवन का ‘पेड़ नंबर 1’, जल्द लिया जाएगा ये बड़ा फैसला

नये संसद भवन (Parliament House) के छह द्वारों में से एक, गज द्वार (Gaj Dwar) पर खड़े एक अकेले पेड़ (Tree) को एसपीजी (SPG) ने सुरक्षा बाधा (Security Barrier) के रूप में चिन्हित किया है और शीघ्र ही इसे उखाड़कर परिसर के भीतर ही लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर गज द्वार का इस्तेमाल करते हैं. इस पेड़ को दूसरे स्थान पर लगाने के इस निर्णय में कई एजेंसियां​​, विशेष सुरक्षा समूह, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली वन विभाग शामिल हैं. एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, जबकि सीपीडब्ल्यूडी केंद्र सरकार की प्राथमिक निर्माण एजेंसी है और उसे ही इस निर्णय को लागू करना है. दिल्ली वन विभाग को इस तरह के कदम को हरी झंडी देनी होती है.


9. भारत से अमेरिका के लिए डाक सेवाओं पर रोक, अब पार्सल नहीं; सिर्फ लेटर और गिफ्ट जाएंगे यूएस

डाक विभाग (Postal Department) ने अमेरिका (America) के लिए डाक सेवाओं (Services) को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. यह कदम अमेरिका सरकार (Goverment) के हाल ही में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर- 14324 के कारण उठाया गया है. ऑर्डर के तहत 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है. अब अमेरिका भेजी जाने वाली हर चीज पर कस्टम ड्यूटी लगेगी. हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और लेटर/डॉक्यूमेंट पहले की तरह स्वीकार किए जाएंगे. अमेरिका के कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (Customs and Border Protection) ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं, लेकिन ड्यूटी वसूली और दूसरे टेक्निकल प्रोसेस को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. इसी वजह से एयरलाइंस ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए पार्सल और दूसरे सामान भेजने से इनकार कर दिया है. ग्राहक अगर पहले ही अमेरिका के लिए सामान बुक कर चुके हैं, तो वे पोस्टेज रिफंड ले सकते हैं. डाक विभाग ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सेवाएं जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

10. MP में बनेगा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला कॉरिडोर, नितिन गडकरी का ऐलान- ग्रीनफील्ड हाईवे भी बनाएंगे

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। उन्होंने जबलपुर (Jabalpur) जिले से प्रदेश को कई सड़क योजनाओं की सौगात दी, साथ ही टाइगर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की। प्रदेश में बनने वाला यह टाइगर कॉरिडोर चार टाइगर रिजर्व को आपस में जोड़ेगा, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में 4,706 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। प्रदेश के चार टाइगर रिजर्व्स को जोड़ने वाले फोर-लेन कॉरिडोर 5,500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। वहीं, भोपाल-जबलपुर के बीच 15,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड हाईवे बनेगा। जबलपुर सांसद आशीष दुबे, राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और अन्य सांसदों की मांग पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसकी घोषणा की। गडकरी ने सात किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद सभा को संबाधित करते हुए कहा कि इस कॉरिडोर से पर्यटन, रोजगार और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Share:

  • Corridor connecting tiger reserves will be built in MP, Nitin Gadkari announced - Greenfield highway will also be built

    Sat Aug 23 , 2025
    Jabalpur: Union Road Transport Minister Nitin Gadkari was on a tour of Madhya Pradesh on Saturday. He gave the gift of several road schemes to the state from Jabalpur district, as well as announced the construction of a tiger corridor. This tiger corridor to be built in the state will connect four tiger reserves, which […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved