
1. श्रीशैलम सुरंग बचाव अभियान: श्रमिकों को बचाने में बाधा बना कीचड़, 13 किमी अंदर फंसे आठ श्रमिक
तेलंगाना (Telangana) के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग (Srisailam tunnel) नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ मजदूर (eight workers) अंदर फंस गए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान बड़े पैमाने पर जारी है। लेकिन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में बचाव अभियान को रविवार सुबह बड़ा झटका लगा है। जब राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों के सामने सुरंग के ढह चुके हिस्से तक पहुंचने में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो गई।
2. वेटिकन: पोप फ्रांसिस की हालात गंभीर, सांस लेने में हो रही है परेशानी
निमोनिया (Pneumonia) और श्वसन संक्रमण (respiratory infection) से जूझ रहे पोप फ्रांसिस (Pope Francis) की हालत (condition) शनिवार को गंभीर (serious) हो गई। उन्हें लंबे से दमा संबंधी श्वास समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है। वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है। पोप फ्रांसिस (88) को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था। चिकित्सकों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।
3. महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब, 25किमी तक महाजाम, रेंग रहीं गाडिय़ा
प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में 26 फरवरी यानि कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन आखिरी स्नान है. ऐसे में श्रद्धालुओं (devotees) के बीच संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ मच गई है. जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. 23 फरवरी को मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है. ऐसे में रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज महाकुंभ में लोग अपने पर्सनल वाहन से भी पहुंचे हैं. जिसके चलते यहां करीब 25 किलोमीटर का जाम लग गया है. ऐसे में वाहन सड़क पर रेंग रहे हैं. जाम के चलते सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
4. MSP की मांग पर अड़े किसान, केन्द्र के साथ छठी बैठक भी रही बेनतीजा, अगली मीटिंग 19 मार्च को
न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर (Shambhu and Khanauri Border) पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (United Kisan Morcha (SKM) गैर राजनीतिक की केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चंडीगढ़ में हुई छठी बैठक भी बेनतीजा रही। ढाई घंटे चली मीटिंग में कोई हल नहीं निकला। अब अगली मीटिंग 19 मार्च को होगी। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) मौजूद रहे। पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और फूड प्रोसेसिंग मंत्री लालचंद कतरूचक भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं. 23 फरवरी को प्रसारित होने वाले मन की बात का ये 119वां एपीसोड है. साल 2025 का ये दूसरा एपिसोड है. इसे पीएम मोदी ने 19 जनवरी को देश वासियों से मन की बात की थी. भारत में स्पेस ने जो शानदार सेंचुरी बनाई है आज उसके बारे में मैं आपसे बात करूंगा. स्पेस साइंस में भारत ने एक नया इतिहास बनाया है. स्पेस के क्षेत्र में भारत की शुरुआत बड़े ही सामान्य तरीके से हुई थी. इसरों की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है. 460 सेटेलाइट लांच की गई हैं. इसमें दूसरे देशों के भी सेटेलाइट शामिल हैं. नारी शक्ति को भी इसमें शामिल किया गया है. आने वाले नेशनल साइंस डे को सेलीब्रेट करने की बात कही है.
6. भारतीय सेना की नई वायु रक्षा रणनीति, दुश्मनों के ड्रोन से लेकर मिसाइलों तक का होगा काम तमाम
भारतीय सेना (Indian Army) ने हाल के संघर्षों में ड्रोन और अन्य विध्वंसकारी प्रौद्योगिकियों के प्रभाव को देखते हुए अपनी एयर डिफेंस (Air Defense) क्षमताओं को और सशक्त बनाने के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया है। सेना अब अपने पुराने प्लेटफार्मों को बदलने, नए विखंडन गोला-बारूद का इस्तेमाल करने और अधिक शक्तिशाली रडार तैनात करने की योजना बना रही है। इस कदम से भारतीय सेना की वायु रक्षा क्षमताओं को और भी मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा, भारतीय सेना अगले 4-5 महीनों में स्वदेशी रूप से विकसित क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) प्रणाली के लिए अनुबंध करने की उम्मीद कर रही है। इस प्रणाली को सेना की वायु रक्षा क्षमता में वृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
7. आप विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी
दिल्ली (Delhi) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) आतिशी (Atishi) दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) होंगी. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. मीटिंग में सभी विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया. आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी. वह कालका जी सीट से विधायक हैं. पिछली AAP सरकार में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. बतौर मुख्यमंत्री आतिशी के कामकाज के चलते पार्टी के भीतर भी उनका कद बढ़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे. यहां उन्होंने बागेशवर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट (Medical and Science Research Institute) की आधारशिला रखी. इसके पहले पीएम मोदी ने यहां मंदिर में बालाजी की पूजा की. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”हम बहुत उत्साहित हैं. पीएम मोदी वीरों, हीरों, संत और महंतों की धरती पर आए हैं. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता यहां हैं. हम आपका अभिनंदन करते हैं. यह एक बेहतरीन पल है. आभार के लिए शब्द काफी नहीं हैं. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप भी कहते हैं ‘भारत के महान पीएम”
9. महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ी भीड़, ट्रैफिक को लेकर विशेष इंतजाम
प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विशेष रूप से वीकेंड और आगामी महाशिवरात्रि स्नान (26 फरवरी) को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. दरअसल, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है. प्रशासन ने गाड़ियों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोकने की व्यवस्था की है, जिससे मुख्य स्नान घाटों तक ट्रैफिक का दबाव न बढ़े. श्रद्धालु पार्किंग स्थल से शटल बस, ई-रिक्शा या पैदल संगम स्नान के लिए जा रहे हैं.
10. अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो…शशि थरूर ने कांग्रेस को दिखाए तेवर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की प्रशंसा करके कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पार्टी को उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है तो उनके पास दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं. इंडियन एक्सप्रेस मलयालम (IE Malayalam) के पॉडकास्ट में बोलते हुए शशि थरूर ने हालांकि पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि भले ही विचारों में मतभेद हों, लेकिन वह कांग्रेस छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे. थरूर की हालिया टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पहले केरल सरकार की नीतियों और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी, जो कांग्रेस को नागवार गुजरा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved