
1. ईरान दहला तो खाड़ी के देशों में मचेगा हाहाकार, मुस्लिम देश की बड़ी चेतावनी
ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच जारी युद्ध(Ongoing War) में अब अमेरिका(America) भी कूद गया है। अब इसे लेकर कतर ने चेतावनी जारी कर दी है कि अगर ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला हुआ हो, तो खाड़ी क्षेत्र से पानी खत्म हो जाएगा। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के मकसद से इजरायल की ओर से शुरू किए गए हमलों को मजबूती देने अमेरिका ने रविवार तड़के तीन ईरानी परमाणु केंद्रों पर हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल थानी का कहना है कि अगर न्यूक्लियर प्लांट पर हमला हुआ, तो पानी की सप्लाई असुरक्षित हो सकती है। करीब तीन महीने पहले अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि खाड़ी के देश फारस की खाड़ी से आने वाले पानी पर निर्भर हैं।
2. UP : पायलट की सूझबूझ से बची 177 यात्रियों की जान, एअर इंडिया की दो उड़ानें रद्द
राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) से दिल्ली (Delhi) आने व जाने वाली एअर इंडिया (Air India) की दो उड़ानें 25 दिनों के लिए रद्द की गई हैं। ये उड़ानें 21 जून से 15 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। एअर इंडिया की उड़ान एआई 2460 दिल्ली से रात 8:55 बजे चलकर रात 10:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचती है। वापसी में ये उड़ान संख्या एआई 2461 रात 10:55 बजे लखनऊ से रवाना होकर रात 12:20 बजे दिल्ली पहुंचती है। दोनों तरफ की उड़ानें निरस्त हुई हैं। एअरलाइन ने इसका कारण ऑपरेशनल बताया है। चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब लखनऊ जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई146 में उड़ान भरने से ठीक पहले विमान में तकनीकी खामी पकड़ी गई।
3. जारी किए गए स्केच से अलग हैं पहलगाम के हमलावर, NIA की पूछताछ में खुलासा
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पहलगाम (Pahalgam)में हुए आतंकी हमले(terrorist attack)की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency (NIA)) को बड़ा सुराग मिला है। जांच एजेंसी ने कहा है कि हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba)से जुड़े थे। दो कश्मीरी नागरिकों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने हमलावरों को अपने घर में रहने की जगह, खाना और अन्य सहूलियतें मुहैया कराईं। एक रिपोर्ट में एनआईए सूत्रों के हवाले से कहा है कि 20 अप्रैल की रात को तीनों आतंकी इन दोनों व्यक्तियों के घर पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है, “आतंकियों ने खाना मांगा, पैसा दिया और किसी को न बताने की धमकी भी दी।”
4. Iran–Israel युद्ध में अमेरिका के कूदने से बढ़े कच्चे तेल के दाम, 81 डॉलर प्रति बैरल के पार
ईरान-इजरायल युद्ध (Iran–Israel War) में अमेरिका (America) के कूदने के बाद इसके तेज होने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil Prices) में आग लगी है। कच्चा तेल (Crude oil) अब 81 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। इसके बावजूद भारत के लोगों के लिए राहत है। क्योंकि, यहां पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol and diesel rates) में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है। सोमवार को तेल की कीमतें जनवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई पहले सत्र में 3% से अधिक की वृद्धि हुई और वे क्रमशः $81.40 और $78.40 पर पहुंच गए, जो पांच महीने के उच्चतम स्तर को छू गए। हालांकि, यह तेजी अधिक देर तक नहीं टिक पाई।
5. ‘कई देश ईरान को परमाणु हथियार देने को तैयार’, अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद रूस का बड़ा दावा
अमेरिका (America) की एयरस्ट्राइक (Airstrike) के बाद ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) सोमवार (23 जून, 2025) को रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ मुलाकात करेंगे. उससे पहले पुतिन के करीबी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने ऐसा बयान दिया है, जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टेंशन बढ़ा दी है. रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका को एक नए युद्ध में धकेल दिया है. मेदवेदेव ने कहा. ‘शांति स्थापित करने वाले राष्ट्रपति के रूप में आए ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक नया युद्ध शुरू कर दिया है.’ अमेरिका की एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए पूर्व रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि इस स्ट्राइक में ईरान के बुनियादी ढांचे को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है या केवल मामूली नुकसान पहुंचा है. अब हम स्पष्ट कह सकते हैं कि ईरान द्वारा भविष्य में परमाणु हथियारों का उत्पादन जारी रहेगा.’
6. शशि थरूर ने PM मोदी की फिर की तारीफ, भारत का ‘प्राइम एसेट’ बताया; मच गया हंगामा
कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर लिखे एक कॉलम में पीएम मोदी को भारत के लिए प्राइम एसेट (Prime Asset) बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ऊर्जा, एक्टिवनेस और इच्छाशक्ति ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत बनाया है. इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी, जिसके बाद वे विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए थे. शशि थरूर ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और सहभागिता की इच्छा ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. वह भारत के लिए एक प्राइम एसेट हैं, लेकिन इस अभियान को और समर्थन की जरूरत है.” उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, विदेशों में भारत की छवि को मजबूत करने का एक बड़ा मौका है.
7. ऑडियो में रिश्वत की बात कबूली, कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने खुद खोली अपनी सरकार की पोल
कर्नाटक (Karnataka) की सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) सरकार एक बार फिर भ्रष्टाचार (भ्रष्टाचार ) के आरोपों और आंतरिक असंतोष के घेरे में आ गई है. वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और कर्नाटक योजना आयोग के उपाध्यक्ष बीआर पाटिल (BR Patil) ने उस वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio Clip) को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें वे आवास मंत्री ज़मीर अहमद खान के निजी सचिव सरफराज खान से कथित तौर पर आवास योजनाओं में रिश्वत को लेकर बातचीत करते सुने जा रहे हैं. बीआर पाटिल ने न सिर्फ उस ऑडियो को अपना बताया है, बल्कि इस बात पर भी जोर दिया है कि वे अपने आरोपों पर अब भी कायम हैं. बीआर पाटिल ने कहा कि विभिन्न आवास योजनाओं के तहत मकान आवंटन में गड़बड़ियां हो रही हैं और भ्रष्टाचार में उच्च स्तर तक के लोग शामिल हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी दबाव में नहीं आएंगे और सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. आलंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरी अनुमति के बिना सरकारी कार्य शुरू किए जा रहे हैं. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शिष्टाचार का उल्लंघन हो रहा है. कलबुर्गी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद आवासीय विद्यालय परियोजना के लिए केकेआरडीबी से 17 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है. काम भी शुरू हो गया है. लेकिन मुझे कार्य फावड़ा पूजा के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.
8. ईरान के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र पर फिर हुआ हमला, IAEA ने कहा- ‘भारी नुकसान की आशंका’
ईरान (Iran) के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र (Underground Nuclear Power Plant) पर फिर हमला हुआ है। एपी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन के हवाले से यह खबर दी है। यह खबर ऐसे समय पर आई है जब संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (United Nations Nuclear Watchdog) के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत में अमेरिका (America) की ओर से अत्याधुनिक बंकर-बस्टर बमों (Bunker-Buster Bombs) से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्डो में ईरान के भूमिगत प्रतिष्ठान को “बहुत भारी क्षति” होने की आशंका है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने वियना में यह बयान दिया है।
गुजरात उपचुनाव (Gujarat by-poll) में मिली हार के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका (Big setback to Congress) लगा है. प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों की जिम्मेदारी लेते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लंबा पोस्ट लिखा है. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मुझे भारत की सबसे पुरानी और बेशक भारत की सबसे अच्छी राजनीतिक पार्टी का अनुशासित सिपाही होने पर बहुत गर्व है. मैंने कड़ी मेहनत की है और हमेशा अपनी पार्टी को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है. दुर्भाग्य से हम आज सफल नहीं हुए. हम विसावदर और काडी उपचुनाव हार गए हैं.
10. तेहरान को देंगे हरसंभव मदद…ईरान के समर्थन में खुलकर आया रूस, अमेरिकी हमलों की निंदा की
इस्राइल और ईरान (Israel and Iran)के बीच 10 दिनों से चल रहे संघर्ष के चलते आज दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध (third world war) का खतरा बढ़ गया है। वहीं ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद रूस ने सोमवार को ईरान को हरसंभव मदद देने का वादा किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बढ़ते तनाव के बीच सोमवार रूस ने कहा है कि वह ईरान को हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ईरान को किस तरह की मदद चाहिए, यह फैसला तेहरान को करना है। पेसकोव ने कहा कि हमने ईरान को मध्यस्थता की पेशकश की है। यह हमारी तरफ से एक ठोस मदद है। ईरान को जो भी जरूरत होगी, हम उसके अनुसार मदद करने को तैयार हैं। रूस ने ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे तनाव को लेकर भी अपना पक्ष साफ किया है। पेसकोव ने कहा कि रूस का यह रुख भी ईरान के लिए समर्थन का एक अहम तरीका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved