
1. भाजपा-आरएसएस देश में चलाएंगे स्वदेशी जागरण अभियान, अमेरिकी टैरिफ का जवाब वोकल फॉर लोकल
भारत (India) में स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi products) को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही स्वदेशी जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सहयोग से चलाया जाएगा, जिसमें ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) को राष्ट्रीय स्तर पर एक जन आंदोलन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान का उद्देश्य घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करना, विदेशी आयात पर निर्भरता कम करना और भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. यह कदम हाल ही में अमेरिकी टैरिफ में वृद्धि के जवाब में और भी महत्वपूर्ण हो गया है. 19-20 अगस्त, 2025 को RSS प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस अभियान की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. इस बैठक में RSS के छह संगठनों ने हिस्सा लिया, और सभी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया.
2. छत्तीगसढ़ और गोवा के बाद अब BJP शासित इन 4 राज्यों में हो सकता है कैबिनेट विस्तार, अटकलें तेज
छत्तीसगढ़ और गोवा (Chhattisgarh and Goa) में पिछले सप्ताह हुए मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) ने भाजपा (BJP) शासित अन्य राज्यों के नेताओं में भी मंत्री बनने की उम्मीदें जगा दी हैं। विष्णु देव साय सरकार ने तीन नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक खुशवंत साहब ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही राज्य में पहली बार मंत्रियों की संख्या 14 हो गई है। 90 सदस्यीय विधानसभा में सामान्यतः 13 मंत्री (सीएम सहित) बनाए जा सकते हैं, लेकिन हरियाणा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई। गोवा में प्रमोद सावंत सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और रमेश तावड़कर को मंत्री बनाया गया। दोनों नेता दक्षिण गोवा से आते हैं और उनकी एंट्री को पार्टी के इस क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती से जोड़कर देखा जा रहा है।
केंद्र सरकार (Central government) द्वारा संसद (Parliament) में लाए गए निर्वाचित मंत्रियों को हटाने के एक विधेयक (Bill) का जमकर विरोध किया जा रहा है। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने बताया कि पहले इस विधेयक से प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पद को छूट देने की बात रखी गई थी। लेकिन जब यह बात पीएम मोदी के सामने रखी गई, तो उन्होंने किसी भी तरह की छूट से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि अगर यह विधेयक पास होकर कानून बन जाता है, तो 30 दिनों तक गंभीर अपराध के तहत जेल में रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाना अनिवार्य होगा। रिजिजू ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि इस बिल पर जब कैबिनेट में चर्चा हुई तो यह सुझाव दिया गया कि प्रधानमंत्री को इस बिल से बाहर रखा जाना चाहिए, लेकिन वहां मौजूद पीएम मोदी ने तुरंत ही इससे इनकार कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कैबिनेट से कहा कि इस बिल में प्रधानमंत्री को छूट देने का सुझाव दिया गया है, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं। प्रधानमंत्री भी एक नागरिक है और उन्हें भी विशेष सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।”
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू(Chief Minister N Chandrababu Naidu) एक बार फिर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों(Rich Chief Ministers) की सालाना लिस्ट में टॉप पर हैं। उनकी घोषित 931 करोड़ रुपये की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा परिवार की विशुद्ध डेयरी रिटेल कंपनी में हिस्सेदारी से आया है, जिसकी स्थापना उन्होंने 33 साल पहले बिना किसी सरकारी सहायता के की थी। मुख्यमंत्रियों की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव से पहले दायर हलफनामों पर आधारित यह एडीआर की रिपोर्ट है। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सूची में सबसे नीचे रखा गया है।
बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले SIR का मुद्दा काफी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष (Opposition) चुनाव आयोग (Election Commission) और सरकार पर हमला बोल रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा खुलासा हुआ है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की चिट्ठी से एक बड़ा सच सामने आया है. इसके मुताबिक बिहार की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिलाओं (Pakistani Women) के नाम शामिल हैं. भागलपुर के भीखनपुर में दो पाकिस्तानी महिलाएं कई सालों से वोट डालती आ रही हैं. महिलाओं के नाम नए वोटर लिस्ट में भी जुड़ गए और आधार कार्ड भी बन गया है. इस पूरे मामले का खुलासा गृह मंत्रालय को लिखी गई एक चिट्ठी से हुआ है. भागलपुर के भीखनपुर टैंक लेन की BLO फरजाना खानम ने बताया की सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में 2003 के वोटर लिस्ट में शामिल वोटरों को भी जोड़ने का प्रावधान था. उसी क्रम में इमराना खातून ने ऑनलाइन आवेदन किया था और घर पर जाने के बाद जांच के क्रम में उन्होंने 2003 के वोटर लिस्ट में अपना नाम दिखा कर जुड़वा लिया.
6. हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी में भारतीय नौसेना, राहत-बचाव कार्य समेत पेट्रोलिंग में मिलेगी मदद
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने 76 नौसैन्य हेलीकॉप्टर (Military Helicopters) खरीदने के लिए सूचना का अनुरोध जारी किया है। इसके तहत 76 हेलीकॉप्टर में से 51 भारतीय नौसेना के लिए होंगे, जबकि बचे हुए 25 भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) के लिए होंगे। नौसेना इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग समुद्री खोज और बचाव, हताहतों को निकालने, संचार कार्यों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों के लिए करना चाहती है।
भारत (India) ने ओडिशा तट से एकीकृत हवाई रक्षा हथियार प्रणाली (Defense Weapon System) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उड़ान परीक्षणों (Flight Trials) के लिए IADWS को विकसित करने वालों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और सशस्त्र बलों (Armed Forces) को बधाई दी. स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली का शनिवार देर रात साढ़े 12 बजे ओडिशा तट से उड़ान परीक्षण किया गया. नई हवाई रक्षा प्रणाली का उड़ान परीक्षण ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के साढ़े तीन महीने बाद हुआ है. IADWS एक बहुस्तरीय हवाई रक्षा प्रणाली है जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया वाली सतह से हवा में मार करने वाली सभी स्वदेशी मिसाइल (Indigenous Missile) बहुत कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली मिसाइल और उच्च शक्ति वाली लेजर आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (DEW) प्रणाली शामिल हैं.
8. राहुल गांधी को युवक ने किया Kiss, सिक्योरिटी वाले ने पकड़कर जड़ा थप्पड़
बिहार दौरे (Bihar Tour) पर गए कांग्रेस (Congress) नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक (security Lapse) का बड़ा मामला सामने आया है. पूर्णिया (Purnia) में बाइक रैली (Bike Rally) के दौरान राहुल गांधी को एक युवक (Person) ने किस (Kiss) कर लिया. इसके बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी (security Guard) वाले ने भागकर युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ (Slapped) जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान घटी. राहुल गांधी बुलेट पर सवार थे और उनके पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी की बाइक के पास आ गया और उनको किस करने लगा. तभी सिक्योरिटी वाले ने युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ रसीद कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
9. कमांडर्स पहली बार करेंगे खुला संवाद, जंग पर होगी बात; CDS ने किया ऐलान
भारत (India) के रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने 26 और 27 अगस्त को ‘रण संवाद-2025’ (Rann Samvad) नामक दो दिवसीय सेमिनार (Seminar) का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश (madhya Pradesh) के महो (आर्मी वॉर कॉलेज, अंबेडकर नगर) में हो रहा है. यह आयोजन भारत के लिए उसी तरह महत्वपूर्ण है, जैसे ‘रायसीना डायलॉग’ या ‘शांग्री-ला डायलॉग’. इस संवाद में 17 मित्र देश शामिल हो रहे हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) ने रण संवाद 2025 की शुरुआत करते हुए कहा कि अब युद्ध सिर्फ जमीन, समुद्र और आसमान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साइबर और स्पेस तक फैल चुका है. ऐसे में हमारी प्रतिक्रिया भी एकीकृत, तेज और निर्णायक होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य के युद्ध में सेनाओं के बीच की सीमाएं खत्म हो जाएंगी. यानी थल सेना, नौसेना और वायुसेना अलग-अलग काम नहीं कर सकतीं, बल्कि उन्हें एक साथ मिलकर काम करना होगा.
10. निक्की मर्डर केस में आरोपी सास गिरफ्तार, बहू को जलाने में की थी बेटे की मदद
निक्की भाटी मर्डर केस (nikki bhati murder case) में आरोपी की सास दया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी जिंदा जलाया, जिसमें मृतका की सास भी शामिल है. इस मामले में निक्की के पति विपिन भाटी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. रविवार को पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान उसका एनकाउंटर हुआ. विपिन भाटी पुलिस का हथियार छीनकर कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें विपिन भाटी के पैर में गोली लगी. परिजनों का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने जानबूझकर जलाकर मार डाला. पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया. अब इस मामले में विपिन भाटी की मां की भी गिरफ्तारी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved