
1. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें हुई तेज, रेस में डीके शिवकुमार सबसे आगे
कांग्रेस शासित कर्नाटक (Congress ruled Karnataka) में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। हालांकि, पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) के ताजा बयानों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections.) के बाद कथित तौर पर तय हुआ था कि ढाई साल में सीएम बदले जाएंगे। फिलहाल, इस दौड़ में सबसे आगे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy Chief Minister DK Shivakumar) नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सिद्धारमैया के बयानों से पहली बार संकेत मिले हैं कि उनके और डिप्टी सीएम शिवकुमार के बीच बातचीत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘अंत में आलाकमान को ही हर बात पर फैसला लेना है।’ पत्रकारों ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सवाल किया था, जिसका उत्तर सिद्धारमैया ने दिया था।
2. Rajasthan: जयपुर के इस अस्पताल में मिले HMPV के दो नए मामले, ICU में भर्ती
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को HMPV के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीजों को मेडिकल आईसीयू (Medical ICU) में भर्ती किया गया है। मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी (Deepak Maheshwari) का कहना है कि HMPV के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हालांकि, दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। राजस्थान में एडल्ट में HMPV के केस पहली बार सामने आए हैं। इससे पहले दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखने को मिले थे। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था. चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलते जुलते हैं और इलाज के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है। चिकित्सकों का कहना है कि चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में भी कुछ केस सामने आए हैं। यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है।
अमेरिका (America) के एक प्रभावशाली सांसद ने ट्रंप सरकार की एच-1बी वीजा नीति की आलोचना की है। दरअसल नीति के तहत एच-1बी वीजा धारकों के बच्चे प्रभावित होंगे और 21 साल का होने पर उन्हें अमेरिका छोड़ना होगा। नीति की आलोचना करने वाले डेमोक्रेट सांसद ने नीति की आलोचना करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे देश भेजना गलत है, जिसे वो जानते नहीं हैं और न ही उनका वहां कोई सपोर्ट नेटवर्क है। एच-1बी वीजा एक गैर-आव्रजक वीजा है, जिसकी मदद से अमेरिकी कंपनियां कुशल विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त कर सकती हैं। अमेरिका की तकनीकी कंपनियां एच-1बी वीजा की मदद से ही हर साल हजारों विदेशी कुशल कर्मचारियों को नियुक्त करती हैं। एच-1बी वीजा के आधार पर अमेरिका में नौकरी करने वाले सबसे ज्यादा कर्मचारी चीन और भारत के होते हैं। हालांकि ट्रंप सरकार में एच-1बी वीजा के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत एच-1बी वीजा पर काम कर रहे माता-पिता को अगर अमेरिका में स्थायी तौर पर रहने की अनुमति देने वाला ग्रीन कार्ड नहीं मिला है तो उनके बच्चे 21 साल के होने के बाद अमेरिका में नहीं रह पाएंगे और उन्हें अमेरिका में रहने के लिए आवेदन करना होगा।
4. मुकेश अंबानी इस शहर में बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी की यह पहल भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस परिदृश्य में रिलायंस के एंट्री की दिशा में एक और कदम है। खबर के मुताबिक, अंबानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी में अग्रणी ग्लोबल कंपनियों में से एक NVIDIA से एआई सेमीकंडक्टर खरीद रहे हैं। बीते साल अक्टूबर में Nvidia AI समिट 2024 में रिलायंस और अमेरिकी कंपनी Nvidia ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक संयुक्त कोशिश की घोषणा की थी। समिट में अमेरिकी कंपनी ने कहा था कि वह रिलायंस द्वारा बनाए जा रहे एक गीगावाट डेटा सेंटर के लिए अपने ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की सप्लाई करेगी। मुकेश अंबानी ने भी कहा था कि हम वास्तव में सभी लोगों के लिए समृद्धि लाने और दुनिया में समानता लाने के लिए खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिका और चीन के अलावा, भारत में सबसे अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है।
5. अमूल ने सस्ता कर दिया दूध, महंगाई से मिलेगी राहत, जानें नए रेट्स
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (Co-operative Milk Marketing Federation) के प्रबंध निदेशक ने बताया कि अमूल (Amul) ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक (Kilo Pack) में दूध की कीमत 1 रुपये (1 Rupee) कम कर दी है।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर मीडिया के सामने आए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से अपील की है कि जूते, कंबल, साड़ी और 11 सौ रुपये के बदले अपने वोट मत बेचना। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है। उनकी इज्जत रखना। जिसको मर्जी उसको वोट देना मगर जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है उसे वोट मत देना। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वोट बटोरने के लिए साड़ी, जूते, कंबल, जैकेट बंट रहे हैं.. राशन और सोने की चेन बंट रही है। ये गाली गलौज पार्टी के चंद नेता बांट रहे हैं। इतना पैसा कहां से आ रहा है? ये सब भ्रष्टाचार से आया हुआ पैसा है। ये पैसा इन्होंने देश की जनता को लूट कर ही बनाया है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि ये जो भी बांट रहे हैं इन्हें ले लो, लेकिन एक बात याद रखना, अपना वोट मत बेचना। एक चादर, एक साड़ी, जूते और 11 सौ रुपये के बदले अपने वोट मत बेचना।
7. ममता कुलकर्णी बनीं संन्यासी, गले में रुद्राक्ष-भगवा पहन महाकुंभ में दिखीं एक्ट्रेस
90 के दशक की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (actress mamta kulkarni) संन्यासी बन गई हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ धर्म की राह अपना ली है। ममता कुलकर्णी हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचीं जहां उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली। वह इस दौरान साध्वी के रूप में दिखाई दी। गले में रुद्राक्ष, कंधे पर झोला टांगे वह भगवा रंग पहने दिखीं। दरअसल, किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाई जा रही है, जिसमें पट्टाभिषेक की रस्म निभा करके ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर में पदवी दी जाएगी। उन्होंने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। ममता कुलकर्णी को अब ममता नंद गिरी के नाम से जाना जाएगा।
8. ICC ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री
आईसीसी ओर से साल की सबसे बेहतर और सर्वश्रेष्ठ टीम के ऐलान का सिलसिला शुरू हो चुका है। सबसे पहले वनडे टीम का ऐलान किया गया और इसके बाद अब टेस्ट की बारी है। बड़ी बात ये थी कि वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब जब टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है तो उसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल नजर आ रहे हैं। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ महीने टेस्ट क्रिकेट में अच्छे नहीं गए हैं। टीम को पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ तो टीम इंडिया एक मैच तो जीत गई, लेकिन बाद में लगातार हार मिली से प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से चली गई। इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब उन्हें आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह दी है।
9. गणतंत्र दिवस पर परेड करेगी सबसे बड़े मुस्लिम देश की सेना, मुख्य अतिथि रहेंगे राष्ट्रपति
दुनियाभर में मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी वाले देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (President of Indonesia Prabowo Subianto) 76वें गणतंत्र दिवस (76th republic day) के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत में उपस्थित रहेंगे। सुबियांतो ने भारत के प्रस्ताव की वजह से ही पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। पहली बार कर्तव्य पथ पर इंडोनेशिया की सेना की टुकड़ी भी मार्च करेगी। गौर करने वाली बात यह भी है कि पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भी इंडनोशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि थे। अब तक तीन राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर मुख्य मेहमान के तौर पर मौजूद रह चुके हैं। वहीं उनका भारत दौरा इसलिए भी खास हैं क्योंकि ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र समेत कई मुद्दों पर डील होने की भी संभावना है। हाल के सालों में भारत और इंडोनेशिया के बीच रणनीतिक संबंध काफी मजबूत हुए हैं। जी20 और इंडस-ऑस्ट्रेलिया-इंडनोशिया ग्रुप के जरिए भी दनों देशों के सहयोग में बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रपति के तौर पर यह प्रबोवो सुबियांतो को पहला भारत दौरा है। इससे पहले 2011 में सुसीलो बामबांग युधोयोना और 2018 में जोको विडोडो भी गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि रह चुके हैं।
10. YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, राज्यसभा से देंगे इस्तीफा
वाईएसआरसीपी (YSRCP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी सांसद विजयसाई रेड्डी (MP Vijayasai Reddy) ने राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वो शनिवार को इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा है कि कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, मैं राजनीति छोड़ रहा हूं. 25 जनवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. विजयसाई रेड्डी ने इसी पोस्ट में आगे कहा,मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा. मैं किसी और पद, लाभ या पैसे की उम्मीद में इस्तीफा नहीं दूंगा. यह फैसला पूरी तरह से मेरा निजी है. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. किसी ने मुझे प्रभावित नहीं किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved