img-fluid

25 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 25, 2025

1. केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने जारी की शराब घोटाले की ऑडियो क्लिप, ED मांग सकती है कॉपी

दिल्ली (Delhi) में चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर शराब घोटाला (Liquor Scam) आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दो दिन पहले कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सनसनीखेज दावा किया था। पार्टी ने एक ऑडियो जारी करते हुए बताया था कि नरेला के सिटिंग विधायक शरद चौहान (Sharad Chauhan) किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि कैसे शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑडियो क्लिप की कॉपी के लिए कांग्रेस से संपर्क करने की योजना बना रहा है। ईडी सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने ऑडियो क्लिप को सुना है, जिसमें आप विधायक शरद चौहान कथित तौर पर यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने विवादास्पद शराब नीति के कार्यान्वयन को लेकर उनकी चेतावनी को नजरअंदाज किया और पार्टी के लिए संसाधन जुटाने के मकसद से इसपर आगे बढ़ी। इससे केजरीवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की संभावित पुष्टि हो सकती है। एजेंसी सूत्रों ने कहा, ‘इसकी प्रामाणिकता का सत्यापन होने पर, हम इसे मुकदमे के दौरान आरोपियों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं।’

2. महाकुंभ : मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, दो गाडिय़ां जलीं, दमकल विभाग ने पाया काबू

मेले (Fairs) की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों (two vehicles) में अचानक आग (Fire ) लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। घटना के दौरान यातायात रोक दिया गया। फिलहाल आग पर काबू पा (under control) लिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी। आग से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

3. US: मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी, लाया जाएगा भारत

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय (US Supreme Court) ने मुंबई हमले (Mumbai attack) के दोषी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के भारत प्रत्यर्पण (Extradition to India) को मंजूरी दे दी है। शीर्ष अदालत ने उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है। भारत पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित है। यह राणा के लिए भारत को प्रत्यर्पित न किए जाने का आखिरी कानूनी मौका था। इससे पहले वह अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था। 13 नवंबर को राणा ने अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के समक्ष “प्रमाणपत्र के लिए याचिका” दायर की। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद 21 जनवरी को शीर्ष अदालत ने इसे अस्वीकार कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने कहा, याचिका अस्वीकार की गई। राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है।


4. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दिया बड़ा झटका, इस्राइल-मिस्र को छोड़कर दुनिया भर में वित्तीय मदद पर लगाई रोक

राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी प्रशासन (US Administration) लगातार नए आदेश जारी कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिका के विदेश विभाग ने लगभग सभी विदेशी वित्तपोषण (Foreign financing) पर रोक लगा दी है और अपवाद के तौर पर सिर्फ मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इस्राइल (Israel) और मिस्त्र (Egypt) को मदद जारी रखी जाएगी। इसके साथ ही अमेरिका दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, नौकरी प्रशिक्षण की जो भी मदद देता है, उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लग जाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि सभी सहायता कार्यक्रम अमेरिका के हित में नहीं हैं। इस संबंध में सभी अमेरिकी दूतावास को यह आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि नई सरकार वैश्विक आर्थिक सहायता के मद में कोई खर्च नहीं करेगी और दूतावास के पास ही जो फंड बचा है, उसके खत्म होने तक वे सहायता कार्यक्रम चला सकते हैं। अमेरिका के इस फैसले से सबसे बड़ा झटका यूक्रेन को लगेगा, जो रूस के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पहले ही बड़ी मात्रा में यूक्रेन के लिए फंडिंग की मंजूरी दे गए हैं, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग के फैसले से नई फंडिंग पर रोक लग गई है। ऐसे में यूक्रेन के सामने भारी चुनौती आने वाली है।

5. राष्ट्रपति मुर्मू 942 कर्मियों को पुलिस मेडल से सम्मानित करेंगी, 95 वीरता पदक भी शामिल

गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) कुल 942 पुलिस, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षाकर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित करेंगी। ये पदक विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे, जिनमें 95 वीरता पदक भी शामिल हैं। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि पुरस्कार पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ही सुधारात्मक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, वीरता पुरस्कार विजेताओं में से 28 कर्मी नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। 28 जवान जम्मू कश्मीर क्षेत्र में और तीन पूर्वोत्तर क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। वहीं देश के अन्य हिस्से में सेवा दे रहे अन्य 36 कर्मचारियों को भी वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट सेवा (PSM) के लिए 101 राष्ट्रपति पदकों में से 85 पदक पुलिस कर्मियों को, पांच अग्निशमन सेवा कर्मियों को, सात नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड कर्मियों को और चार सुधारात्मक सेवा के कर्मचारियों को दिए जाएंगे।

6. ट्रंप प्रशासन व्यापार नीतियों के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाने को तैयार, टैरिफ को बताया प्राथमिक उपकरण

अमेरिका के राष्ट्रपति (President of the United States) के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन व्यापार नीतियों के लिए अधिक संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की तैयारी में है। येस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप 2.0 उनके पहले कार्यकाल की आक्रामक टैरिफ नीतियों से अधिक संतुलित दृष्टिकोण की ओर बदलाव का सुझाव देती है। इसमें व्यापार वार्ता भी शामिल है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार असंतुलन को दूर करने और अमेरिकी राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए टैरिफ को अक्सर प्राथमिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया है। उनकी इस नीति ने वैश्विक व्यापार को बाधित किया और कई देशों के संबंधों में तनाव डाल दिया। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अधिक गणनात्मक दृष्टिकोण होगा।


7. अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, बोले- ‘जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं’

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 जनवरी) को बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, दूसरों की तरह सिर्फ वादा नहीं करते हैं. अमित शाह ने कहा, “आज दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा हूं. अन्य पार्टी का नाम नहीं लूंगा. हमारा पार्टी जो वादे करती है पूरा करती है. हम सिर्फ वादे नहीं करते किसी से. हमने बहुत लोगों से सुझाव मांगा था जिसके बाद ये तैयार किया गया है. केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों को से वादे करते है और फिर पूरा नहीं करते और फिर भोला सा चेहरा लेकर आ जाते हैं.

8. ICC ने किया T20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, रोहित बने कप्तान, भारत के इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

साल 2024 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) के लिए बेहद खास रहा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का भी आयोजन किया गया था। जहां टीम इंडिया (Team India) ने 17 सालों के बाद ट्रॉफी जीती थी। आईसीसी ने अब टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। टीम इंडिया ने साल 2024 में रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा के अलावा तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिला है। ऐसे में आइए इस टीम के बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं। आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर में भारत का दबदबा नजर आया। भारतीय टीम के चार खिलाड़ी इस बार टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में सफल रहे हैं।


9. केंद्र सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जानें किसे मिला सम्मान

केंद्र ने शनिवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2025 (padma awards 2025) के लिए प्राप्तकर्ताओं की सूची की घोषणा की. इस सूची में कई गुमनाम और अनोखे पद्म पुरस्कार विजेता हैं, जिनमें सेब सम्राट हरिमान, कुवैत की योगा ट्रेनर और ब्राजील के वेदांत गुरु जोनास मैसेट के नाम शामिल हैं. शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि गोवा के 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी, पश्चिम बंगाल के एक ढाक वादक, जिन्होंने पुरुष प्रधान क्षेत्र में 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया और भारत की पहली महिला कठपुतली कलाकार उन 30 गुमनाम नायकों में शामिल हैं, जिन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं. केंद्र सरकार ने पद्म श्री के लिए 30 नामों की घोषणा की है. यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है.

10. महाकुंभ हमारी विरासत का परिचय…राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 76वें गणतंत्र दिवस (76th republic day) की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित कर रही हैं. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा है कि विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में शामिल भारत को ज्ञान और विवेक का उद्गम माना जाता था लेकिन भारत को एक अंधकारमय दौर से गुजरना पड़ा. आज के दिन हम सबसे पहले उन सूर वीरों को याद करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करने में बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी. इस साल हम भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती मना रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के गणतांत्रिक मूल्यों का प्रतिबिंब हमारी संविधान सभा की संरचना में भी दिखाई देता है. उस सभा में देश के सभी हिस्सों और सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व था. सबसे अधिक उल्लेखनीय बात यह है कि संविधान सभा में सरोजिनी नायडू, राजकुमारी अमृत कौर, सुचेता कृपलानी, हंसाबेन मेहता और मालती चौधरी जैसी 15 असाधारण महिलाएं भी शामिल थीं.

Share:

  • फेशियल की जगह पीले केले के छिलके से पाएं ग्लो स्किन , इस विधि से करें उपयोग

    Sun Jan 26 , 2025
    मुंबई (Mumbai)। साल के बारह महीनों आने वाल और सबके मन को भाने वाला केला हमारे शरीर के लिए कितना लाभकारी है यह तो हम सभी जानते हैं। शायद इसलिए साल भर जिस फल को सबसे ज्यादा खाया जाता है वो केला ही है। लेकिन क्या आप भी केले को खाकर उसके छिलके डस्टबिन (Dustbin) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved