
1. भाजपा की पहली लिस्ट में होंगे 150 उम्मीदवार, PM मोदी सहित इन दिग्गजों के नाम तय
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अभी तारीखों का ऐलान (Announcement of dates)नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी(First list released) करने के लिए तैयार दिख (look ready)रही है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी बैठक होने वाली है। इस पहली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 150 से अधिक उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पहली सूची में पीएम मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) का नाम शामिल होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि परवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), मनोज तिवारी (उत्तर पश्चिम दिल्ली) और रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली) का भी नाम तय है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला और राजीव चन्द्रशेखर का भी नाम भाजपा की पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की शुरुआत के रूप में शनिवार को पार्टी मुख्यालय में ऐसे सात राज्यों के नेताओं के साथ एक अनौपचारिक बैठक हुई, जहां अधिक सीटें हैं। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और केरल के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
2. देश का रक्षा उत्पादन 3 लाख करोड़ और निर्यात होगा 50 हजार करोड़ के पारः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि जल्द ही देश का रक्षा उत्पादन (Country’s defense production) तीन लाख करोड़ रुपये (worth Rs 3 lakh crore) का आंकड़ा छू लेगा। इसके साथ ही सैन्य उपकरणों का निर्यात भी 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाएगा। एक रक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तीनों सेनाएं अपने-अपने खोल में रहती थीं, लेकिन अब किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय बना है। राजनाथ ने कहा कि पहले भारत को दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े आयातक के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में यह छवि बदल गई है। अब भारत दुनिया के शीर्ष 25 हथियार निर्यातक देशों की सूची में शामिल हो गया है। सात-आठ साल पहले भारत का रक्षा निर्यात एक करोड़ से भी कम था। आज यह 16,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 2028-29 तक देश का वार्षिक रक्षा उत्पादन 3 लाख करोड़ रुपये होगा और निर्यात 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
3. PM मोदी ने देश को सौंपा सबसे लंबा केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’, जानिए इसकी खासियतें
देश में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure in the country) का एक और नायाब नमूना तैयार हुआ है। यह है सुदर्शन सेतु। ये देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। इस ब्रिज को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। आइए जानते हैं कि गुजरात के द्वारका में बने इस ब्रिज की क्या कुछ खासियतें हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फरवरी को गुजरात के द्वारका में ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। यह केबल ब्रिज ओखा को समुद्र के बीच बसे बेट द्वारका (Beyt Dwarka) से जोड़ता है। अगर इसकी लंबाई पर गौर करें तो यह करीब 2.32 किलोमीटर लंबा है। इस पुल के निर्माण को साल 2016 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मंजूरी मिली थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सात अक्तूबर, 2017 को ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले पुल की आधारशिला रखी थी। पहले इसकी अनुमानित लागत 962 करोड़ रुपये थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।
4. अगले तीन महीने नहीं होगी मन की बात, मार्च में लग सकती है आचार संहिता- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आमजन से ‘मन की बात’ (‘Mann Ki Baat’ to the common people) की. यह उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम का 110वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश आठ मार्च को महिला सम्मान दिवस मनाएगा. महिलाओं को जब समान अवसर मिलेगा तभी देश समृद्ध होगा. कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है. आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है. हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो. एक और क्षेत्र है जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ है. इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस वर्ष वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे की थीम में डिजिटल इनोवेशन को सर्वोपरि रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गुजरात (Gujarat) दौरे के तहत धर्मनगरी द्वारका पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अहिरानी को विश्वास के साथ नमन करता हूं. यहां जो कुछ भी होता है, वह द्वारिकाधीश की इच्छा से ही होता है. देशकार्य करते हुए देवकार्य करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है.’ उन्होंने आगे कहा कि मैंने समुद्र की गहराई में जाकर द्वारकाजी का प्राचीन काल देखा है. पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका नगरी के बारे में पुरातत्व एवं पुरावशेष विभाग ने भी लिखा है. विश्वकर्मा ने ही द्वारका नगरी का निर्माण किया था. इससे पहले उन्होंने गुजरात को सुदर्शन सेतु का तोहफा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में कहा, ‘जब मैं दर्शन के लिए गया तो मोर पंख अपने साथ ले गया और भगवान कृष्ण को अर्पित कर दिया. मनोमन ऐसी इच्छा थी कि द्वारका नगरी में आस्था का स्नान करूं. मेरी आंखों के सामने 21वीं सदी के भारत की तस्वीर दिख रहे हैं. आज मुझे सुदर्शन सेतु का शुभारंभ करने का अवसर मिला. सबसे पहले शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला. जो सपना देखा था वह आज पूरा हो गया…इसकी गारंटी मोदी ने दी है. ब्रिज स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग भी अद्भुत है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज है. सुदर्शन ब्रिज बनने से ओखा एक बार फिर दुनिया के नक्शे पर चमकेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भगवान श्री कृष्ण (Krishna) की कर्मभूमि द्वारका धाम (Dwarka Dham) में हैं. यहां पर उन्होंने कांग्रेस (Congress) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में जब आप सभी ने मुझे दिल्ली भेजा, तब आपसे वादा करके गया था कि देश को लुटने नहीं दूंगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उस (कांग्रेस) के समय में जो घोटाले होते रहते थे वो अब बंद हो चुके हैं. हमने देश को दुनिया की 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया. परिणाम ये है कि देश में आप दिव्य निर्माण (divine creation) कार्य देख रहे हैं. गुजरात में हुए अलग अलग विकास कार्यों की बात कर रहे हैं. विकास भी, विरासत भी के मंत्र पर चलते हुए आस्था के स्थलों को भी संवारा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारका धाम को नमन करते हुए कहा कि यहां भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं. यहां जो कुछ भी होता है, वो उनकी इच्छा से ही होता है. आज सुबह दर्शन पूजन का सौभाग्य मिला है. द्वारका के लिए कहा जाता है कि चार धाम और सप्तपुरी दोनों का हिस्सा है. यहां शंकराचार्य ने शारदा पीठ की स्थापना की थी. यहां नागेश्वर मंदिर है, रुक्मिणी मंदिर है.
7. UP में सफल हुआ सपा-कांग्रेस का गठबंधन तो उड़ी BJP की नींद, कमजोर सीटों के लिए बनाई ये खास रणनीति
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे दम खम के साथ तैयारी और रणनीति बनाने में जुट गई है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लिए भी पार्टी ने खास प्लान बनाया है. यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बाद विपक्ष मजबूत हो गया है. ऐसे में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन को भी पहले से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा जोर लगाना होगा. इसके लिए बीजेपी ने कमजोर सीटों पर खास प्लान भी बनाया है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इनमें से दो सीटें पार्टी ने उपचुनाव में अपने नाम की. ऐसे में 14 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी के सांसद नहीं हैं. इन्हीं सीटों को पार्टी कमजोर मानकर चल रही है और इन्हीं सीटों के लिए खास प्लान बनाया गया है. शनिवार को बीजेपी ने खास बैठक की थी. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे. इस दौरान कमजोर सीटों पर चर्चा हुई और उन सीटों को लेकर रणनीति बनाई गई, जहां पार्टी को जीत हासिल करने में मुश्किल आ सकती है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में हुई बैठक में खास प्लान बनाया गया है. पार्टी कमजोर सीटों पर पहले उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी, ताकि उन्हें प्रचार करने का भरपूर समय मिल सके.
8. छपने से पहले ही लीक हो गया था UP पुलिस का पेपर, ‘एग्जामपुर’ के फाउंडर ने किया खुलासा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh) द्वारा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया है। इस बीच यह दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर छपने से पहले ही लीक हो गए थे। वहीं एग्जामपुर के फाउंडर विवेक कुमार ने कहा कि सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मामला उन्होंने उठाया, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और परीक्षा के रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां पर पेपर तैयार किया जाता है और उसके बात टाइप होता है। उसके ही बीच में पेपर लीक हुई है। विवेक कुमार ने कहा कि किसी भी परीक्षा से पूर्व अलग-अलग विषयों के टीचर पेपर बनाते हैं। फिर वह पेपर एक जगह कोई अच्छी सी हैंडराइटिंग में वह कॉपी किया जाता है। टाइपिंग के बाद चारों सब्जेक्ट का पेपर टाइपिंग के लिए भेज दिया जाता है। इसी बीच में जहां से पेपर लिखा गया और टाइपिंग के लिए भेजा गया, इसी बीच में पेपर लीक हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved