img-fluid

26 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 26, 2025

1. तेलंगाना सुरंग हादसा: चार दिन से टनल में फंसे कर्मियों से नहीं हो सका संपर्क, बचाव के लिए बुलाए गए भूवैज्ञानिक

तेलंगाना (Telangana) के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम (Srisailam) लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग (Left Bank Canal Tunnel) में पिछले चार दिनों से फंसे श्रमिकों (workers) से अब तक कोई संपर्क नहीं हो सका है। सुरंग से पानी और कीचड़ निकालने का काम चल रहा है, लेकिन जैसे-जैसे समय निकल रहा है श्रमिकों की कुशलता को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। सेना और एनडीआरएफ के सदस्य पहले से ही बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अब हालात का आकलन करने और बचाव कार्य में मदद के लिए भारत भूगर्भीय सर्वेक्षण (GSI) और राष्ट्रीय भौगोलिक अनुसंधान संस्थान (NGRI) के भूवैज्ञानिकों (geologists) को भी बुलाया गया है। बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे नागरकुर्नूल के जिला कलेक्टर बी संतोष ने कहा कि आगे कोई भी कदम उठाने से पहले सुरंग की स्थिरता को ध्यान में रखा गया है। सुरंग से जल निकासी का काम भी चल रहा है। जीएसआई और एनजीआरआई की सलाह ले रहे हैं। स्थिति का आकलन करने के लिए एलएंडटी से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। कीचड़ और मलबा भरने के कारण हम आखिर के 40-50 मीटर के अंदर नहीं जा पा रहे हैं, जहां श्रमिक फंसे हुए हैं।

2. प्रयागराज : महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा, संगम पर आस्था का सैलाब

महाकुंभ (Maha Kumbh) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के आखिरी स्नान पर्व पर स्नानार्थियों (Bathers) की जबरदस्त भीड़ है। सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए आज का दिन एक अहम परीक्षा से कम नहीं है। महाकुंभ के आखिरी दिन प्रयागराज में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर मेला प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर रखी हैं। पिछले 44 दिनों में मेला में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने सरकार की व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। हालांकि विपक्ष ने संगम के जल से लेकर व्यवस्थाओं तक कई सवाल उठाए हैं, लेकिन अब तक इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया गया है।

3. BJP नेता ने सैम पित्रोदा के खिलाफ ED से की शिकायत, सरकारी जमीन अवैध तरीके से हासिल करने का लगाया आरोप

कर्नाटक (Karnataka) में भाजपा (BJP) के एक नेता ने सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और लोकायुक्त (Lokayukta) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। बृहत बंगलूरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के पूर्व पार्षद एनआर रमेश (NR Ramesh) का आरोप है कि पित्रोदा ने वन विभाग के अधिकारियों समेत पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मदद से बंगलूरू के येलहंका में 150 करोड़ रुपये की 12.35 एकड़ सरकारी जमीन अवैध रूप से हासिल की। ईडी को शिकायत में रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा उर्फ सत्यनारायण गंगाराम पित्रौदा ने 23 अक्तूबर 1993 को मुंबई में सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार कार्यालय में फाउंडेशन फॉर रिवाइटलाइजेशन ऑफ लोकल हेल्थ ट्रेडिशन नाम से एक संगठन पंजीकृत कराया था। पित्रोदा के अनुरोध पर बाद में इसका पंजीकरण रद्द कर दिया गया। उन्होंने 2008 में बंगलूरू के ब्यातारायणपुरा उप-पंजीयक कार्यालय में इसी नाम से एक ट्रस्ट डीड पंजीकृत कराई। आरोप है कि इस बीच पित्रोदा ने कर्नाटक राज्य वन विभाग से औषधीय पौधों के संरक्षण और अनुसंधान के लिए एक आरक्षित वन क्षेत्र को पट्टे पर आवंटित करने का अनुरोध किया। पित्रौदा के अनुरोध पर कर्नाटक राज्य वन विभाग ने 1996 में येलहंका के पास जराकबांडे कवल के बी ब्लॉक में पांच हेक्टेयर (12.35 एकड़) आरक्षित वन भूमि पांच साल के पट्टे पर आवंटित की थी। भाजपा नेता ने कहा कि सैम पित्रोदा की मुंबई स्थित एफआरएलएचटी की लीज अवधि दो दिसंबर 2011 को समाप्त हो गई थी और इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। लीज अवधि समाप्त होने के बाद राज्य वन विभाग को 12.35 एकड़ सरकारी भूमि को पुनः प्राप्त करना था, जिसकी कीमत अब 150 करोड़ रुपये से अधिक है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने पिछले 14 वर्षों से भूमि को पुनः प्राप्त करने का कोई प्रयास नहीं किया है। इस मामले में सैम पित्रोदा ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


4. कोविड वैक्सीन से हुई मौतों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुआवजा नीति बनाने को लेकर सरकार से मांगा जवाब

कोरोना महामारी (Corona) को मात देकर अब पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है। हालांकि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों ने जिस कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) का सहारा लिया था, उसके दुष्प्रभाव अब तक देखने को मिलते हैं। भारत में अब भी कथित तौर पर कई लोगों की मौत वैक्सीन के साइड इफेक्ट की वजह से हो रही है। इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संज्ञान लिया है। उच्चतम न्यायालय को यह बताए जाने के बाद कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभावों के लिए मुआवजे की कोई योजना नहीं है, कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार (Central government) को नीति बनाने की संभावना पर जवाब देने का आदेश दिया है। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने मंगलवार को कहा है कि कोविड-19 से जुड़ी मौतों और वैक्सीन से संबंधित मौतों को अलग-अलग नहीं देखा जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, “पूरा टीकाकरण अभियान महामारी वजह से चला था। आप यह नहीं कह सकते कि वे आपस में जुड़े नहीं हैं।” सरकार ने कोर्ट के सुझाव पर प्रतिक्रिया देने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।

5. माइक्रो-फाइनेंस कंपनियां अब खुलकर बांट सकेंगी लोन, RBI ने दी राहत

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) (Non-Banking financial companies (NBFCs) और छोटी राशि के कर्ज देने वाली इकाइयों को थोड़ी राहत दी है। दरअसल, आरबीआई ने बैंक फाइनेंस को लेकर रिस्क वेट को कम कर दिया है। इस कदम से बैंकों के पास अधिक धन उपलब्ध होगा और वे अधिक कर्ज दे सकेंगे। कम रिस्क वेट का मतलब है कि बैंकों को कंज्यूमर लोन (Consumer loan) के लिए सिक्योरिटी के रूप में कम धनराशि अलग रखने की आवश्यकता होगी और उनकी उधार देने की क्षमता में वृद्धि होगी। रिजर्व बैंक ने नवंबर, 2023 में रिस्क वेट बढ़ाकर ऋण देने के मानदंडों को कड़ा किया था। उसके बाद एनबीएफसी और छोटी राशि के कर्ज देने वाले (माइक्रोफाइनेंस) संस्थानों दोनों के कर्ज देने की गति धीमी हुई है। उन सभी मामलों में जहां एनबीएफसी की एक्सटर्नल रेटिंग के अनुसार मौजूदा रिस्क वेट 100 प्रतिशत से कम था, एनबीएफसी में कॉमर्शियल बैंकों के कर्ज पर रिस्क वेट 25 प्रतिशत (दिए गए बाहरी रेटिंग से जुड़े जोखिम भार से अधिक) बढ़ा दिया गया था। अब आरबीआई ने समीक्षा के बाद ऐसे कर्ज पर लागू रिस्क वेट को बहाल करने का निर्णय लिया है।

6. मशहूर वैज्ञानिक वांगचुक ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- कहीं अगला महाकुंभ रेत पर न करना पड़े

देश के मशहूर वैज्ञानिक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक (Scientist and environmentalist Sonam Wangchuk) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक चिट्ठी लिखकर गंभीर समस्या पर ध्यान दिलवाने की कोशिश की है। वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सार्वजनिक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि भारत को ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दे को सुलझाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान सोनम वांगचुक ने देश में नदियों की दयनीय स्थिति पर बातचीत करते हुए लिखा है कि अगर स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं की गई तो मुमकिन है कि अगले महाकुंभ का संयोग बनने तक भारत की नदियां ही सूख जाएं और महाकुंभ का आयोजन रेत पर करवाना पड़े। सोनम वांगचुक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर ग्लेशियरों को बचाने के लिए कदम नहीं उठाए गए, तो 144 सालों के बाद आने वाला अगला महाकुंभ रेत पर आयोजित करना होगा। उनके मुताबिक इन सालों के दौरान देश की नदियां सूख जाएंगी। वांगचुक ने कहा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं हिमालय के ग्लेशियर बहुत तेजी से पिघल रहे हैं और इसके साथ ही इसी तरह पेड़ों की कटाई भी होती रही तो कुछ दशकों में ही गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु जैसी हमारी पवित्र नदियां मौसमी नदियां बन सकती हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि अगला महाकुंभ नदी के रेतीले अवशेषों पर कराया जाने पड़े।”


7. अफ्रीका में ये नया वायरस मचा रहा आतंक! चपेट में आते ही हो रही मौत

अफ्रीका में इबोला (Ebola in Africa) और जीका वायरस के बाद एक और खतरनाक वायरस (Dangerous Virus) ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। यह वायरस सेंट्रल अफ्रीका के कॉन्गो (Congo of Africa) में तेजी से फैल रहा है और अब तक 50 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। सोमवार को डॉक्टरों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस के बारे में कुछ हैरान करने वाली जानकारी दी। डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस के लक्षण दिखने के बाद मरीज महज 48 घंटों में मौत के मुंह में समा रहे हैं। बता दें कि यह वायरस सबसे पहले 21 जनवरी को कॉन्गो में पाया गया था और अब तक 419 लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं। 9 फरवरी को बोमेटे शहर में अजीब और रहस्यमयी मौतों की संख्या बढ़ने के बाद, सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। WHO अफ्रीका कार्यालय ने बताया कि बोलोको शहर में यह वायरस तब फैला जब तीन बच्चों ने चमगादड़ का मांस खा लिया था। इसके बाद उन्हें तेज बुखार आया और 48 घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई।

8. मध्यप्रदेश में अमित शाह की खास मीटिंग, भोपाल में फोन लगाकर कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया!

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के समापन समारोह के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. लेकिन भोपाल के स्टेट हैंगर (State Hangar of Bhopal) पर उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की, सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्टेट हेंगर पर नहीं थे, जिस पर अमित शाह ने फोन करके मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को बुलाया, जहां उन्होंने तुरंत ही आधे रास्ते से लौटकर स्टेट हेंगर पर पहुंचकर अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे. दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ा इनवेस्ट मध्य प्रदेश में आया है, अमित शाह ने इस आयोजन का समापन किया और वह दिल्ली रवाना होने के लिए निकल गए, लेकिन इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हो गए, बताया जा रहा है कि वह भोपाल से काफी आगे निकल चुके थे.


9. महाकुंभ की हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी, बोलीं- मेरे वीडियो वायरल…

संगम नगरी में महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान वायरल हुईं सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) को लेकर एक खबर सामने आई है. हर्षा ने आत्महत्या की धमकी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर इसके पीछे की वजह बताई है. वीडियो में हर्षा रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रही हैं. हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा- मेरी पहचान के लोग मेरे कुछ फर्जी वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं. इन फर्जी वीडियो से मेरी बदनामी हो रही है. जो लोग ये वीडियो वायरल कर रहे है उनके नाम मेरे पास आ गए हैं. साध्वी हर्षा रिछारिया ने वीडियो में आगे कहा- मैं इतना तंग आ गई हूं कि मन कर रहा है सुसाइड कर लूं. अगर मैंने आत्महत्या कर ली तो उन सबका नाम सुसाइड नोट में नाम लिखकर जाऊंगी. बताऊंगी किसने मेरे साथ क्या किया है?

10. सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने की फायरिंग

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला (attack on army vehicle) हुआ है. आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है. यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है. सुंदरबनी के एक गांव में दोपहर एक बजे के आसपास हुआ. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था. इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले सात फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात घुसपैठियों को मार गिराया था. इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है और हर बार सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है.

Share:

  • बदलते मौसम में गले की खराश को ऐसे करें दूर, अपनाएं ये घरेलू उपचार

    Thu Feb 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । मौसम बदलते (Chang Weather) में सर्दी-खासी की समस्या आम है। ऐसे में गले में खराश (sore throat) होने पर दर्द, खुजली या जलन (pain, itching or burning) होती है। वैसे तो ये एक आम समस्या है लेकिन इसके होने की कई वजह हो सकती हैं। ज्यादातर मामलों में गले की खराश अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved