
1. जयशंकर ने चीन को लेकर पाकिस्तान की पोल खोली, बोले- दोनों देश बहुत करीब, बाकी सब जानते हैं
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच हुए सैन्य टकराव को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar) ने जर्मन अखबार Frankfurter Allgemeine Zeitung को इंटरव्यू में कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने चीन (China) की भूमिका पर दो-टूक जवाब दिए। जयशंकर ने चीन का नाम लेकर पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि वो दोनों देशों देश बहुत करीब हैं और बाकी तो आपको सब मालूम है। जयशंकर ने “आप जानते हैं, पाकिस्तान के पास जो कई हथियार प्रणालियां हैं, वे चीनी मूल की हैं और दोनों देशों के बीच काफ़ी नजदीकी है। अब आप इससे जो निष्कर्ष निकालना चाहें, निकाल सकते हैं।”
हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में सोमवार देर रात दिल्ली के बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या (Burari mass) जैसा मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के सात सदस्यों (Seven Members Same family) की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। मूलरूप से उत्तराखंड (Uttarakhand) के रहने वाले परिवार में दंपत्ति, उनके तीन बच्चे और दो बुजुर्ग ने संदिग्ध हालत में जहर खा लिया। सातों को सेक्टर-26 के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर एक को छोड़कर बाकी सभी को मृत घोषित कर दिया गया। जो बचा था, उसने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार भारी कर्ज में डूबा था, इसीलिए उसने यह कदम उठाया। देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया। मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं।
3. भारत के साथ मजबूती से खड़ा है मालदीव, मंत्री बोले- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सपोर्ट
आतंकवाद(Terrorism) के खिलाफ भारत (India)के अभियान को दुनिया भर(around the world) के देशों से समर्थन मिल रहा है। इसी बीच भारत दौरे पर आए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में नई दिल्ली को मालदीव सरकार और मालदीव के लोगों का समर्थन दिया। विदेश मंत्री खलील इस समय द्विपक्षीय उच्च कोर समूह की बैठक के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर है। इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों में व्यापार, आर्थिक और समुद्री सुरक्षा पर साझेदारी को लेकर चर्चा होगी। खलील की तीन दिवसीय यात्रा के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री खलील ने दोनों देशों के बीच में हुई बैठक में मालदीव के दल का नेतृत्व किया। खलील ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बैठक की। उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने और समर्थन करने के लिए मालदीव का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि भारत, मालदीव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
4. यूएस में नया वेरिएंट, भारत में केस बढ़े, हांगकांग-ताइवान में मरीजों की भीड़….
कोरोना वायरस (corona virus) ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. भारत (India) में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की तादाद 1,000 से ज्यादा हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली (Kerala, Maharashtra and Delhi) ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही विदेश में भी कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, प्रमुख अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर आने वाले कई अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में एक नया कोविड वेरिएंट, NB.1.8.1 पाया गया है. CBS न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि कोविड वेरिएंट चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी की वजह से बन रहा है.
5. अभी तो हमने कुछ ज्यादा किया नहीं है और उधर पसीना छूट रहा, गुजरात में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात (Gujarat) दौरे पर हैं, आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. गांधीनगर में रोड शो करने के बाद अब पीएम गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. गांधीनगर में रोड शो करने के बाद अब पीएम गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद वह 5,536 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे और पीएम आवास योजना के तहत 1,006 करोड़ की लागत से निर्मित 22,055 घरों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम 1,000 करोड़ की लागत से निर्मित साबरमती रिवरफ्रंट चरण-3 की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए जाएंगे और जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 888 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली थराद-धानेरा पाइपलाइन और 678 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दिओदर-लाखणी पाइपलाइन का शिलान्यास किया जाएगा. अंत में संबोधन के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
6. पाकिस्तान की सोच से बहुत आगे… ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहली बार अपनाई रेड टीमिंग स्ट्रेटेजी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved