img-fluid

28 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 28, 2025

1. ये मोदी का युद्ध है, अमेरिकी डिप्लोमैट ने भारत से जोड़ा रूस-यूक्रेन वॉर, जानें टैरिफ कम करने की शर्त

अमेरिकी डिप्लोमैट (American Diplomat) और राष्ट्रपति (President)  ट्रंप (Trump) के सलाहकार पीटर नवारो ने भारत (India) और रूस (Russia) के बीच हालिया तेल सौदे को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत की डिस्काउंटेड रूसी तेल की खरीद ने रूस की आक्रामकता को बढ़ावा दिया है और अमेरिकी टैक्सपेयर्स पर भारी बोझ डाला है. इतना ही नहीं नवारो ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को ‘मोदी का युद्ध’ बताते हुए चेताया कि अगर भारत इस नीति को जारी रखता है, तो अमेरिका के लिए इस पर कड़ा रुख अपनाना जरूरी होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत रूसी तेल खरीद बंद कर दे तो अमेरिकी टैरिफ में 25% की राहत प्राप्त की जा सकती है. ब्लूमबर्ग टीवी के शो Balance of Power में इंटरव्यू देते हुए नवारो ने कहा कि भारत अछूता नहीं है और शांति का रास्ता आंशिक रूप से भारत से होकर गुजरता है. नवारो का ये बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जो पश्चिमी दबाव के बावजूद भारत की रूसी कच्चे तेल की खरीद को रोकने के लिए लगाया गया है.

2. वोट के बाद राशन और आधार भी छीन लेंगे… चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

बिहार (Bihar) में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Tour) निकाली जा रही है. रैली के 12वें दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी (Sitamarhi) के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में आम जनता को संबोधित किया और चुनाव आयोग (Election Commission) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे. ये लोग पहले आपकी वोट लेंगे फिर आपका राशन कार्ड (Ration Card) और बाद में आधार (Aadhar) को निशाना बनाएंगे. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ” हमें मालूम है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे है. इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है. चुनाव आयुक्त को पता लग जाए बिहार की जनता होशियार है एक वोट चोरी करने नहीं देगी.”

3. ट्रंप पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दो मोदी जी, हम साथ हैं, बोले अरविंद केजरीवाल

अमेरिका (US) की ओर से भारत (India) पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ (50 percent tariff) लागू हो चुका है. लेकिन इससे देश में आक्रोश है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर अमेरिका ने गुंडागर्दी करके 50 फीसदी टैरिफ लगाया है तो हमें भी इसी तरह का सख्त कदम उठाना चाहिए था. केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने पीठ पीछे चोरी-चोरी कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो देश के किसानों के लिए धोखा है. अभी 90 से 95 फीसदी किसानों को पता ही नहीं है कि क्या हो गया? जब ये फैसले सामने आएंगे तो ढेरों किसानों के पास आत्महत्या करने के सिवाए कोई चारा नहीं बचेगा. बीते दिनों मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में फैसला लिया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आती है, अभी तक उस पर 11 फीसदी ड्यूटी लगती थी. इस वजह से अमेरिका से जो कपास आती थी.


4. ममता बनर्जी का आरोप- ‘चुनाव आयोग बंगाल के अधिकारियों को धमका रहा, कोई सर्वे करने आए तो कोई जानकारी न दें’

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोलकाता (Kolkata) की रैली में बीजेपी (BJP), चुनाव आयोग (Election Commission) और वामपंथी दलों पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है। जबकि उसका अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान तीन महीने का है। ममता ने कहा कि अगर कोई सर्वे करने आए तो कोई जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड तैयार रखें। टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने मतदाताओं के नाम काटने के लिए सर्वेक्षण करने हेतु अन्य राज्यों से 500 से ज़्यादा टीमें बंगाल भेजी हैं। जब तक मैं ज़िंदा हूं, किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी। उन्होंने दावा किया कि माकपा ने भाजपा से हाथ मिला लिया है। केरल में उसकी सरकार नेताजी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोग स्वतंत्रता संग्राम में बंगालियों की भूमिका को भूल जाएं। भाजपा द्वारा बंगालियों पर फैलाए जा रहे ‘भाषाई आतंक’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

5. पाकिस्तान ने रच डाली भारत के खिलाफ बड़ी साजिश! बिहार में घुसे तीन आतंकी

पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर भारत (India) के खिलाफ बड़ी साजिश (Big Conspiracy) करने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के तीन आतंकियों (Terrorists) के पहुंचने की खबर मिली है. ये आतंकी पाकिस्तान से पहले नेपाल आए थे और इसके बाद भारत में घुसे हैं. भारतीय सेना ने गुरुवार (28 अगस्त) जम्मू कश्मीर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था, लेकिन अब बिहार में आतंकी पहुंच गए हैं. इसको लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है. जैश के तीनों आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं. हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है, वहीं आदिल हुसैन उमरकोट का रहने वाला है. मोहम्मद उस्मान बहावलपुर का निवासी है. ये तीनों आतंकी बिहार में दस्तक दे चुके हैं, लेकिन किस जिले या शहर में हैं, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है.

6. ऑनलाइन गेमिंग कानून के खिलाफ इस कंपनी ने खटखटाया कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा

भारत (India) की एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी (Online Gaming Company) A23 ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को मोदी सरकार (Modi Goverment) की ऑनलाइन-मनी बेस्ड खेलों (Games) पर लगाए गए बैन (Ban) को चुनौती देते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) का दरवाजा खटखटाया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से हस्ताक्षर करने के बाद इस कानून (Law) के खिलाफ कोर्ट में यह पहली याचिका दाखिल (Petition Filed) की गई है. इस कानून के बनने के बाद से कई ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलर प्रतियोगिताएं अचानक से बंद हो गईं और ऑनलाइन गेमिंग की इंडस्ट्री का भविष्य भी अनिश्चित हो गया. रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग के बिजनेस को यह झटका तब लगा जब संसद ने प्रोमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को पारित किया. इस विधेयक के तहत सभी तरह के मनी-बेस्ड ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर ई-स्पोर्स्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को बढ़ावा दिया गया है. संसद से इस विधेयक के पारित होने के बाद ड्रीम 11, माई11 सर्किल, विनजो, जुपी और नजारा टेक्नोलॉजिस के समर्थन वाली पोकरबाजी जैसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने असली पैसे वाले खेल के ऑफर को बंद कर दिया है.


7. UP में बदले जाएंगे 11 से अधिक कानून, इन अपराधों में नहीं होगी जेल; CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार (Goverment) आबाकारी, वन समेत 11 से अधिक कानूनों (Law) में बदलाव करने की तैयारी कर ली है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीएम ने एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘सुगम्य व्यापार विधेयक, 2025’ के प्राविधानों पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि #EaseofDoingBusiness को और सशक्त बनाने के लिए नए कदम उठाना समय की मांग है. साथ ही, यह भी उतना ही आवश्यक है कि औद्योगिक विकास के साथ श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी सुनिश्चित हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘श्रमेव जयते’ के भाव को आत्मसात करते हुए हमें ऐसे सुधार करने होंगे, जो श्रमिकों और उद्यमियों, दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध हों.

टैर‍िफ वॉर (Tariff War) के एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपको गर्व से भर देगी. रायटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) की धमक‍ियों को दरक‍िनार करते हुए भारत (India) ने रूसी तेल (Russian Oil) की खरीद न घटाने का फैसला किया है. बल्कि उल्टा, सितंबर महीने में भारत रूसी क्रूड ऑयल का आयात और 10 से 20 प्रतिशत बढ़ाने जा रहा है. इस फैसले से ऊर्जा बाजार में हलचल मच गई है. अमेर‍िका और यूरोप की टेंशन इससे और बढ़ने वाली है. दरअसल, रूस की कई रिफाइनरी हाल ही में यूक्रेनी ड्रोन हमलों की वजह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गई हैं. इन हमलों के कारण रूस अपनी क्षमता के मुताबिक कच्चे तेल को प्रोसेस नहीं कर पा रहा. नतीजा यह हुआ कि रूस के पास अतिरिक्त क्रूड बच गया, जिसे वह किसी भी हालत में बेचना चाहता है. इसके लिए रूसी कंपनियों ने भारत जैसे बड़े खरीदार को और लुभाने के लिए कीमतों पर मोटी छूट देनी शुरू कर दी है.


9. मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन? लोगों ने बताई अपनी पसंद, सर्वे में ये नाम सबसे आगे

देश का मूड भांपने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. सर्वे का सैंपल साइज 2,06,826 था. जबकि सर्वे की तारीख 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच रही. सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद का दावेदार (contender for PM post) कौन? इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी (PM Modi) के बाद बीजेपी में पीएम पद के दावेदार के तौर पर तीन चेहरे रखे गए थे. सर्वे में सामने आया है कि 28 प्रतिशत लोगों ने अमित शाह को तवज्जो दी है. इस तरह जनता की ओर से वह इस रेस में आगे दिख रहे हैं. लोगों को अगला विकल्प दिखा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में. 26 प्रतिशत लोगों ने उन्हें अगले पीएम के दावेदार के तौर पर चुना है. वहीं तीसरे विकल्प नितिन गडकरी को लेकर लोगों ने सबसे कम रुचि दिखाई है और उन्हें महज सात प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं.

10. भाजपा अध्यक्ष के चयन में संघ की भूमिका पर मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला के तीसरे दिन भाजपा अध्यक्ष के चयन (selection of BJP President) में आरएसएस की भूमिका (Role of RSS) पर बोलते हुए मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि मैं शाखा चलाने में माहिर हूं, भाजपा सरकार चलाने में माहिर है, हम एक-दूसरे को सिर्फ सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम फैसला नहीं करते, अगर हमें फैसला करना होता तो क्या इसमें इतना समय लगता। इस दौरान भाजपा और आरएसएस के बीच मतभेद के सवाल पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मतभेद के कोई मुद्दे नहीं होते। हमारे यहां मतभेद के विचार कुछ हो सकते हैं लेकिन मनभेद बिल्कुल नहीं है। एक दूसरे पर विश्वास है…क्या भाजपा सरकार में सब कुछ आरएसएस तय करता है? ये पूर्णतः गलत बात है। ये हो ही नहीं सकता। इस दौरान उन्होंने सरकार के साथ संघ के समन्वय पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सिर्फ मौजूदा सरकार ही नहीं, बल्कि हर सरकार के साथ हमारा अच्छा समन्वय है…कहीं कोई झगड़ा नहीं है।

Share:

  • हल्दी की चाय में छिपा है सेहत का राज, इस तरह सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदे

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्‍ली। हल्दी स्वास्थ्य (Health) के लिए काफी गुणकारी मानी जाती है. इससे शरीर की सूजन को कम करने से लेकर घाव भरने में इस्तेमाल किया जाता है. कई तरह की वायरल समस्याओं को कम करने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट हल्दी (Turmeric) का सेवन करने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved