
1. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर संघ- BJP में नहीं बन पा रही है सहमति, अब पार्टी की चुनौती और बढ़ी…
अध्यक्ष के चुनाव के बीच उपराष्ट्रपति पद (Vice President post) से जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे (Resign) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का काम डबल कर दिया है। खबर है कि भाजपा के पास अब दो उम्मीदवारों को सावधानी से चुनने का काम आ गया है। अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा में देरी की वजह भाजपा और RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) में सहमति नहीं बन पाना मानी जा रही है। हालांकि, इसे लेकर पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। कहा जा रहा है कि भाजपा दोनों ही पदों पर राजनीतिक और जाति समीकरण ध्यान में रखकर उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक नया कीर्तिमान (record) स्थापित किया है. वे राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh Pant) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. योगी आदित्यनाथ अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था. प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव अब 2027 में होगा. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने पर वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है.
3. Mallikarjun Kharge: 5 साल मेहनत की, सीएम उन्हें बना दिया; खरगे का छलका CM न बन पाने का दर्द
कांग्रेस अध्यक्ष(Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) ने 1999 में कर्नाटक(Karnataka) का मुख्यमंत्री(Chief Minister) न बन पाने को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है। खरगे ने कहा कि 1999 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए पांच साल तक कड़ी मेहनत की थी, लेकिन जब पार्टी वहां पर जीती तो केवल चार महीने पहले पार्टी से जुड़े एस एम कृष्णा को मुख्यमंत्री बना दिया गया। बेंगलुरु के विजयपुरा में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने राजनीतिक जीवन पर बात करते हुए इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस विधायक दल का नेता बना और अपनी पूरी कोशिश की.. हमारी पार्टी सत्ता में आ भी गई। हालांकि, बाद में एस एम कृष्णा जो सिर्फ चार महीने पहले ही हमारे साथ जुड़े थे, उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया।”
गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर में अवैध रूप से दूतावास (Illegal embassy) चलाने के मामले में गिरफ्तार फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन (Harshvardhan Jain) के एक बैंक खाते में 60 करोड़ की ट्रांजेक्शन मिली है। वहीं, गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad Court) सोमवार को हर्षवर्धन जैन को रिमांड पर लेने की अर्जी पर सुनवाई करेगी। एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, हर्षवर्धन जैन से बरामद हुए दो पैन कार्ड की मदद से उसके कुल 20 बैंक खाते मिले हैं। इनमें से आठ खाते विदेशों में हैं, जबकि 12 बैंक खाते भारत के हैं। बैंक खातों की ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने के लिए एसटीएफ ने संबंधिक बैंकों को मेल भेजकर जानकारी मांगी थी। इसके अलावा हर्षवर्धन जैन के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के सहायक पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्र ने बताया कि अब तक हर्षवर्धन के एक बैंक खाते की जानकारी मिली है। उसमें करीब 60 करोड़ की ट्रांजेक्शन हुई है। अन्य खातों की जानकारी मंगलवार तक मिलने की संभावना है। इसके बाद पता लग सकेगा कि हर्षवर्धन ने हवाला रैकेट चलाकर या देशों की दलाली करके कितना रकम हासिल की है।
5. जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट की याचिका में छिपाई पहचान, खुद को XXX बताया
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के न्यायाधीश यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को सुनवाई करने जा रहा है। इस याचिका में उन्होंने नकदी के बरामद होने से जुड़ी आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया है। अब खबर है कि जस्टिस वर्मा की तरफ दाखिल याचिका में खुद की पहचान छिपाई गई है और XXX दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में उनके नाम की जगह XXX लिखा हुआ है। खास बात है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के रिकॉर्ड में इस तरह से पहचान तब दर्ज कराई जाती है, जब मामला यौन उत्पीड़न या यौन हिंसा की शिकार महिला का हो। साथ ही नाबालिगों और विवाह से जुड़े विवादों में नाबालिग बच्चों के पहचान इस तरह से छिपाई जाती है।
6. ऑस्ट्रेलियाई सांसद पुरुषों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी करार
ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद (Australian MP) को पुरुषों के साथ बलात्कार (Rape of Men) करने के आरोप में दोषी करार दिया गया है। न्यू साउथ वेल्स के कियामा से सांसद 44 वर्षीय गैरेथ वार्ड के ऊपर आरोप था कि उन्होंने दो साल के अंदर एक नाबालिग और एक वयस्क व्यक्ति के साथ यौन उत्पीड़न और बलात्कार किया है। शुक्रवार को गैरेथ के ऊपर लगे आरोपों को सेंटर जिला न्यायालय में जूरी ने सही पाया और गैरेथ को दोषी करार दिया। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने निर्दलीय सांसद को 2013 में एक 18 वर्षीय लड़के के साथ यौन उत्पीड़न के तीन मामलों में और 2015 में एक 24 वर्षीय व्यक्ति के साथ बिना सहमति यौन संबंध बनाने के मामले में दोषी करार दिया है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोनों पीड़ित एक-दूसरे से पूरी तरह अजनबी हैं और उनकी गवाही बिल्कुल एक जैसी है। हालांकि गैरेथ के वकील के मुताबिक यह आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।
7. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, राजनाथ सिंह बोले- हमने मां-बहनों का बदला लिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लोकसभा (Lok Sabha) में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं उन बहादुर सैनिकों (Troops) को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ। हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मां-बहनों का बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर से पहले हर पहलू पर ध्यान दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कहना गलत है कि किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया था। रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को सटीकता से मारा। इस सैन्य अभियान में, यह अनुमान है कि 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए। इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। पूरा ऑपरेशन 22 मिनट के अंदर पूरा कर लिया गया।”
8. राजस्थान में हो सकता है बड़ा बदलाव, वसुंधरा राजे ने PM मोदी से मुलाकात की
राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति (Politics) में बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। सूत्रों का कहना है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। सियासी गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। खबर है कि रविवार को दिल्ली में राजस्थान को लेकर बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें बीएल संतोष और प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल मौजूद थे। ये माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल और प्रदेश कार्यकारिणी में बड़े बदलाव जल्द होंगे। जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। झालावाड़ में वसुंधरा राजे ही केवल बच्चों और घायलों के घर पहुंचीं, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झालावाड़ जाने का कार्यक्रम बन चुका था लेकिन वसुंधरा राजे ने ही पीड़ितों को मुआवजा दिया और इलाके में दौरा किया। इस घटनाक्रम को लेकर ये माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा कई हद तक फैसले नहीं ले पा रहे हैं। प्रदेश सरकार और पार्टी में बड़े नेताओं का दखल ही ज्यादा है, जिसके आगे भजनलाल फीके साबित हो रहे हैं।
9. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नहीं हुआ कोई फोन कॉल…संसद में विदेश मंत्री ने किया बड़ा खुलासा
संसद के मानसून सत्र (monsoon session of parliament) का छठा दिन ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा के लिए समर्पित था। इस चर्चा की शुरुआत राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने की इसके बाद पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने अपनी बातें रखीं। विपक्षी नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर कई सवाल भी खड़े किए। इनका जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अपैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई। विदेश मंत्री की बात सुनने के बाद विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विदेश मंत्री जिन्होंने निष्ठा की शपथ ली है। वह कुछ कह रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को उन पर भरोसा नहीं है। इसी वजह से ये लोग अगले 20 साल तक वहीं बैठे रहेंगे, जहां वह अभी हैं।
10. सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया, ‘ऑपरेशन महादेव’ में हुआ खात्मा
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को मार गिराया, जिसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा सुलेमान उर्फ आसिफ सोमवार को उस समय मारा गया, जब सुरक्षा बलों ने एक तकनीकी संकेत मिलने के बाद अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि यह तकनीकी संकेत एक ऐसे सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इशारा कर रहा था, जिसका उपयोग पहलगाम हमले के दोषियों ने भी किया था। अधिकारियों के मुताबिक, सेना की कार्रवाई में मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान जिब्रान (जो पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में कथित रूप से शामिल था) और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। इस अभियान का कोडनाम ‘ऑपरेशन महादेव’ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved