img-fluid

28 मई की 10 बड़ी खबरें

May 28, 2025

1. एलन मस्क की कंपनी के रॉकेट का नौंवी बार परीक्षण, सफल उड़ान भरने के बाद समुद्र में हुआ क्रैश..

एलन मस्क (Elon Musk) की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स (Space company SpaceX) ने बुधवार तड़के एक विशाल रॉकेट का नौंवी बार परीक्षण (Rocket tested Ninth time) किया, जिसे चंद्रमा और मंगल (Moon and Mars) तक इंसान और माल पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। यह उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू हुई और इसे “स्टारशिप उड़ान-9” (“Starship Flight-9”) नाम दिया गया। यह रॉकेट दो भागों में था – नीचे का भारी हिस्सा, जिसे “सुपर हेवी” कहा गया, और ऊपर का भाग जिसे “स्टारशिप” कहा जाता है। रॉकेट का ऊपरी हिस्सा असफल रहा। जानकारी के अनुसार, भारी रॉकेट वाला निचला हिस्सा सफलतापूर्वक उड़ान भरने के बाद समुद्र में उतर गया। दोनों हिस्सों के अलग होने की प्रक्रिया भी ठीक से पूरी हुई। उड़ान के दौरान कुछ जरूरी प्रयोग भी किए गए, जिससे भविष्य में इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सके। रॉकेट का ऊपरी हिस्सा, जो समुद्र में उतरने वाला था, उड़ान के लगभग 30 मिनट बाद नियंत्रण से बाहर हो गया। यह भाग घूमने लगा और अंत में हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया। इसके साथ ले जाए जा रहे नकली उपग्रह भी सही समय पर छोड़े नहीं जा सके।

2. Boycott China: पीएम मोदी ने किया चाइनिज सामान के बहिष्कार का आह्वान, बोले-होली हो या दिवाली…

प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने देश के 140 करोड़ नागरिकों से बड़ी अपील करते हुए विदेशी सामानों पर निर्भरता खत्म करने के लिए कहा. बिना नाम लिए पीएम मोदी ने चीन पर निशाना साधा, ये ऐसे ही नहीं है, खिलौनों (Toys) समेत कई ऐसे चीनी सामान (Chinese Product) हैं, जिनके लिए भारत एक बड़ा बाजार है. खासतौर पर Toy’s की बात करें तो काफी हद तक भारत इसमें आत्मनिर्भर बना है और दुनिया को निर्यात कर रहा है. अब पीएम मोदी की ताजा अपील ड्रैगन को करारी चोट देने वाली साबित हो सकती है. पीएम मोदी ने कहा ‘2047 तक विकसित भारत बनाने और अर्थव्यवस्था को चौथे से तीसरे पायदान पर लाने के लिए विदेशी सामानों के बहिष्कार जरूरी है. अब हम कोई विदेशी चीज का इस्तेमाल नहीं करेंगे, इसके लिए हमें गांव-गांव में भी व्यापारियों को शपथ दिलवानी होगी कि विदेशी सामानों से कितना भी मुनाफा क्यों न हो, कोई भी विदेश चीज नहीं बेचें.’ नाम लेकर नहीं, बल्कि अलग तरीके से China पर निशाना साधते हुए PM Modi ने कहा कि आज छोटी आंखों वाले गणेश जी भी विदेश से आ जाते हैं, जिनकी आंख भी नहीं खुल रही हैं.

3. कोरोना फिर मचाएगा तबाही, ‘बाबा वेंगा’ ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी

भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, दशकों पहले की गई एक भविष्यवाणी (Prediction) लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है. यह भविष्यवाणी किसी और ने नहीं, बल्कि जापान की ‘बाबा वेंगा’ (Japan Baba Vanga) कही जाने वाली प्रसिद्ध मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने की (Ryo Tatsuki) थी. रियो ने भविष्यवाणी की थी कि 2030 में एक घातक वायरस फिर से तबाही मचाएगा. चूंकि, जापानी बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की पिछली कुछ भविष्यवाणियां सच हुई हैं, जैसे कि 2020 में कोरोना वायरस जैसी महामारी का आना, इसलिए इस वायरस को लेकर उनकी गई एक और भविष्यवाणी को लेकर लोगों में डर का माहौल है. जापान की इस ‘बाबा वेंगा’ ने 1999 में ‘द फ्यूचर एज आई सी इट’ टाइटल से एक किताब लिखी थी, जिसमें उसके रात के बुरे सपनों से उपजी कुछ परेशान करने वाली भविष्यवाणियां थीं. अपनी किताब में महिला ने एक महामारी का जिक्र करते हुए उल्लेख किया कि 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा, जो अप्रैल में भारी तबाही मचाने के बाद धीमा पड़ जाएगा, और फिर 10 साल बाद फिर से दिखाई देगा.


4. पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ा फैसला, नौसेना, वायुसेना और सेना में एकीकृत सैन्य कमान के लिए नियम तय

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) तनाव के बीच केंद्र सरकार (Central government) ने सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायु सेना (Air Force) में एकीकृत सैन्य कमान के लिए नियम अधिसूचित किए। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के मुताबिक, सरकार ने अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) अधिनियम 2023 के तहत नियमों को अधिसूचित किया है, जो सशस्त्र बलों में अधिक संयुक्तता और कमांड दक्षता को मजबूत करेगा। अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) अधिनियम 2023 के तहत तैयार नियमों को राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से अधिसूचित किया गया है। यह 27 मई से लागू हो गए हैं। इस अहम कदम का मकसद अंतर-सेवा संगठनों (आईएसओ) के प्रभावी कमांड, नियंत्रण और कुशल कामकाज को बढ़ावा देना है। इससे सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता और तालमेल मजबूत होगा। विधेयक को 2023 के मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की ओर से पारित किया गया था। इसे 15 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गई थी। 8 मई 2024 की राजपत्र अधिसूचना के मुताबिक, यह अधिनियम 10 मई, 2024 से प्रभावी हुआ।

5. BSF की इस पोस्‍ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्‍ताव, अधिकारी बोले पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ (BSF) ने प्रस्ताव रखा है कि सांबा सेक्टर की पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ (Sindoor) रखा जाना चाहिए। इसके अलावा पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए दो जवानों के नाम पर अन्य दो पोस्ट का नामकरण (Naming the post) होना चाहिए। जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ आईजी शशांक आनंद (IG Shashank Anand) ने कहा, 10 मई की सुबह पाकिस्तान के ड्रोन ने हमारी पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उनका सामना किया। इस दौरान एक जवान सब इन्सपेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया कि आर्मी के नायक सुनील कुमार के साथ मिलकर दोनों ड्रोन को काउंटर करने की कोशिश कर रहे थे। तभी ड्रोन से बमबारी की वजह से तीनों जवान शहीद हो गए। आईजी शशांक आनंद ने कहा, हम चाहते हैं कि शहीद होने वाले दोनों जवानों के नाम पर दो पोस्ट के नाम रखे जाएं। वहीं एक सांबा सेक्टर की पोस्ट का नाम सिंदूर कर दिया जाए। उन्होंने उन महिला जवानों की भी जमकर तारीफ की जो ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के समय महिला जवान भी ड्यूटी पर थीं। असिस्टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी, क़न्स्टेबल मंजीत कौर, कॉन्स्टेबल मलकीत कौर, कॉन्स्टेबल ज्योति, कॉन्स्टेबल संपा और कॉन्स्टेबल स्वप्ना और अन्य महिला जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में बड़ा योगदान दिया है।

6. भारत-अमेरिका के बीच 25 जून तक हो सकता है अंतरिम व्यापार समझौता

भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच 25 जून तक एक अंतरिम व्यापार समझौते (Interim Trade Agreement) पर सहमति बन सकती है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। इसके लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल व्यापार वार्ता (Business Negotiations) के लिए अगले महीने भारत आ सकता है। सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि दोनों देश 25 जून तक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमत हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “बातचीत आगे बढ़ रही है। चीजें पटरी पर हैं।” इस बीच, भारत के मुख्य वार्ताकार, वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने पिछले सप्ताह अपनी चार दिवसीय वाशिंगटन यात्रा पूरी की। उन्होंने प्रस्तावित समझौते पर अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ बातचीत की। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी व्यापार वार्ता को गति देने के लिए पिछले सप्ताह वाशिंगटन में थे। अपनी यात्रा के दौरान वे अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक से दो बार मिले।


7. मणिपुर में सरकार गठन की कवायद, एनडीए ने किया 44 विधायकों के समर्थन का दावा

मणिपुर (Manipur) से बड़ी खबर आ रही है। मणिपुर में सरकार गठन की कवायदों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भाजपा (BJP) नीत एनडीए (NDA) के 10 विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल में राजभवन (Raj Bhawan) पहुंचे हैं। भाजपा के आठ, एनपीपी (NPP) के एक और एक निर्दलीय विधायक ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 44 विधायकों का समर्थन है। मणिपुर में विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को समर्थन का औपचारिक पत्र सौंपा और मौजूदा राजनीतिक अनिश्चितता के बीच एक स्थिर शासन विकल्प प्रदान करने की अपनी तत्परता दोहराई। राज्यपाल से मिलने के बाद विधायक राधेश्याम ने कहा, ‘हमारे पास 44 विधायकों का समर्थन है और सभी भाजपा विधायक जनता की इच्छा का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हम राज्यपाल से हमारे बहुमत पर विचार करने और त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। राज्यपाल से दावे की समीक्षा करने और संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार निर्णय लेने की उम्मीद है।’

8. मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meeting) में बुधवार (28 मई 2025) को कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 के खरीफ सत्र (Kharif Season) के लिए धान का (Paddy) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 69 रुपये बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी. इसमें 2 लाख 7 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. पिछले 10-11 वर्षों में खरीफ फसलों के लिए MSP में भारी बढोतरी की गई है. इसी कड़ी में खरीफ सीजन 2025-26 के लिए MSP को कैबिनेट की ओर से अनुमोदित किया गया है. कुल राशि लगभग 2,07,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. हर फसल के लिए लागत के साथ 50 फीसदी को ध्यान में रखा गया है.”


9. ईरान में तीन भारतीय युवकों की किडनैपिंग, परिवार से मांगी करोड़ों की फिरौती

पंजाब (Punjab) के तीन युवकों का ईरान में किडनैप (kidnapped) कर लिया गया और फिरौती में करोड़ों रुपये की मांग (Demand for crores of rupees) की जा रही है. तीनों युवक संगरूर, एसबीएस नगर और होशियारपुर जिलों (Hoshiarpur district) के रहने वाले हैं. इनमें से एक युवक, हुस्नप्रीत सिंह, धुरी के वार्ड नंबर 21 का रहने वाला है. युवकों को दिल्ली से वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ईरान भेजा गया था. परिजनों के अनुसार 1 मई से युवकों का परिवार से कोई संपर्क नहीं है. अब तक 11 दिन बीत चुके हैं. युवक वीडियो कॉल में रस्सियों से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. शरीर पर कट के निशान हैं और गले पर चाकू रखा हुआ दिखाया जाता है. कभी 55 लाख, तो कभी एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. विदेश भेजने वाला एजेंट फरार है.

10. पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल फिर होगी मॉक ड्रिल, लोगों को अलर्ट किया गया

पाकिस्तान से सटे राज्यों (States bordering Pakistan) में गुरुवार शाम को एक बार फिर मॉक ड्रिल (mock drill) होगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए है। ये माॅक ड्रिल राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात (Rajasthan, Jammu and Kashmir, Gujarat) में होगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा जाएगा। पंजाब में मॉक ड्रिल की तारीख बदली है है। पंजाब में अब 3 जून को मॉक ड्रिल होगी। सरकार ने 4 राज्यों से लगी पाकिस्तान की सीमा पर माॅक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है। भारत और पाकिस्तान आपस में 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है। जम्मू-कश्मीर में लगने वाली सीमा को एलओसी कहा जाता है। इससे पहले भी सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों को माॅक ड्रिल कराने का ऐलान किया था। इससे एक दिन पहले 6 मई की रात को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी।

Share:

  • गुरुवार का राशिफल

    Thu May 29 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.29, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया, गुरुवार, 29 मई 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– कारोबारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved