img-fluid

29 जून की 10 बड़ी खबरें

June 28, 2025

1. ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट

अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है. उनका शव रात लगभग 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) के मुताबिक, शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा.

2. कोलकाता गैंगरेप मामले में TMC का छात्र नेता निकला मुख्य आरोपी, दो अन्य भी गिरफ्तार..

दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज (Law College) में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर पूरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस FIR के मुताबिक, कॉलेज की प्रथम वर्ष की 24 वर्षीय छात्रा से संस्थान के भीतर एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों (One alumnus and two senior students) ने कथित तौर पर ”गैंगरेप” किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से मुख्य आरोपी 31 वर्षीय मनोजीत मिश्रा है। मिश्रा के साथ दो अन्य आरोपी, 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमीत मुखर्जी भी कॉलेज की टीएमसीपी इकाई के सदस्य हैं और मिश्रा के सहयोगी बताए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress President) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के खिलाफ एक युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में खास बात यह है कि FIR कराने वाला युवक वही है, जो दो दिन पहले मदद मांगने के लिए खुद पटवारी के पास पहुंचा था। उसने गांव के सरपंच पति (Sarpanch husband) और उसके बेटे पर राशन पर्ची को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने और कथित तौर पर मानव मल खिलाने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके बाद पटवारी ने उसकी मदद करने के लिए उसी वक्त कलेक्टर (Collector) को फोन लगाया था और इस मामले में एक्शन लेने को कहा था। हालांकि अब वह युवक अपने आरोप से पलट गया है और उसने पटवारी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है। युवक का कहना है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही उसे बाइक दिलाने और आर्थिक मदद देने का लालच देते हुए झूठा आरोप लगाने के लिए उकसाया था, और उनके कहने पर ही उसने सरपंच और उसके बेटे पर आरोप लगाए थे। साथ ही अब तो उसने खुद को मानव मल खिलाने के आरोप को भी निराधार बता दिया है।


4. पुरी जगन्नाथ यात्रा: भारी भीड़ में फंसने से 600 श्रद्धालु घायल, अटक गया था भगवान बलभद्र का रथ

ओडिशा के पुरी (Puri) में महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा उत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ने के कारण 600 से अधिक श्रद्धालुओं ( 600 devotees) को चोटों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल (hospital) में भर्ती कराना पड़ा. इस कारण रथ यात्रा में काफी देरी हुई, खास तौर पर भगवान बलभद्र के तलध्वज रथ को खींचने में, जिससे अव्यवस्था फैल गई. रथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले एक मोड़ पर रथ को खींचने में काफी कठिनाई हुई, जिसके कारण जुलूस की गति धीमी हो गई. रथ के रुकने से मौके पर काफी ज्यादा तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. बड़ी संख्या में लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए, जिससे रथों की सुचारू आवाजाही में और बाधा उत्पन्न हुई. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ी, जिसको मैनेज करने में काफी चुनौतियां आईं. इस अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी, जिनमें से 600 से ज्यादा लोगों का पुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया गया. रथ खींचने के दौरान ये घटनाएं पूरे रथ यात्रा मार्ग पर हुईं. गनीमत रही कि भगदड़ की स्थिति नहीं बनी और किसी की जान नहीं गई.

5. पांच देशों की आठ दिन की यात्रा पर जायेंगे PM मोदी, ब्राजील में BRICS सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो से नौ जुलाई तक पांच देशों घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना,ब्राजील तथा नामीबिया की आठ दिन की यात्रा पर जायेंगे। यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। वह ब्राजील (Brazil) में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में भी भाग लेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री की घाना यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है। यात्रा के दौरान श्री मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा और आर्थिक, ऊर्जा , रक्षा तथा विकास सहयोग को साझेदारी के माध्यम से बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ बनाने और ‘पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय’ तथा अफ्रीकी संघ के साथ भारत की भागीदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी। यात्रा के दूसरे चरण में तीन से चार जुलाई तक प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर वहां जाएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में उनका इस देश का पहला दौरा होगा। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री महामहिम कमला परसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे। वह भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री के वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

6. ‘प्रस्तावना में बदलाव संभव नहीं, फिर भी 1976 में इसे बदला गया’; धनखड़ का आपातकाल पर बड़ा हमला

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आपातकाल (Emergency) को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संविधान (Constitution) की प्रस्तावना में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता क्योंकि यह वह बीज है जिस पर यह दस्तावेज विकसित होता है। लेकिन भारत के अलावा किसी अन्य देश के संविधान की प्रस्तावना में परिवर्तन नहीं किया गया। एक पुस्तक विमोचन समारोह में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना को 1976 के 42वें संविधान (संशोधन) अधिनियम द्वारा बदल दिया गया। इसमें समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता जैसे शब्द जोड़े गए। हमें इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीआर आंबेडकर ने संविधान पर कड़ी मेहनत की थी और उन्होंने इस पर ध्यान केंद्रित किया होगा।


7. पाकिस्तान में सेना के काफिले पर सुसाइड अटैक, 13 जवान मारे गए; 10 बुरी तरह जख्मी

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में शनिवार को एक आत्मघाती हमले (Suicide Attacks) में कम से कम 13 सैनिक मारे गए हैं. वहीं, 10 सैनिक बुरी तरह घायल (Seriously Injured) हुए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब एक सैन्य काफिला उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था. यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के करीब स्थित है और लंबे समय से आतंकवाद प्रभावित रहा है. हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को काफिले से टकरा दिया, जिससे भारी धमाका हुआ. इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या उससे जुड़े किसी गुट का हाथ हो सकता है. यह क्षेत्र पहले भी ऐसे घातक हमलों का गवाह रहा है. सेना और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, जबकि घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

8. यात्री ने फ्लाइट में पी शराब, फिर होस्टेस के साथ करने लगा बदसलूकी; लैंडिंग होते ही चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुबई से जयपुर आ रही एअर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट (Fligh) में एयर होस्टेस (Air Hostess) के साथ छेड़खानी और बदसलूकी का मामला सामने आया है. यह घटना फ्लाइट नंबर IX 195 में हुई, जो शनिवार देर रात करीब 3:00 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर लैंड हुई. फ्लाइट के लैंड होते ही आरोपी यात्री को CISF ने हिरासत में ले लिया और बाद में उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है. वह फ्लाइट में सीट नंबर 15B पर बैठा था. बताया जा रहा है कि दिनेश ने फ्लाइट में शराब पीनी शुरू कर दी. जब एयर होस्टेस ने उसे शराब पीने से रोका, तो वह गुस्से में आ गया और उसने न सिर्फ बहस की, बल्कि एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी भी की.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. पीएम मोदी ने कहा कि आप आज मातृभूमि, भारत की भूमि से दूर हैं, लेकिन भारतवासियों के दिलों के सबसे करीब हैं. आपके नाम में भी शुभ है, आपकी यात्रा भी नए युग का शुभ आरंभ भी है.मेरे साथ 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाएं भी हैं. मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग शामिल है. अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. बातचीत में शुभांशु ने कहा कि अंतरिक्ष से भारत सच में बड़ा भव्य दिखता है. इसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि अंतरिक्ष में सब कुशल मंगल है? इसके जवाब में शुभांशु ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे लिए ये बहुत नया अनुभव है. ये जो मेरी यात्रा है, पृथ्वी से ऑर्बिट की 400 किलोमीटर की यात्रा है. मुझे लगता है कि ये केवल मेरी नहीं बल्कि भारतीयों की यात्रा है. मेरे लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.

10. IPS पराग जैन बने नए रॉ चीफ, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी ये भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस (Intelligence) मुहैया कराने वाले एविएशन रिसर्च सेंटर (Aviation Research Center) के प्रमुख पराग जैन (Parag Jain) को सरकार ने नया रॉ (R&AW) चीफ (Chief) नियुक्त करने का ऐलान किया है. पराग जैन, 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS ऑफिसर हैं और लंबे समय से कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में अपनी सेवाएं दे रहे थे. देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के मौजूद चीफ रवि सिन्हा इसी महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने रॉ की ही एविएशन विंग, ARC के प्रमुख पराग जैन को देश की बाहरी इंटेलिजेंस की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है. रवि सिन्हा के रिटायरमेंट पर पराग जैन अपना पदभार संभालेंगे.

Share:

  • रविवार का राशिफल

    Sun Jun 29 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.29, सूर्यास्त 06.53, ऋतु – वर्षा आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, रविवार, 29 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष : सुख-आनंद कारक समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved