img-fluid

30 मई की 10 बड़ी खबरें

May 30, 2025

1. भारतीय सेना का पराक्रम देख पाकिस्तान ने की युद्ध रोकने की गुजारिश…कानपुर में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur of Uttar Pradesh) दौरे पर पहुंचे. उन्होंने 47,600 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें रेलवे ब्रिज (Railway Bridge), अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट जैसे परियोजना शामिल हैं. इन परियोजनाओं का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में आधुनिक कनेक्टिविटी और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाना है. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है. हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने और घर में घुसकर सैकड़ों मिल अंदर जाकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की शिफारिश करने लगा.

2. अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा

उत्तराखंड (Uttarakhand) के कोटद्वार (Kotdwar) में करीब 3 साल पुराने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) में कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया है. अंकिता भंडारी का शव कैनाल से बरामद किया गया था. अब इस बहुचर्चित हत्याकांड में मामले में कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आज फैसला सुनाया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में अंकिता की हत्या के मामले में तीन आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी पाया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. करीब दो साल और आठ महीने तक चली सुनवाई में 47 गवाहों ने कोर्ट में बयान दिए. इसके अलावा पूरे मामले में एसआईटी ने 97 गवाह बनाए थे, जिनमें से 47 अहम गवाहों को ही अदालत में पेश कराया गया.

3. इंजीनियर के घर मिला 2 करोड़ कैश, 7 ठिकानों पर की गई छापेमारी

उड़ीसा (Orissa) की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य सरकार (state government) के एक अभियंता के घर से करोड़ों रुपये की नकदी और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। ये कार्रवाई सतर्कता विभाग (Vigilance Department) द्वारा की गई है। जब अधिकारी छापे के लिए इंजीनियर के घर पहुंचे तो बैकुंठ नाथ सारंगी ने घबराकर नकदी के बंडलों को फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की। बंडलों की गिनती जमीन पर गिरने के बाद की गई और उन्हें बैग में भरकर ले जाया गया। सतर्कता विभाग के अनुसार छापेमारी भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर के 7 ठिकानों पर की गई। जांच के दौरान 2.1 करोड़ नकद, महंगे इलेक्ट्रिकल सामान और फर्नीचर, जमीन और फ्लैटों के दस्तावेज, कई बैंक खाते और लाॅकरों की जानकारी शामिल है। पूरे ऑपरेशन के दौरान विभाग की 7 टीमें शामिल थीं और 50 से अधिक अधिकारी मौजूद थे। तलाशी के लिए 26 पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई थी। जिसमें 8 डीएसपी, 12 निरीक्षक और 6 एएसआई शामिल थे।


4. बिहार : चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा दांव, अगड़ी जातियों के लिए बनाया विकास आयोग

बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अगड़ी जातियों (upper castes) के विकास के लिए राज्य में एक आयोग बनाने की घोषणा की है. इसे उच्च जाति आयोग का नाम दिया गया है. इस आयोग का अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है, जबकि उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन को इस आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस आयोग का कार्यकाल 3 साल का होगा. बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा का चुनाव है. गौरतलब है कि बिहार में पहले भी सवर्ण आयोग हुआ करता था. नीतीश कुमार ने इसका पुनर्गठन करने की घोषणा की है. बता दें कि कल ही नीतीश कुमार सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन किया था और गुलाम रसूल बल्यावी को इसका अध्यक्ष बनाया था. गुलाम रसूल जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. बल्यावी वक्फ कानून को लेकर सरकार का लगातार विरोध कर रहे थे.

5. INS विक्रांत पर राजनाथसिंह ने किया खुलासा, नेवी ने पाक पर दागी थी सरफेस टू एयर मिसाइलें

पहलगाम (Pahalgam) हमले के बाद भारत (India) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पड़ोसी मुल्क के दांत खट्टे किए. इस सैन्य कार्रवाई में भारत की तीनों सेनाओं ने अद्भुत शौर्य दिखाया था. इस बीच रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना के अदम्य साहस का परिचय दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह भारतीय नौसेना के बेडे़ में शामिल युद्धपोत INS विक्रांत पर सवार दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ नौसेना के अधिकारी और जवान भी हैं. अरब सागर में तैनात INS विक्रांत पर रक्षा मंत्री ने नौसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की है, उनका हौसला बढ़ाया है और ऑपरेशन की सफलता पर चर्चा की है.

6. भारत में 24 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम, सऊदी की धरती पर ओवैसी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब

आतंकवाद(Terrorism) को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब(Pakistan exposed) करने का उद्देश्य लिए सऊदी अरब(Saudi Arabia) पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल(Indian Delegation) ने पाकिस्तान(Pakistan) को जमकर धोया है। रियाद में पाकिस्तान की पोल खोलते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में 24 करोड़ से ज्यादा गर्वित भारतीय रहते हैं। हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से ज्यादा इस्लामिक विद्वान है, जो बेहतर अरबी बोल सकते हैं और इस्लाम का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए ओवैसी ने कहा, “यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पाकिस्तान, अरब दुनिया और मुस्लिम दुनिया को गलत संदेश देता है कि हम (पाकिस्तान) एक मुस्लिम देश हैं जबकि भारत ऐसा नहीं है। जबकि हकीकत यह है कि भारत में 24 करोड़ गर्वित भारतीय रहते हैं। हमारे इस्लामिक विद्वान दुनिया के किसी भी विद्वान से कहीं बेहतर हैं। वे अरबी भाषा को सबसे अच्छी तरह से बोल सकते हैं.. यह पाकिस्तान का झूठा प्रचार है कि भारत उन्हें इसलिए नुकसान पहुंचा रहा है कि वह मुस्लिम हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।”


7. सुप्रीम कोर्ट को मिले 3 और न्यायाधीश, कॉलेजियम की सिफारिशों पर राष्ट्रपति की मुहर

कॉलेजियम(Collegium) की सिफारिशों पर राष्ट्रपति की मुहर(presidential seal) लगने के बाद केंद्र सरकार(Central government) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में तीन नए जजों की नियुक्ति(Appointment of judges) की अधिसूचना जारी कर दी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए एस चंदुरकर को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, राष्ट्रपति ने भारत के प्रधान न्यायाधीश के परामर्श के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए एस चंदुरकर को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया।’’

8. पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बोला- काफी मशहूर हो गया हूं…

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) का साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर सैफुल्लाह कसूरी (Saifullah Kasuri) बुधवार को लाहौर में आयोजित एक रैली में भारत (India) के खिलाफ जहर उगलता नजर आया। कसूरी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर कमांडरों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में खुद को ‘भारत के दिल में कांटा’ बताया। साथ ही उसने यह भी कहा है कि पहलगाम हमले के बाद वह काफी मशहूर हो गया है। पहलगाम में हुए नरसंहार की जिम्मेदारी लेने से पहले इनकार करने वाले कसूरी ने लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के बेटे और अमेरिका द्वारा घोषित आतंकी तल्हा सईद के साथ पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान के साथ मंच साझा किया। इस घटना ने पाकिस्तान को फिर एक बार बेनकाब कर दिया है।


9. केन्द्र का बड़ा फैसला- रिटायरमेंट के दिन बढ़ जाएगी CAPF और असम राइफल्स के जवानों की रैंक

केंद्र सरकार (Central Government) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces.- CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles- AR) में अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों को उनके रिटायरमेंट (Retirement) के दिन एक रैंक ऊपर मानद पद प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह ऐतिहासिक कदम देश की सुरक्षा में इन जवानों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सेवा के अंतिम दिन अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर रैंक तक के सेवानिवृत्त कर्मियों को एक रैंक ऊंचा मानद पद प्रदान किया जाएगा। यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। हालांकि, इस मानद पद के साथ किसी प्रकार की वित्तीय या पेंशन संबंधी लाभ नहीं जुड़ेंगे। उदाहरण के लिए, एक कांस्टेबल को रिटायरमेंट पर हेड कांस्टेबल का मानद रैंक और एक हेड कांस्टेबल को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का मानद रैंक दिया जाएगा।

10. सेना पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को झटका, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

सेना (army) पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive comment) के मामले में कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) की लखनऊ खंडपीठ (Lucknow Bench) से झटका लगा है. हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने इस मामले में उन्हें कोई राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका (petition) खारिज(dismisses )  कर दी है. राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत में परिवाद दाखिल किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना को लेकर अपमानजनक बयान दिया था. इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए स्थानीय अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया था. राहुल गांधी ने इस समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

Share:

  • आप भी चाहते हैं वजन घटाना, ये Food कॉम्बिनेशन हो सकता है मददगार

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्ली। तेजी से वजन कम करने के लिए प्रोटीन डाइट के बारे में हम सभी जानते हैं। लेकिन सिर्फ प्रोटीन डाइट से वजन कम करना आसान नहीं होता है। वजन घटाने (Weight Loss ) के लिए डाइट और एक्सरसाइज दोनों जरूरी हैं।वेट लॉस जर्नी एक लंबा प्रॉसेस है, जिसमें स्टेप बाय स्टेप बढ़ना और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved