
1. गुजरात के नवसारी में लग्जरी बस से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
गुजरात (Gujarat) के नवसारी जिले (Navsari district) में शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे (National Highway) पर बड़ा हादसा हो गया. शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे पर एक फॉर्च्यूनर कार (fortuner car) और लग्जरी बस (luxury bus) की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत (Death) हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस अहमदाबाद से वलसाड़ जा रही थी. बताया जाता है कि बस नेशनल हाईवे पर नवसारी जिले के वेसवां गांव के समीप ही पहुंची थी कि सामने से आ रही फॉर्च्यूनर कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए और बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. वाहन में फंसे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया. सभी आठ मृतक फॉर्च्यूनर में सवार थे. बताया जाता है कि फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पार करके गलत साइड में आ गई और सामने से आ रही लग्जरी बस से जा टकराई.
2. ईरानी ड्रोन से रूस ने यूक्रेन पर रातभर 2. बरसाए बम, कीव में उर्जा बुनियादी ढांचे को बनाया निशाना
10 महीने से भी ज्यादा समय से चल रही रूस यूक्रेन (Russia Ukraine) की जंग के खत्म होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे। इसी बीच, सामने आया है कि शुक्रवार की रात रूस ने ईरानी ड्रोन की मदद से यूक्रेन में जमकर तबाही मचाई। यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रूस ने ईरान में बने 16 शहीद ड्रोन्स से रातभर यूक्रेन पर बम बरसाए। रूस ने इस कार्रवाई से एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर 100 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। धमाकों की आवाज सुनकर लोग इधर उधर भागते दिखाई दिए थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कीव शहर के दक्षिणी हिस्से को रूस ने निशाना बनाया था। यहां रूस ने ईरानी ड्रोन की मदद से बम बरसाए। जिसके कारण रातभर इलाका विस्फोट की आवाजों से गूंजता रहा और आसमान को छूती आग की लपटें दिखाई देती रहीं। इस दौरान राजधानी कीव में पूरे समय तक सायरन की आवाज गूंजती रही। समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि दिन का उजाला होते-होते ये हमले भी थम गए।
3. मशहूर टीवी एंकर बारबरा वाल्टर्स का निधन, 93 की उम्र में ली आखिरी सांस
अमेरिकी टेलीवीजन की वरिष्ठ एंकर बारबरा वाल्टर्स (American television anchor Barbara Walters) का शुक्रवार को निधन हो गया। 93 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बारबरा अमेरिकी टेलीवीजन पर सबसे अधिक दिखाई देने वाली महिला व सबसे प्रमुख साक्षात्कारकर्ताओं में से एक थीं। जानकारी के मुताबिक, चर्चित महिला टॉक शो ‘द व्यू’ बनाने वालीं बारबरा का निधन उनके घर पर हुआ। हालांकि, उनके निधन के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। बारबरा पांच दशक तक टीवी करियर में सक्रिय रहीं। इस दौरान उन्होंने क्यूबा के फिदेल कास्त्रो, ब्रिटेन के मार्गरेट थैचर, लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी, इराकी शासक सद्दाम हुसैन, रूसी राष्ट्रपतियों बोरिस येल्तसिन और व्लादिमीर पुतिन और लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई वैश्विक नेताओं का साक्षात्कार लिया। 2004 के एक साक्षात्कार में बारबरा ने कहा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पास इस तरह की जिंदगी होगी। मैं दुनिया में हर किसी से मिली हूं। मैं कई राष्ट्राध्यक्षों, कई महत्वपूर्ण लोगों यहां तक कि लगभग सभी राष्ट्रपतियों से मिली हूं।
4. क्रिकेटर ऋषभ पंत को ICU में किया शिफ्ट, अस्पताल में परिवार भी मौजूद
भारतीय टीम (Indian team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (wicket keeper batsman Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना (road accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद वह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में एडमिट हैं। ऋषभ पंत की ताजा हेल्थ अपडेट के मुताबिक उन्हें आईसीयू में शिफ्ट (shift to ICU) कर दिया गया है। मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है। दुर्घटना में अपने चेहरे की चोटों, कटे-फटे घावों और खरोंचों को ठीक करने के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है। बता दें कि ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रुड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5:30 पर हुई।
5. CM नीतीश ने किया बड़ा ऐलान- बिहार के शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, 7000 करोड़ फंड अलॉट, जल्द होगी बहाली
इस वक्त बिहार के शिक्षकों (Bihar Teachers) के लिए बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिहार सरकार ने शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा कि बिहार में जल्द ही शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा. आजकल कुछ शिक्षक वेतन को लेकर नाराज होते हैं. ऐसे में शिक्षकों से अपील है कि वह सिर्फ पढ़ाने का काम करें. सरकार सभी शिक्षकों के वेतन (Teachers Salary) को बढ़ाने का काम करेगी. दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने 7 हजार करोड़ फंड अलॉट किया है, जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली (Teacher Recruitment) की जाएगी. वहीं बिहार में प्रजनन दर 2 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है.
6. पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का निधन, पिछले कई दिनों से चल रहा था इलाज
पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट (Former Catholic Pope Benedict) का शनिवार को वेटिकन सिटी में निधन हो गया। बेनेडिक्ट ने 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया। उन्होंने साल 2013 में किसी कारणवश रूप से पोप के पद को छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। हाल के दिनों में वो वेटिकन गार्डन में एक छोटे से मठ, मेटर एक्लेसिया में रहने लगे थे।
7. एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी, किराया 2 से 3 गुणा बढ़ाया, पढ़ें नया अपडेट
नए साल के जश्न (New Year Celebration) के मौके को एयरलाइंस कंपनियां (Airlines Companies) जमकर भुना रही हैं. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अक्सर लोग अच्छे ट्यूरिस्ट स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं. बस लोगों के इस शौक पर दम पर एयरलाइंस कंपनियां उनकी जेबें ढीली करने में जुटी हैं. सीमित छुट्टियों में जल्दी जाने और जल्दी वापस आने का एक ही विकल्प है और वह है एयरलाइंस. इसको देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने अपना किराया दो से तीन गुणा तक बढ़ा दिया है. करंट टिकट पर तो मनमाना किराया वसूला जा रहा है. आज की रात नए साल के जश्न की रात है. लोग अपने परिवारों और दोस्तों के साथ इस जश्न को मनाने के लिए अलग अलग शहरों की तरफ रूख कर रहे हैं. चूंकि कामकाजी लोगों के पास वक्त कम होता है. लिहाजा वो जल्दी जाकर जल्दी वापस आना चाहते हैं. इस जल्दी के लिए वो फ्लाइट का चुनाव करते हैं. एयरलाइंस जानती हैं कि हवाई यात्री मजबूरी में मुंह मांगे पैसे देगा और वह दे भी रहा है. एयरलाइंस की इन कीमतों पर न कोई कानूनी नियंत्रण है और न ही कोई लगाम. धड़ल्ले से न्यूनतम किराये को तीन गुणा तक बढ़ा दिया गया है.
8. RSS को बताया गुरु तो टी-शर्ट पर ली चुटकी, पढ़ें राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने आज शनिवार को राजधानी दिल्ली में कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण देने का है. इस बीच क्या भारतीय जनता पार्टी के सांसद और उनके चचेरे भाई वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे, इस पर राहुल ने कहा कि वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये. फिलहाल वरुण अभी बीजेपी में हैं और पीलीभीत से लोकसभा सांसद हैं. हालांकि कई मुद्दों पर वरुण गांधी केंद्र सरकार पर हमला करते रहे हैं. राहुल गांधी की पीसी के दौरान जब यह सवाल किया गया कि क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे, इस पर राहुल गांधी ने कहा, “वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) से करिए.” उन्होंने आगे कहा, “वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं उनको दिक्कत हो जाएगी.”
9. इंदौर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित
चीन समेत कई देशों में कोरोना (Corona) से हाहाकरा के बाद भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है. देश के अलग अलग राज्यों से लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित (infected with corona virus) पाए गए हैं. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों (patients under treatment) की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पांचवां मरीज जबलपुर में है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए. उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए. इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है.
10. मोदी सरकार के मंत्री ने व्हाट्सएप को लगाई फटकार, कहा- भारत में रहना है तो…
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स (central electronics) और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (instant messaging platform whatsapp) को कड़ी फटकार लगाई है. व्हाट्सऐप ने अपने ट्वीट में भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया था. केंद्रीय मंत्री ने कुछ ही दिन पहले जूम के सीईओ Eric Yuan को सावधान किया था. उन्होंने अब ट्विटर पर मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप को चेतावनी दी है. राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय व्हाट्सऐप, प्रार्थना है कि जितना जल्दी संभव हो, आप भारत के नक्शे में गलती को ठीक करें. उन्होंने कहा कि भारत में कारोबार करने वाले सभी कारोबार और जो भारत में बिजनेस करना जारी रखना चाहते हैं, वे सही नक्शे का इस्तेमाल करें. केंद्रीय मंत्री ने व्हाट्सऐप के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट की गई एक वीडियो की ओर इशारा किया. इसमें फॉलोअर्स को 24 घंटे के न्यू ईयर ईव पर लाइव स्ट्रीम की जानकारी दी गई थी. इसमें दिए गए ग्लोब में भारत का गलत नक्शा था. यह जम्मू और कश्मीर से जुड़ी गलती थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved