
1. नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, ट्रंप के साथ डील को तैयार; रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने के भी संकेत
यूक्रेनी राष्ट्रपति(Ukrainian President) वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky)ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका(United States) के साथ खनिज और सुरक्षा समझौते (Minerals and Security Agreements)पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से उनकी मुलाकात निराशाजनक रही, लेकिन उन्होंने फिर से यूक्रेन की शांति के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और ट्रंप द्वारा यूक्रेन को जेवेलिन मिसाइलें देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “अब सही समय है, हम चीजों को ठीक करने के लिए तैयार हैं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को आगाह किया कि भारत (India)को नई तरह की जंग के लिए खुद को तैयार (Prepare yourself for battle)रखना होगा, क्योंकि दुश्मन अब पारंपरिक हथियारों से ही नहीं, बल्कि हाइब्रिड युद्धनीति, साइबर हमलों और अंतरिक्ष आधारित जासूसी जैसी आधुनिक तकनीकों से भी खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उभरते हुए खतरे देश की रणनीतिक और आर्थिक स्थिरता के लिए चुनौती बन सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, “आज के दुश्मन हमेशा पारंपरिक हथियारों के साथ नहीं आते। साइबर हमले, गलत सूचना फैलाने वाले अभियान और अंतरिक्ष आधारित जासूसी जैसे नए खतरे उभर रहे हैं, जिनसे निपटने के लिए हमें आधुनिक समाधान अपनाने होंगे।”
3. ट्रंप के टैरिफ लागू करने से बढ़ी ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका, जानें भारत पर क्या होगा असर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको (China, Canada and Mexico) पर जवाबी टैरिफ (Retaliatory Tariff) लागू करने से ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। इन देशों ने भी अमेरिका पर टैरिफ बढ़ा दिया है। इन फैसलों से भारत समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की जीडीपी (GDP of India) पर इसका सीमित असर ही रहेगा, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी हो सकती है। हालांकि, कुछ क्षेत्र जरूर इससे प्रभावित हो सकते हैं। खासकर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, रोजगार के मोर्च पर कटौतियां देखने को मिल सकती है।
4. ‘तुम युद्ध चाहते हो तो तुम्हें युद्ध मिलेगा’, अमेरिका के भारी टैरिफ लगाने के एलान पर चीन की धमकी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, उसके बदले में अमेरिका भी 2 अप्रैल से उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रंप के इस एलान ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। चीन जो पहले ही ट्रंप के टैरिफ से जूझ रहा है, उसने अमेरिका को धमकी दे डाली है। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘अगर अमेरिका युद्ध ही चाहता है, फिर चाहे वो टैरिफ युद्ध हो या फिर व्यापार युद्ध या किसी भी तरह का युद्ध तो हम तैयार हैं और अंत तक इस लड़ाई को लड़ेंगे।’
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet meeting) में आज यानी बुधवार (5 मार्च 2025) को उत्तराखंड को बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए रोप वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर का रोपवे बनेगा, जिसमें 4081 करोड़ रुपया खर्च होगा. नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इसे बनाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अभी जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर 36 मिनट की हो जाएगी. इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. केंद्र सरकार के इस कदम से चारधाम यात्रा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा. इससे पूरे छह महीने तीर्थयात्रियों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे शुरुआती दो महीनों में संसाधनों पर अत्यधिक दबाव कम होगा. इतना ही नहीं यात्रा सीजन में रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी.
6. भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुके शरत कमल (Sharat Kamal) ने 5 मार्च को रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया। शरत कमल ने अपने संन्यास लेने के फैसले के साथ ये साफ कर दिया कि वह चेन्नई में होने वाले 26 से 30 मार्च तक विश्व टेबल टेनिस यानी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे। शरत कमल ने टेबल टेनिस में अपना पहला इंटरनेशनल मैच चेन्नई में ही खेला था, जिसके बाद अब वह अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला चेन्नई में ही खेलेंगे। शरत ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ दिए बयान में कहा कि मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था और आखिरी भी चेन्नई में ही खेलूंगा। यह प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में पदक जीते हैं। ओलंपिक पदक मैं नहीं जीत सका। उम्मीद है कि मैं आने वाली युवा प्रतिभाओं के जरिये अपना सपना पूरा कर सकूंगा।
7. केजरीवाल की उड़ जाएगी नींद, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने बताया फ्यूचर प्लान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) सिर्फ सरकार बनाकर ही थमने वाली नहीं हैं. अब उनकी नजर आम आदमी पार्टी के उस कोर वोट बैंक पर है, जो 10 साल तक चट्टान की तरह अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा रहा. तमाम सर्वे बताते हैं कि 2025 विधानसभा चुनाव में भी इस समुदाय के लोगों का ज्यादातर वोट आम आदमी पार्टी को मिला. लेकिन अब सीएम रेखा गुप्ता ने बीजेपी का फ्यूचर पॉलिटिक्स प्लान शेयर किया है, जिससे AAP की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मैं अपनी झुग्गी की बहनों और परिवारों से मिलने जाऊंगी और उनसे इस सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करूंगी. युवाओं, पेशेवरों, अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करने के बाद, दिल्ली का बजट ऐसा होगा जो लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा. हमने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, हर वादा पूरा किया जाएगा, चाहे वो बहनों को 2500 रुपये देने का हो, या 21000 रुपये या सिलेंडर का हो. इसके लिए किसी को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि 3 दिन बाकी हैं, 2 दिन बाकी हैं. सीएम पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के उस सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें वे बार-बार पूछ रही थीं कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे.
8. अमरनाथ यात्रा का शेड्यूल जारी, इतने दिन होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रा का शेड्यूल जारी हो गया है. इस साल श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन 3 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक कर सकेंगे. इस पवित्र तीर्थयात्रा (Sacred Pilgrimage) के लिए कुल अवधि 38 दिन निर्धारित की गई है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) की बैठक में ये फैसला लिया गया है. यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिससे श्रद्धालु समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू सहित कई वरिष्ठ अफसरों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और उसके शेड्यूल पर चर्चा की गई, जिसके बाद यात्रा की तारीख पर फाइनल मुहर लगी. ऐसे में अब श्रद्धालु 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे.
9. हर हाल में हाजिर हों…कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया जुर्माना, दी ये चेतावनी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया है. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट (Court of Chief Judicial Magistrate) ने लगातार पेशी से गायब रहने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ये जुर्माना लगाया. साथ ही अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चेतावनी भी दी कि 14 अप्रैल 2025 को राहुल गांधी कोर्ट में हर हाल में हाजिर हों. यदि इस तारीख को वह पेश नहीं हुए तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है. वकील नृपेंद्र पांडेय ने वर्ष 2022 में धारा 156 (3) दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर तलब किया था. वकील नृपेन्द्र पांडेय ने परिवाद में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को ‘अंग्रेजों का नौकर’ और ‘पेंशन लेने वाला’ कहा था.
10. MP: अब स्कूलों में बच्चों को पीट नहीं सकेंगे टीचर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी और निजी स्कूलों में अब बच्चों के साथ मारपीट या किसी भी तरह की शारीरिक सजा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. ऐसा करने पर टीचर्स और अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई होगी. बाल अधिकार संरक्षण आयोग कि चिट्ठी के बाद स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है. इसके साथ ही ऐसे मामलों की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है. स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक रवीन्द्र कुमार सिंह की ओर से शारीरिक दंड पर पूर्ण प्रतिबंध और कड़ी कार्रवाई संबंधी निर्देश मंगलवार को जारी किए गए हैं. मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 4 फरवरी को शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved