
अमेरिका (America) से टैरिफ वॉर (tariff war) के बीच प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के किसानों (farmers) के हक में बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए किसानों के हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. मुझे पता है कि हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं. भारत इसके लिए तैयार है…” नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती पर खर्च कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में सोयाबीन, सरसों, मुंगफली का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि, ”हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों के और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा और मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप इसके लिए मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है.”
2. Uttarakhand: धराली में तबाही लेकर आई बाढ़ की चपेट में सेना के जवान भी आए, अब भी कई लापता
उत्तराखंड (Uttarakhand) के धराली में बाढ़ (Dharali Flood) से तबाही (Destruction) की सूचना पर हम रेस्क्यू के लिए निकल तो गए, लेकिन आगे क्या होना था, किसे मालूम था। अचानक सैलाब आया और हम सबको बहा ले गया। एक बार तो ऐसा लगा कि अब नहीं बचेंगे। सैलाब 300 मीटर तक आगे ले गया, लेकिन इसी के साथ बहकर आ रहे पेड़ सहारा बने। इन्हीं टूटे पेड़ों को पकड़कर हम किनारे तक पहुंचे। हर्षिल में मौत के मुंह से बचकर आए सेना के जवानों (Army soldiers) का यही कहना था कि हमें दूसरा जीवन मिला है। उन्होंने बताया कि हमारी आंखों के सामने एक जेसीओ, एक हवलदार और सात अग्निवीर (Seven Agniveers) ओझल हो गए, जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि हर्षिल में घायल 11 जवानों समेत 13 को बुधवार को हेलीकॉप्टर से मातली लाया गया। यहां आईटीबीपी के अस्पताल में दस जवानों का उपचार जारी है जबकि एक जवान और दो लोगों को देहरादून स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल लाया गया। किसी के सिर और चेहरे तो किसी की आंख, हाथ, पैर और कमर में चोट है।
3. राहुल गांधी ने 50 फीसदी टैरिफ पर ट्रंप पर लगाया ब्लैकमेल का आरोप, PM मोदी को दी ये नसीहत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत (India) पर लगाए गए टैरिफ (Tariff) को और बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके मुताबिक अमेरिका 21 अगस्त से भारत से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ वसूलेगा। इसके साथ ही अब अमेरिका (America) ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। वहीं भारत ने ट्रंप के इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे आर्थिक ब्लैकमेलिंग बताते हुए पीएम मोदी को नसीहत दी है। बुधवार को ट्रंप के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है, “भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास।” उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।”
कैश कांड (Cash scandal) में जांच का सामना कर रहे इलाहाबाद हाई कोर्ट (allahabad high court) के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के तत्काल चीफ जस्टिस की ओर से उन्हें पद से हटाने की सिफारिश और इन हाउस कमेटी की जांच को जस्टिस वर्मा ने चुनौती दी थी, जिसे सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया है. जस्टिस वर्मा की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि संसद के दोनों सदनों में पहले ही उनके खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को जस्टिस वर्मा की याचिका को खारिज करते हुए जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने कहा कि जांच समिति ने तय प्रक्रियाओं का पालन किया है और जस्टिस वर्मा की याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता. बेंच ने कहा कि जांच समिति का गठन और उसकी जांच अवैध नहीं है.
5. GST धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र, झारखंड और में कई ठिकानों पर ED के छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 750 करोड़ रुपए के ‘फर्जी’ वस्तु एवं सेवा कर (GST) चालान बनाने के मामले में झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिर छापेमारी की है. धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 3 राज्यों में कम से कम एक 12 परिसरों पर छापेमारी की गयी. ईडी की टीमें झारखंड में सबसे ज्यादा 8 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम राजधानी रांची और जमशेदपुर में इन ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची है. जहां-जहां टीम ने छापेमारी की है, सभी के गेट बंद कर दिये गये हैं. बाहर के लोगों का घर के अंदर प्रवेश और अंदर के लोगों का बाहर जाने पर रोक लगा दी है.
6. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत करने पर बोले खरगे-मोदी सरकार की विदेश नीति फेल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने भारत (India) से आने वाले सामान पर 25% अतरिक्त टैक्स लगा दिए है। यह टैक्स भारत द्वारा रूस (Russia) से तेल (Oil) खरीदने को लेकर लगाया गया है। इस फैसले के बाद भारत से अमेरिकी बाजार में जाने वाले सामान पर कुल 50% टैक्स लगने लगेगा। ऐसे में भारत में इस बात को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने के फैसले को केंद्र सरकार की विदेश नीति की बड़ी विफलता बताया। खरगे ने कहा कि ट्रंप का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत की कूटनीति कमजोर और भ्रमित नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं और अब ट्रंप भारत पर दबाव बना रहे हैं। बता दें कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने को लेकर नाराजगी जताते हुए भारत से आने वाले कई उत्पादों पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगा दिया। पहले से ही 25% टैरिफ लागू था, जिससे अब कुल शुल्क 50% हो गया है। यह आदेश 7 अगस्त से लागू हो गया है।
7. राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर किया करारा हमला, लगाए वोट चोरी के आरोप
कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर चुनाव आयोग (Election Commission) पर करारा हमला ( attacked) बोला है। उन्होंने विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि- महाराष्ट्र में 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए हैं। राहुल गांधी का आरोप है लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच इन मतदाताओं को जोड़ा गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीते कुछ समय से चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और कुछ अन्य जगहों की मतदाता सूची के आधार पर चौंकाने वाले दावे किए हैं। मतदाता सूची में जोड़े गए हजारों-लाखों नाम का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन न करते हुए वोट की चोरी की जा रही है। उन्होंने कई आंकड़ों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि आयोग की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है।
8. भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति, ट्रंप के दबाव के बीच मोदी-पुतिन बनाएंगे रणनीति?
अमेरिका (America) से मची तनातनी के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ रहे हैं. गुरुवार को मॉस्को में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के हवाले से बताया गया कि राष्ट्रपति पुतिन इस साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे. रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे की खबर ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद से नाराज होकर भारत पर टैरिफ 50% तक बढ़ा दिया है. रूसी न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स (Interfax) ने अजीत डोभाल के हवाले से पहले बताया था कि राष्ट्रपति पुतिन अगस्त के अंत में भारत का दौरा करेंगे. हालांकि, बाद में खबर में संशोधन करते हुए एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन 2025 के अंत में भारत दौरे पर आएंगे.
9. PM मोदी और JP नड्डा तय करेंगे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, NDA मीटिंग में लिया गया फैसला
उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आज NDA संसदीय दल की अहम बैठक (NDA Parliamentary Party meeting) दिल्ली में संसद भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने की। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लेकर प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। एक प्रस्ताव पारित करके तय किया गया कि उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार का चयन जेपी नड्डा करेंगे और फाइनल PM मोदी करेंगे। वहीं अब NDA आगामी 12 अगस्त को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हुई NDA की मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, NDA के घटक दलों के प्रमुख नेता उपेंद्र कुशवाहा, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल महंता, लल्लन सिंह, श्रीकांत शिंदे, प्रफुल पटेल, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान, दिलेश्वर कामत, मिलिंद देवड़ा, GK वासन (तमिल मनीला कांग्रेस-मूपनार), TDP नेता लावू कृष्णा, अनुप्रिया पटेल, राम दास आठवले, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।
कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में जारी रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बुधवार को एक और श्रद्धालु की मौत (Another devotee died) हो गई। मृतक की पहचान अनिल (40) पिता महावीर, निवासी ग्राम खेड़ा कला, दिल्ली के रूप में हुई है। बताया गया कि अनिल को अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक (हृदय गति रुकना) बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अस्थमा का मरीज भी था। इसके पहले 5 अगस्त को कावंड यात्रा से पहले धक्कामुक्की और भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इनका नाम जसवंती बेन था जो राजकोट से आईं थी। साथ ही फिरोजाबाद से आईं संगीता गुप्ता भी हादसे का शिकार हो गईं थी। वहीं 6 अगस्त को गुजरात से आए पचास साल के चतुर सिंह, हरियाणा के 65 साल के ईश्वर सिंह यादव और रायपुर से आए 57 वर्षीय दिलीप कुमार की मौत हो गई थी। प्रशासन ने इन तीन मौतों का कारण प्राकृतिक बताया था। सात अगस्त को दो और लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आए 22 वर्षीय उपेंद्र गुप्ता अचानक गिर गए। वहीं दिल्ली से 40 वर्षीय युवक अनिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved