img-fluid

8 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 08, 2025

1. पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान क्रैश, बाल-बाल बचे क्रू मेंबर्स

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बागडोगरा (Bagdogra) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force’s ) का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (AN-32 aircraft) आपात लैंडिंग (emergency landing) के दौरान क्रैश हो गया. वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स (crew members) सुरक्षित हैं. वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं. हरियाणा में भी वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था. लिहाजा एक ही दिन में वायुसेना के 2 विमान हादसों की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट ने समय रहते पैराशूट से सुरक्षित इजेक्ट कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर क्रैश कराया, जिससे जमीन पर किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.

2. किसानों की पंजाब सरकार को चेतावनी, 10 मार्च को AAP के हर विधायक का घर घेरेंगे, CM मान के यहां देंगे धरना

किसानों (Farmers) को चंडीगढ़ जाने से रोकने पर पंजाब के संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है। अब तक केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ ही मोर्चा खोलने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) के खिलाफ आंदोलन का फैसला लिया है। भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल) के नेता हरिंदर सिंह लाखोवाल ने अब भगवंत मान सरकार के सभी विधायकों के घरों का घेराव करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम 10 मार्च को पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के विधायकों के घरों का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे के आंदोलन को लेकर भी हम रणनीति बना रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि भगवंत मान ने सही से बात नहीं की और जिस तरह से मीटिंग छोड़कर निकल गए। वह ठीक नहीं था।

टैरिफ (tariffs) को लेकर छिड़ी जंग के बीच अमेरिका (US) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से एक्सपोर्ट (Export) होने वाले सामान पर लगने वाले टैरिफ में भारत (India)  भारी कटौती (cut) करने को तैयार हो गया है. दूसरी तरफ उन्होंने रूस को झटका दिया है. अब अमेरिका रूस पर भी टैरिफ लगाएगा. बता दें कि टैरिफ को लेकर ट्रंप भारत के संबंध में पहले भी बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए भी ट्रंप ने कहा था कि भारत हम पर 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ लगाता है. अब शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘कनाडा में लकड़ी पर टैरिफ बहुत ज़्यादा है. रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर जल्द कुछ किया जाएगा.’ आगे कहा कि यूरोपीय संघ टैरिफ के मामले में बहुत बुरा व्यवहार करता रहा है. इसके बाद ट्रंप बोले कि भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ घटाने को राजी हो गया है. मुझे ब्रिटेन के साथ डील करना मुश्किल लग रहा है, उनके पास कोई कार्ड नहीं है.’


4. बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी अब पूर्व PM डॉ. मनममोहन सिंह के नाम पर, बजट सत्र में CM ने किया ऐलान

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने कहा है कि बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी (Bengaluru City University) का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय का नाम डॉ. मनमोहन सिंह बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी होगा। बता दें कि इस यूनिवर्सिटी का नाम पहले बेंगलुरु सेंट्रल यूनिवर्सिटी था। यह राज्य दावार 2017 में स्थापित की गई थी और 2020 में इसका नाम बदला गया था। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बजट सत्र के दौरान यह ऐलान किया है। बता दें कि 26 दिसंबर को पूर्व पीएम का निधन हो गया था। वह 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे। कर्नाटक में वित्त विभाग भी सीएम सिद्धारमैया के पास ही है। उन्होंने दावा किया कि 2025-26 के लिए सरकार ने राजकोषीय घाटा का संतुलन बनाकर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए गए कई सामाजिक और आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं।

5. Women’s Day: आधी आबादी को राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं; पीएम मोदी ने नारी शक्ति को किया नमन

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) के मौके पर देश और दुनिया (World) समाज में महिलाओं (Women) के योगदान को नमन कर रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी महिलाओं को नमन किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि हम महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को नमन करते हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘हमारी सरकार हमेशा से नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम करती रही है और ये हमारी योजनाओं में भी दिखाई देता है। आज जैसा कि मैंने वादा किया था कि मेरा सोशल मीडिया प्रोफाइल महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।’

6. मुकेश अंबानी से 24,490 करोड़ रुपये वसूलेगी सरकार, पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा ऐलान

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके पार्टनर्स से भारत सरकार को 2.81 अरब डॉलर (करीब 24,490 करोड़ रुपये) वसूलने हैं. नेचुरल गैस एक्सट्रैशन से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सरकार के हक में सुनाया है. अब सरकार ने भी मुकेश अंबानी से पाई-पाई वसूलने की तैयारी कर ली है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से इस बारे में एक बड़ा बयान दिया गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि उनका मंत्रालय रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके पार्टनर्स से 2.81 अरब डॉलर की डिमांड को हासिल करने की अंत तक कोशिश करेगा. उनके इस बयान को सरकार की ओर से इस मामले में इसे एक बड़ी प्रतिक्रिया माना जा रहा है.


7. हिंदुओं की रक्षा करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी, भारत ने मोहम्मद यूनुस को खूब सुनाया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री(former prime minister of Bangladesh) शेख हसीना के इस्तीफा(Sheikh Hasina’s resignation) देने के बाद से पड़ोसी देश के हालात काफी खराब (The situation is very bad)हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही सरकार में हिंदुओं समेत तमाम अल्पसंख्यकों की स्थिति बद्तर हो गई है। अब भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को खूब सुनाया है और कहा है कि हिंदुओं और उनकी संपत्तियों की रक्षा करना वहां की सरकार की जिम्मेदारी है। साथ ही, यह भी कहा है कि भारत स्थिर और समावेशी बांग्लादेश का समर्थन करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ”हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनकी संपत्तियों, धार्मिक संस्थानों की भी रक्षा करना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है।” उन्होंने बांग्लादेश के संबंध में आगे कहा कि हम बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जो हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और भी बदतर हो गई है। हम स्थिर, शांतिपूर्ण, समावेशी बांग्लादेश का समर्थन करते हैं, जहां सभी मुद्दों का समाधान लोकतांत्रिक तरीकों और समावेशी चुनावों के माध्यम से किया जाता है।

8. कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी

कर्नाटक की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हंपी के पास से एक चौक आने वाली घटना सामने आई है. यहां पर 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे चलने वाली 29 साल की महिला के साथ गैंगरेप हो गया है. यह घटना गुरुवार 6 मार्च की रात करीब 11:30 बजे की है. उसे दौरान दोनों महिलाएं सानापुर झील के किनारे बैठकर आसमान में तारों को देख रही थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं पर रात को 11 बजे हमला हुआ. उस दौरान महिलाओं के साथ तीन और टूरिस्ट भी थे. तीन में से एक संयुक्त राज्य अमेरिका से और दो भारत से थे. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर आए आरोपी ने पहले पेट्रोल के बारे में पूछा और फिर इस ग्रुप से 100 रुपये भी मांगे. जब पीड़ितों ने मना कर दिया तो हमलावर हिंसक हो गए. आरोपियों ने ग्रुप पर शारीरिक हमला किया. पुरुषों को नहर में धकेल दिया और फिर महिलाओं पर यौन हमला किया.


9. ‘मध्य प्रदेश में धर्मांतरण और दुराचार करने वालों को होगी फांसी’, CM मोहन यादव ने दी चेतावनी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। मोहन यादव ने कहा जो भी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (Religious Freedom Act) के माध्यम से धर्मांतरण (Conversion) कराएंगे उनको भी फांसी देने का प्रबंध हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। मोहन यादव ने कहा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है। इसलिए इस संबंध में फांसी का प्रावधान किया गया है। जोर जबरदस्ती से बहला फुसलाकर जो दुराचार करेगा, हमारी सरकार उसको छोड़ने वाली नहीं है। किसी हालत में ऐसे लोगों को जीवन जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से धर्मांतरण कराएंगे उनको भी फांसी का प्रबंधन हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है।

10. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा! आगजनी और पथराव में कई घायल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

मणिपुर (Manipur) में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लगाए जाने के बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को राज्य के कांगपोकपी जिले में फिर से अशांति की स्थिति पैदा हो गयी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8 मार्च से राज्य भर में मुक्त आवागमन का निर्देश जारी किया था. केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के खिलाफ शनिवार को सुरक्षा बलों ने मैतेई संगठन द्वारा आयोजित शांति मार्च का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान कई घायल हो गए. पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन के बाद कहा कि इस दौरान प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मियों में झड़प हो गयी. इस दौरान पथराव किए गए, जिससे कई लोग घायल हो गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. इंफाल से सेनापति जिले की ओर जा रही राज्य परिवहन बस को रोकने का प्रयास किया और कुछ निजी वाहनों में आग लगा दी.

Share:

  • MP: एग्जाम देने जा रहे छात्र को पुलिस ने रोका, गुस्से में किया ये काम, हैरान रह गए लोग

    Sat Mar 8 , 2025
    सिंगरौली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस से नाराज हो कर एक छात्र आत्महत्या (Suicide) करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया. छात्र को परीक्षा देने जाते समय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका था. छात्र के पास लाइसेंस नहीं था. इसी बात से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved