
1. भारत का दुनिया को स्पष्ट संदेश, न्याय के लिए UNSC के अनुरूप ही की गई सैन्य कार्रवाई
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत (India) द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई को लेकर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) को स्पष्ट संदेश दिया है। भारत सरकार (Government of India) का कहना है कि हमने आतंकियों को मारकर वही किया जो खुद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) कहता है। भारत ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल न्याय सुनिश्चित करने के लिए की गई, बल्कि पाकिस्तान-आधारित आतंकी मॉड्यूल्स द्वारा भविष्य में भारत में हमलों को रोकने के उद्देश्य से भी की गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के हालिया बयान के अनुरूप था, जिसमें इस “अत्यधिक बर्बर” हमले के अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। भारत की ‘‘नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली, संतुलित और जिम्मेदाराना’’ कार्रवाई 25 मिनट तक चली।
2. ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाया पाकिस्तान… देर रात पीएम शरीफ का संबोधन, बोले- खून की हर बूंद का…
भारत (India)द्वारा आतंकियों के अड्डों(terrorist bases) पर की गई सैन्य कार्रवाई(military action) के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट(Pakistan’s frustration) साफ नजर आ रही है. पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार रात देश को संबोधित करते हुए तीखा बयान दिया और भारत को कड़े परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी. शहबाज शरीफ ने कहा, ‘भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.’ पाक प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया. पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने मृतकों को ‘शहीद’ बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान इन शहीदों के साथ खड़ा है.
3. पाकिस्तानी सेना पर बलूच विद्रोहियों का हमला, रिमोट से उड़ाई गाड़ी, दावा- 7 जवान मारे गए
यह हमला बोलान के माछकुंड(Machkund of Bolan) में किया गया. बलूच लिबरेशन आर्मी(Baloch Liberation Army) की स्पेशल टेक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वैड(Special Tactical Operations Squad) ने पाकिस्तानी सेना(Pakistani Army) के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया. पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को रिमोट से उड़ा दिया गया. बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना पर हमला किया है. बीते 24 घंटे में पाक सेना पर बलूचों का यह दूसरा बड़ा हमला है, जिसमें 7 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है. यह हमला उस समय किया गया, जब पाकिस्तानी सेना मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी. इस हमले में 7 पाक सैनिकों की मौत की बात कही गई है.इससे पहले भी बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर हमला किया गया था, जिसमें कई पाक सैनिकों की मौत हो गई थी. यह हमला केच जिले के किलाग इलाके में हुआ था, जहां पाकिस्तानी सेना की टीम को निशाना बनाया गया था.
4. भारत ने परमाणु हथियारों को भी किया हाई अलर्ट पर, एयर डिफेंस ऐक्टिवेट
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Opareshan Sindoor) के बाद बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) लगातार दो दिनों से सीमा पर जोरदार फायरिंग कर रहा है। वहीं सुरक्षबलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक (Airstrike) के बाद ऐसी खलबली मची है कि वह बौखलाहट में मासूम कश्मीरियों को निशाना बना रहा है। वहीं भारत ने भी इस बार तैयारी पूरी कर रखी है। जल, थल और आसमान तीनों जगहों पर भारतीय सेना अलर्ट पर है। भारत के जवान मल्टी लेयर एयर डिफेंस नेटवर्क को ऐक्टिवेट कर दिया गया है। वहीं अरब सागर में युद्ध पोतों को तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमा पर भारतीय सेना अलर्ट पर है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आतंकियों के खिलाफ भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर पर भी काफी दबाव है। बौखलाहट में पाकिस्तान कोई भी कदम उठा सकता है। सावधानी के तौर तीनों सेनां में परमाणु हथियारों को हैंडल करने वाली टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं भारतीय वायुसेना के विमान आसमान में लगातार पट्रोलिंग कर रहे हैं।
5. ऑपरेशन सिंदूर के बाद छत्तीसगढ़ में भी बड़ी कामयाबी, 18 नक्सली ढेर, 1 हजार को जवानों ने घेरा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तेलंगान बार्डर (telangana border) पर नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी सफलता मिली है। सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों द्वारा 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर है। ऑपरेशन मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सर्चिंग जारी है। 15 दिनों से एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। 18 नक्सलियों का शव बरामद हो गया है। दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज लगातार नजर बनाए हुए है। शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा सीआरपीएफ, एसटीएफ़, बस्तर फाइटर के बहादुर जवान लगातार नक्सलियों का घेरे हुए है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब आज ही भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।
6. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी बोले- हम सरकार के साथ
भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के 24 घंटे बाद भी दिल्ली में हलचल बनी हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जहां पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास गए, तो वहीं संसद परिसर में सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. यह सर्वदलीय बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. विपक्ष ने कार्रवाई पर संतोष जताया और कहा कि वो इस मसले पर सरकार के साथ है. इससे पहले केंद्र सरकार ने कल बुधवार को बताया था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन के बारे में जानकारी देने को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने इस बैठक को लेकर X पर जानकारी दी.
7. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, श्रीनगर-पठानकोट समेत 15 शहरों में हमले की कोशिश नाकाम
भारत (India) द्वारा ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) के भीतर नौ आतंकी ठिकानों (Terror Hideouts) को नष्ट करने के बाद, पाकिस्तान ने 7 मई की रात को कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। ड्रोन (Drone) और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा विफल कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि ऑपरेशन में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। आधिकारिक सरकारी पुष्टि का इंतजार है।
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत के दौरे पर आये हैं. सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक में एस जयशंकर ने कहा कि आप ऐसे समय में आए हैं, जब हम पहलगाम में हुए बर्बरता का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए बाध्य किया. इस दौरान एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री के सामने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयरस्ट्राइक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष को जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा कि एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो. उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया निर्धारित और नपी-तुली थी.
9. पाकिस्तान पर मंडराया बाढ़ का खतरा! भारत की वाटर स्ट्राइक, सलाल डैम और बगलिहार बांध के गेट खोले
भारत ने चिनाब नदी (Chenab River) पर बने रियासी के सलाल बांध के तीन गेट को खोल दिया है. अभी तक इस बांध को बंद कर पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका गया था. यह कदम भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने के बाद उठाया था. अब फिर से सलाल डैम के गेट खोलने के बाद पीओके में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है. पाकिस्तान पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भारी बारिश के बाद भारत ने रामबन के बगलिहार डैम का भी गेट खोल दिया है. भारत ये साफ कर चुका है कि जल संधि रद्द हो चुका है. इस वजह से अब ये भारत के ऊपर है कि वह कितना पानी छोड़ता है. इससे पहले चिनाब में पानी रोक दिया गया था और अब डैम खोल दिया गया है. इससे पानी पाकिस्तान पहुंचेगा.
10. भारत के ‘सुदर्शन चक्र’ ने पाकिस्तान को किया फेल, एक बार में 72 मिसाइल छोड़ता है S-400
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच सीमा पर हालात अब बेकाबू होते दिख रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) का हिसाब बराबर करने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी. भारत ने साफ किया था कि हमारा मकसद ना आम लोगों और ना ही पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाने का था, बल्कि हम सिर्फ आतंकी ठिकानों पर निशाना कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तान इसके बाद भी नहीं माना और उसने भारत पर हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान पहले ही LoC से सटे गांवों पर गोलीबारी कर रहा था, जहां कई आम नागरिकों की जान भी चली गई. इस बीच 7-8 मई की देर रात को पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों पर मिसाइल, ड्रोन अटैक करने की कोशिश की गई. भारत सरकार ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने भारत के कुल 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. भारत ने ये कमाल अपने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 से किया है, जिसका नाम ‘सुदर्शन चक्र” रखा गया है. भारत पिछले कुछ समय से अपने डिफेंस सिस्टम को मज़बूत करने में लगा हुआ था और आज इसने सारा पैसा वसूल भी कर दिया. रूस निर्मित इस डिफेंस सिस्टम की ताकत क्या है, हम आपको यहां पर विस्तार से समझाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved