बड़ी खबर

16 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. ब्रिटेन बना ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए वैक्सीन देने वाला पहला देश

ब्रिटेन (UK) ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के लिए वैक्सीन (Vaccine) को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ब्रिटेन ऑमिक्रॉन वेरिएंट (UK Omicron Variant) के लिए वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के दवा नियामक (एमएचआरए) UK Drug Regulator ने मॉडर्न (Moderna) द्वारा बनाए गए ‘द्विसंयोजक’ टीके को वयस्कों के लिए बूस्टर के रूप में मंजूरी दे दी गई है। वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण डेटा पर आधारित थी, जिसमें दिखाया गया था कि बूस्टर (Booster) ने ओमिक्रॉन (बीए.1) (Omicron BA.1) और मूल 2020 वायरस दोनों के खिलाफ “एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू की। ब्रिटेन के ड्रग रेगुलेटर ने इस बारे में मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ अपडेटेड मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दी है। ये ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ-साथ कोरोना वायरस के मूल रूप पर भी कारगर सिद्ध हुई है। इस तरह से ओमिक्रॉन वेरिएंट को टारगेट करने वाली मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश बन गया। मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने एडल्टस् के लिए इसके बूस्टर खुराक के लिए टीके को मंजूरी दे दी थी।

 

2. हीराकुड डैम के 8 गेट बंद करेगी ओडिशा सरकार, तबाही मचा सकती है महानदी

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में भारी बारिश (heavy rain) की वजह से ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने हीराकुड डैम (Hirakud Dam) के 8 गेट बंद करने का फैसला किया है। बाढ़ को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है। स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप जेना (Special Relief Commissioner Pradeep Jena) ने कहा कि कटक शहर के पास नदी से 9.1 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी पास हो रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 11 लाख क्यूसेक पानी को रोक लिया जाए। महानदी ने निचले इलाकों में बारिश कम हुई है लेकिन अभी ऊपरी इलाकों से भारी बारिश हो रही है। रविवार तक यह अनुमान था कि हीराकुड डैम में 7 लाख क्यूसेक पानी जाएगा। हालांकि अब यह बढ़कर 8.5 लाख क्यूसेक हो गया है। महानदी में बाढ़ की वजह से ही मंगलवार सुबह 9 बजे तक 8 गेट बंद करने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा हैकि जगतसिंहपुर और पुरी जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर होगा। वहीं केंद्रपाड़ा का भी 40 फीसदी इलाका महानदी की बाढ़ के चपेट में आएगा।

3. भारत से उड़े चार्टर प्लेन की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग, 12 यात्री थे सवार

भारत (India) से 12 यात्रियों को लेकर जा रहा चार्टर विमान (charter plane) सोमवार को पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jinnah International Airport in Karachi) पर उतरा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला यह विशेष उड़ान दोपहर 12:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) कराची हवाई अड्डे पर उतरा। पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त अंतरराष्ट्रीय चार्टर विमान ने भारत से उड़ान भरी थी और इसके अलावा अन्य किसी देश से उसका कोई संबंध नहीं है। कराची में उतरने के कुछ ही समय बाद विशेष विमान सभी 12 यात्रियों को लेकर फिर से रवाना हो गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर विमान किन वजहों से कराची हवाई अड्डे पर उतरा था।

 


 

4. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP की बस का एक्सीडेंट, 2 जवानों की मौत, 37 घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी (Indo Tibetan Border Police ITBP) के 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य घायल हो गए. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और 2 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी के 2 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी.

 

5. CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन 16 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, capital of Uttar Pradesh) में आज यानी मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) की कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिनमें नए जेल मैन्युअल (Gel Manual) से लेकर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी शामिल है। सुबह 11 बजे से लोकभवन में हुई इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। योगी कैबिनेट में इन बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर। 1. यूपी के नए जेल मैन्युअल को मिली मंजूरी। 2. औद्योगिक विकास यानी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी। 3. रामपुर में नए फायर स्टेशन के प्रस्ताव पर लगी मुहर। 4. ऊर्जा विभाग की 2 कंपनियां की गई मर्ज। 5. जल विधुत निगम और जवाहर निगम को किया गया मर्ज। 6. नगर विकास के कई प्रस्ताव पर मुहर। 7. कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी। 8. नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी। 9. जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निर्देश। 10. पर्यटन विभाग द्वारा इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी।

6. अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 31 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता

इस अफगानिस्तान में बारिश और बाढ़ (Floods in afghanistan )ने कहर बरपाया हुआ है। यहां के उत्तरी अफगानिस्तान (afghanistan )में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैंकड़ों लोग लापता हो गए हैं। बता दें कि उत्तरी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ (Floods in afghanistan ) में करीब 31 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। तालिबान की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘बख्तर’ समाचार एजेंसी के अनुसार, बाढ़ रविवार को उत्तरी परवान प्रांत में आई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और 17 लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को कम से कम 100 लोग लापता हो गये। तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। परवान प्रांत के तीन प्रभावित जिलों में बाढ़ के कारण दर्जनों घर पानी में बह गए। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के अन्य 34 प्रांतों में और अधिक बारिश होने की आशंका है।

 


 

7. FIFA महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी नहीं करेगा भारत, AIFF को भी किया सस्पेंड

फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फीफा ने थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है. इतना ही नहीं फीफा ने अक्टूबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी भी छीन ली है.फीफा ने अपने बयान में कहा कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को ‘अनुचित हस्तक्षेप’ की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है. यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. फीफा ने कहा है कि AIFF कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और AIFF प्रशासन द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा. फीफा बयान में कहा गया है कि निलंबन (suspension) का मतलब है कि भारत में 11-30 अक्टूबर 2022 को होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भी नहीं हो सकेगा. हालांकि, फीफा ने कहा कि वह टूर्नामेंट के संबंध में अगले कदमों का आकलन कर रहा है और जरूरत पड़ने पर इस मामले को ब्यूरो में भेजा जाएगा.

 

8. मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 1026 करोड़ रुपये की 516 किलो ड्रग्स जब्त

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को 516 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1026 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई, जबकि कुछ ही दिन पहले मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने गुजरात की सीमा से लगे पालघर जिले के नाला सोपारा कस्बे से 1,403 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की थी. एएनसी ने 3 अगस्त की रात नाला सोपारा के चक्रधर नगर क्षेत्र में सीताराम बिल्डिंग से एक व्यक्ति को 702 किलोग्राम मेफ्रेडोन के साथ पकड़ा और दो पेडलर को गिरफ्तार किया था. जब्त ड्रग्स की कीमत 1,403.5 करोड़ रुपये बताई गई थी. ड्रग्स की बरामदगी दो अन्य ड्रग पेडलर्स और एक महिला से पूछताछ के बाद संभव हुई, जिन्हें एएनसी ने 29 मार्च को उत्तर-पूर्वी मुंबई के गोवंडी से पकड़ा था. गिरफ्तार तीनों में से एक को 250 ग्राम मेफ्रेडोन, जिसकी कीमत 37.50 लाख रुपये और दूसरे को 2.70 किलोग्राम मेफ्रेडोन के साथ, (जिसकी कीमत 4.14 करोड़ रुपये है) पकड़ा गया था. लगातार पूछताछ के बाद, महिला आरोपी ने अपने दो सहयोगियों के बारे में जानकारी दी, जिनमें से एक को मंगलवार (2 अगस्त) को पकड़ा था और पांचवें को बुधवार (3 अगस्त) को ड्रग्स की खेप के साथ पकड़ा गया था.

 


 

9. SBI जल्द ही लाएगा YONO 2.0, जिसमें मिलेंगी ये सुविधाएं, चेयरमैन ने किया ऐलान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बताया है कि उधार दर सख्त होने के बावजूद रिटेल और कॉर्पोरेट उधारकर्ताओं (Retail and Corporate Borrowers) की बढ़ती मांग के कारण उसे उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में ऋण बढ़ोतरी (credit increase) दर लगभग 15 फीसदी तक बनाकर रखी जा सकेगी. एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने 30 जून, 2022 को खत्म पहली तिमाही में एडवांसेज 14.93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29,00,636 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान यह एडवांसेज 25,23,793 करोड़ रुपये थे. आपको बता दें कि इसमें से रिटेल लोन में 18.58 फीसदी की विकास दर दर्ज की गई, जबकि कॉर्पोरेट अग्रिमों में जून तिमाही के अंत में सालाना आधार पर 10.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यानी बैंक का मुनाफा जबरदस्त रहा है. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (SBI Chairman Dinesh Kumar Khara) ने बताया कि बैंक जल्द ही योनो (एकीकृत डिजिटल बैंकिंग मंच) 2.0 आएगा, जिसमें कई बेहतरीन सुविधाएं हैं और यह कामकाज करने की सुविधाओं से लैस हैं. उन्होंने आगे बताया कि बैंक की डिजिटल कामकाज की अगुवाई जारी है. बैंक के साथ 96.6 फीसदी से अधिक लेनदेन अब वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से किए जाते हैं. योनो पर रजिस्टरेड यूजर्स की संख्या पहले ही 5.25 करोड़ को पार कर चुकी है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इसने बैंक के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव प्रदान किए हैं. 65 फीसदी नए बचत खाते योनो के माध्यम से खोले गए हैं.’

 

10. इंदौर जिले के किसी भी पिकनिक स्पॉट पर अब नहीं जा सकेंगे घूमने

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department), भोपाल मध्यप्रदेश की चेतावनी के बाद इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह (Indore District Collector Manish Singh) ने धारा 144 के अंतर्गत एक आदेश जारी करते हुए इंदौर जिले के पिकनिक स्पॉट (picnic spot) पर जाने को लेकर प्रतिबंध (Prevention) लगा दिया है। यह प्रतिबंध आगामी 15 दिवस के लिए जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 15 दिनों में इंदौर जिले में भारी बारिश और आकाशीय बिजली (rain and lightning) गिरने की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने वर्चुअल समीक्षा बैठक में अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए। आमजन की जीवन की सुरक्षा को देखते हुए इस बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह इंदौर जिले, महू क्षेत्र के सभी निस्तार के घाट, मछुआरों का नदियों में आवागमन और अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी किए।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और तेल टैंकर भिड़ने से 20 की मौत

Tue Aug 16 , 2022
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab province of Pakistan) में एक बस और तेल टैंकर (bus and oil tanker) की आमने-सामने हुई भिड़ंत (crack up) में 20  लोगों की मौत हो गयी। कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर […]