बड़ी खबर

4 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. स्पीकर का चुनाव नहीं जीत पाए केविन मैककार्थी, 100 साल में पहली बार होगी दोबारा वोटिंग

अमेरिकी संसद (US Parliament) की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) पहले राउंड की बैलेट वोटिंग (ballot voting) में नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की जगह स्पीकर का चुनाव (speaker election) जीतने में असफल रहे। वह पेलोसी का स्थान लेने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं हासिल कर पाए। इस तरह सदन में स्पीकर के चुनाव के लिए एक सदी (100 वर्ष) में पहली बार दूसरे राउंड की बैलेट वोटिंग होगी। केविन मैककार्थी 100 वर्ष में पहले ऐसे नेता बन गए जो पहले राउंड की बैलेट वोटिंग में स्पीकर पद सुरक्षित नहीं कर पाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन सांसद केविन मैककार्थी को मंगलवार को हुई पहले राउंड की वोटिंग में 19 वोट मिले। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणपंथी सांसद व उम्मीदवार एंडी बिग्स को 10 वोट मिले। जिसमें उनके वोट साथ उत्तरी कैरोलिना के डैन बिशप, जॉर्जिया के एंड्रयू क्लाइड, एरिजोना के एली क्रेन, फ्लोरिडा के मैट गेट्ज, वर्जीनिया के बॉब गुड, एरिजोना के पॉल गोसर, दक्षिण कैरोलिना के राल्फ नॉर्मन, पेंसिल्वेनिया के स्कॉट पेरी और मोंटाना के मैट रोजेंडेल शामिल हैं।

 

2. त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब के पुस्तैनी घर पर हमलावारों ने लगाई आग, गाड़ियों में की तोड़फोड़

त्रिपुरा (Tripura) के पूर्व मुख्यमंत्रई बिप्लव देब (Biplav Deb) के पुस्तैनी घर पर हमला किया गया है। हमलावरों ने पूर्व सीएम के घर (house) में आग (fire) लगा दी और वहां खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई है। पुलिस (police) घटना के चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि आखिर हमला करने वालों में कौन-कौन से लोग शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी बुधवार को बिप्लब देब के पिता की पुण्यतिथि भी है ऐसे में इस हमले को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दिवंगत पिता की याद में यहां वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन भी किया जाना था लेकिन, उससे पहले ही पूर्व सीएम के घर पर हमला होता है और घर को आग के हवाले कर दिया जाता है। राहत की बात रही कि जिस वक्त घर को आग के हवाले किया गया उस समय उसमें कोई नहीं था।

 

3. 25 साल का साइको किलर, सिर्फ बुजुर्गों की करता है हत्या; 6 थानों की पुलिस जुटी तलाश में

बाराबंकी जिले (Barabanki District) की पुलिस के लिए इन दिनों एक साइको किलर (psycho killer) सिरदर्द बना हुआ है. इस साइको किलर ने पुलिस के पसीने छुड़ा रखे हैं. यही वजह है कि जिले की पुलिस ने अब उसकी तलाश के लिये आम जनमानस से भी मदद मांगी है. पुलिस ने एक तस्वीर जारी करके इस साइको किलर को पकड़वाने में मदद की अपील की है. दरअसल यह साइको किलर केवल बुजुर्गों को टारगेट बनाकर उनकी हत्या कर रहा है. यह अब तक चार बुजुर्गों को मौत के घाट उतार चुका है. आलम यह है कि इस किलर को पकड़ न पाने के चलते एक थानेदार को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने 6 थानों की पुलिस और आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया है. यह साइको किलर बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में घूम रहा है. यह थाना अयोध्या जिले की सीमा पर पड़ता है. ऐसे में इस किलर की दहशत अयोध्या पुलिस और वहां के लोगों के अंदर भी है. बीते साल के दिसंबर महीने में अलग-अलग जगहों पर कुल चार बुजुर्गों के शव मिल चुके हैं. जिनकी शरीर पर चोटों के निशान और गला कस कर हत्या की पुष्टि भी हुई.

 


 

4. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा, मशीनरी निर्माण को प्रोत्साहन के लिए नई योजना लाएगी सरकार

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) ने कहा कि सरकार मशीनरी के निर्माण को समर्थन देने के लिए एक नई योजना लाएगी। गोयल नई दिल्ली में एक होटल में काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट की ओर से आयोजित निर्यात पुरस्कार विजेताओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निम्न गुणवत्ता वाले उत्पाद को भारत में प्रवेश से रोकने के लिए बीआईएस प्रमाणीकरण को गुणवत्ता नियंत्रण प्रमाण पत्र में बदलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्ता नियंत्रण मानकों को पूरा करने के लिए सहयोग देने और प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, सरकार उन मानकों में संशोधन करने के लिए तैयार है, जो उद्योग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमड़ा और फुटवियर उद्योग की विशाल क्षमता को पहचाना गया है। यह सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने उद्योगों से अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए नए लक्ष्य तय करने की अपील की।

 

5. आजम खां को SC से झटका, UP से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग खारिज, हाईकोर्ट जाने का निर्देश

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां (Samajwadi Party leader Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) से झटका लगा है। दरअसल, सपा नेता ने एक याचिका दायर (filed a petition) कर सर्वोच्च न्यायालय से अपील की थी कि उनके खिलाफ यूपी में दर्ज कुछ केसों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर कर दिया जाए। कोर्ट ने उनकी इस मांग को नकारते हुए उन्हें हाईकोर्ट (High Court) जाने के लिए कहा और निर्देश दिए कि उनकी याचिका पर जल्दी सुनवाई की जा सकती है।

 

6,. एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में यात्री ने महिला पर किया पेशाब, अब मिलेगी यह सजा

अमेरिका से दिल्ली (America to Delhi) आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट (Air India flight) में शर्मनाक वाकया हुआ। शराब के नशे में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्रा पर यूरिन कर दिया। महिला ने चिट्ठी लिखकर सरकार को इसकी शिकायत की, जिसके बाद सभी पक्ष हरकत में आए हैं और यात्री की पहचान कर उसकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में नशे में धुत व्यक्ति ने एक महिला यात्री पर पेशाब किया। एयर इंडिया ने पुलिस शिकायत दर्ज की है और पुरुष यात्री को ‘नो फ्लाई’ सूची में डालने की सिफारिश की है। विमानन कंपनी ने आंतरिक समिति का गठन किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है। विमान जेएफके से नई दिल्ली जा रहा था तब फ्लाइट संख्या एआई-102 में यह घटना हुई। भोजन परोसे जाने के बाद लाइट बंद कर दी गई। इसके बाद आरोपी शख्स महिला यात्री की सीट पर गया, अपनी पैंट की जिप खोली और पेशाब कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि वह पूरी तरह नशे में था। पेशाब करने के बाद भी वह आदमी अश्लील हरकतें करता रहा। अन्य यात्रियों ने उसे रोका, फिर भी नहीं माना। महिला के कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए और चालक दल ने उसे नए कपड़े का एक सेट दिया और पेशाब से लथपथ सीट पर चादरें डाल दीं।

 


 

7. सोनिया गांधी के फेफड़े में संक्रमण, सर गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी (UPA chief Sonia Gandhi) को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण (respiratory infection) से पीड़ित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया को सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उन्हें पिछले साल जून में भी भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी को नियमित चिकित्सा जांच के लिए बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं. सूत्रों ने यह भी बताया कि सोनिया गांधी श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित रही हैं. उनकी तबियत मंगलवार से खराब थी जिस कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने पर सात किलोमीटर चलने के बाद मंगलवार शाम दिल्ली लौट आए थे.

 

8. UP सरकार को राहत, बिना OBC आरक्षण के निकाय चुनाव कराने के हाई कोर्ट के फैसले पर SC की रोक

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के निकाय चुनाव कराने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश के एक हिस्से पर रोक लगा दी और नोटिस जारी किया. तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि हाई कोर्ट ने अपने फैसले में (प्वाइंट सी) निर्देशित किया है. इस पर रोक लगाई जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में चुनाव कराने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है. सीजेआई ने पूछा कि आपने आयोग गठित कर दिया है, क्या अधिसूचना जारी की गई है? सीजेआई ने पूछा कि निकाय का टर्म कब खत्म हो रहा है? इस पर एसजी तुषार मेहता ने कहा कि 31 जनवरी को खत्म हो रहा है. एसजी ने कहा कि आयोग तीन माह में रिपोर्ट तैयार कर लेगा.

 


 

9. नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से आएगा 8 लाख करोड़ का निवेश, मिलेंगी 6 लाख नौकरियां

मोदी सरकार के कैबिनेट (Modi government cabinet) ने नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने इसकी जानकारी दी और कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है. भारत ग्रीन हाइड्रोजन के लिए ग्लोबल हब होगा. इस मिशन के तहत 2030 तक सालाना 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा. क्रेता-विक्रेताओं को एक छत के नीचे लाने के लिए हरित हाइड्रोजन केंद्र विकसित किया जाएगा. हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 19,744 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. ठाकुर ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में भारत दुनिया मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. 2021 में ग्लास्गो में जो पंचामृत वाली बात कही थी और लाल किले से से जो ग्रीन हाइड्रोजन की घोषणा की थी, उसी के तहत आज नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है. 2030 तक इसमें 6 लाख तक जॉब्स क्रिएट होंगे. इसमें 8 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से क्लाइमेट चेंज के लिए ग्रीन हाइड्रोजन पर चर्चा की और नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की थी.

 

10. दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. ये फ्लाइट दिल्ली से पेरिस (Delhi to Paris) जा रही थी. एयर इंडिया की फ्लाइट AI143 (दिल्ली-पेरिस) को वापस बुलाया गया था. अभी इस समय फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है. विमान में कुल 231 यात्री मौजूद थे. बताया जा रहा है कि विमान में फ्लैप इशू आया था. इसी वजह से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई. जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी विमान में फ्लैप एक अहम हिस्सा होता है. इसके जरिए लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. अगर इनमें तकनीकी खराबी आए तो लैंडिंग एयरस्पीड ज्यादा हो जाती है. अब एयर इंडिया के विमान में फ्लैप की वजह से क्या दिक्कत आई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. अब ये कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी विमान की यूं इस तरह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो. सिर्फ जगह दूसरी होती है, एयरलाइन अलग हो सकती है, लेकिन इस प्रकार की इमरेंसी लैंडिंग कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. फ्लाइट नंबर AI-951 के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी के चलते विमान को आनन-फानन में डायवर्ट किया गया था. इस दौरान विमान में 143 यात्री सवार थे.

Share:

Next Post

इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति और दरगाह ए हकीमी के बीच विवाद गहराया

Wed Jan 4 , 2023
बुरहानपुर (Burhanpur)। लोधीपुरा स्थित दरगाह ए हकीमी (Dargah e Hakimi) और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर (Ichheshwar Hanuman Temple) के बीच एक नया विवाद पैदा हो गया है। दरअसल दरगाह ए हकीमी (Dargah e Hakimi) प्रबंधन के खेत में मिली हनुमानजी की प्रतिमा के पूजन को लेकर विवाद बढ़ गया है। इसे लेकर मंगलवार को हिंदू संगठनों […]