बड़ी खबर

8 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. Threads की जबरदस्त शुरुआत, 5 करोड़ यूजर्स जुड़े, 24 घंटे में कर डाले 9.5 करोड़ पोस्ट

माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर (Microblogging platform Twitter’s rival) के प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स ऐप (Threads app) ने जबरदस्त शुरुआत की है। इस ऐप ने बेहद कम समय में करोड़ों की संख्या में यूजर्स के अकाउंट (Accounts of crores of users) बनने और पोस्ट की संख्या ने भी सबको हैरान कर दिया है। थ्रेड्स पर अभी तक 9.5 करोड़ से भी ज्यादा पोस्ट और 5 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स बन चुके हैं. ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स थ्रेड्स के प्लेटफॉर्म पर 9.5 करोड़ से ज्यादा पोस्ट कर चुके हैं। यही नहीं, इन पोस्ट्स पर 190 मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्रेड्स ऐप के लॉन्च होने के दो घंटे में 20 लाख यूजर्स ने अपना अकाउंट बना लिया था।

 

2. ‘किसान’ बन गए राहुल गांधी! यहां खेत में चलाया ट्रैक्टर, एक फुट पानी में की धान रोपाई

कभी ट्रक चालक (Truck Driver) के साथ सवारी, कभी डिलीवरी बॉय के साथ बाइक राइड, तो कभी मैकेनिक के साथ बाइक रिपेयर करना… हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है. राहुल गांधी अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी किसान बन कर खेती करते नजर आए हैं. राहुल गांधी की ताजा तस्वीरें सामने आई है जिनमें वो हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखे हैं. साथ ही, वो यहां किसानों के साथ धान के खेत में रोपाई करते नजर आए. आपने राहुल गांधी को अलग-अलग अंदाज में देखा होगा, लेकिन यह पहली बार है वो खेत में धान की रोपाई करते दिख रहे हैं. दिल्ली से शिमला जाने के दौरान राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के बरोदा हल्के और मदीना गांव में जा पहुंचे. यहां किसान खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. राहुल गांधी ने खेत में उतर कर किसानों के साथ धान की रोपाई की. इतना ही नहीं, उन्होंने किसानों के साथ ट्रैक्टर भी चलाया. राहुल गांधी ने किसानों से साथ बैठकर बातचीत की, और उनका हाल भी जाना.

 

3. जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड मानेगी शिवराज सरकार, फिर नसबंदी कराने पर देगी दो इंक्रीमेंट

मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) अब जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड (single child) मानेगी. इतना ही नहीं, पहली डिलीवरी में हुए जुड़वा बच्चों के बाद नसबंदी कराने पर दो इंक्रीमेंट भी देगी. नसबंदी शासकीय सेवक स्वयं की या पत्नी की करा सकता है. केंद्र सरकार समेत देश के लगभग 10 राज्यों में जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड माना जाता है.

 


 

4. पंचायत चुनाव: हिंसा में अबतक 14 की मौत, चुनाव आयुक्त के खिलाफ थाने में शिकायत; BJP का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections in west bengal) में हिंसा को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के खिलाफ हत्या का मामला शुरू करने के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. कांग्रेस नेता और वकील वकील कौस्तव बागची ने टीटागढ़ पुलिस स्टेशन और बैरकपुर पुलिस आयुक्त को मेल के माध्यम से पत्र देकर यह अर्जी की है. वकील कौस्थव बागची ने दावा किया कि पंचायत चुनावों में हिंसा और अब तक लगभग 14 मौत हुई है और यह सब कमिश्नर की वजह से हुआ है. इस बीच, भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. राज्य चुनाव आयोग ने कुछ बूथों पर तैनात किये गये केंद्रीय बलों का हिसाब मांगा है. शनिवार को करीब साढ़े चार घंटे तक चले पंचायत चुनाव के बाद प्रदेश के जिला प्रशासकों को पत्र भेजकर इसका हिसाब मांगा गया. इस बीच बीएसएफ के आईजी शनिवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें आयोग को केंद्रीय वाहिनी को लेकर सूची सौंपी.

 

5. अयोग्यता मामले में शिंदे गुट के 40 और उद्धव खेमे के 14 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने भेजा नोटिस

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narvekar) ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर विधानसभा सदस्यता से अयोग्यता के मामले पर जवाब मांगा है. इन विधायको पर दलबदल का आरोप है. महाराष्ट्र में अभी हाल में ही हुए घटनाक्रम को लेकर स्पीकर का नोटिस बेहद अहम माना जा रहा है. दलबदल मामले में स्पीकर जल्द ही अपना फैसला सुना सकते हैं.

 

6. सरकार ने लोगों का तोड़ा भरोसा, परिवारवाद की राजनीति में फंसा तेलंगाना: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर का दौरा किया. यहां पीएम मोदी ने मशहूर भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वारंगल में Narendra Modi ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. तेलंगाना सरकार ने वादे के नाम पर धोखा किया है. पीएम ने केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना में परिवारवाद चल रहा है. पीएम ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने सिर्फ 4 काम किए हैं. पहला सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गालियां देना. दूसरा एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना. तीसरा तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना. चौथा तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डूबाना. उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि बीजेपी तेलंगाना में तेजी से बढ़ रही है. बीजेपी ने 2021 में हुए निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रभाव का ट्रेलर दिखाया.

 


 

7. विश्व कप 2023 को लेकर Sourav Ganguly ने की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में किसे-किसे मिलेगी जगह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में गांगुली के अनुसार मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. इसके अलावा गांगुली ने चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक बताया. सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज को दिए अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मेरी पहली पसंद के तौर पर भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है. आप बड़े इवेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम को हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में मैं 5 टीमों को अपनी सेमीफाइनल की रेस में मानूंगा. इसमें मैं पाकिस्तान को भी शामिल करना चाहूंगा.

 

8. सीधी पेशाब कांड: पीड़ित ने की आरोपी प्रवेश शुक्ला को छोड़ने की मांग, कहा- उसे अपनी गलती एहसास हो गया

मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड (Sidhi Urination Incident) की घटना के पीड़ित ने राज्य सरकार से आरोपी प्रवेश शुक्ला को रिहा करने की मांग की है। पीड़ित आदिवासी शख्स ने कहा कि आरोपी को अपनी गलती को एहसास हो गया है। पुलिस ने आदिवासी समुदाय से आने वाले पीड़ित दशमत रावत पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया था। आईपीसी और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अलावा, शुक्ला के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई शुरू की गई है। शुक्ला वर्तमान में जेल में बंद है। सीधी में शुक्ला के घर का कथित अवैध हिस्सा बुलडोजर से गिरा दिया गया था। दशमत रावत ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, ‘सरकार से मेरी मांग है कि (आरोपी द्वारा) गलती की गई है…अब प्रवेश शुक्ला को रिहा किया जाना चाहिए। अतीत में जो कुछ भी हुआ लेकिन उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है।’

 


 

9. McDonald’s पर भी पड़ा टमाटर की कीमतें बढ़ने का असर! भारत में अपने फूड आइटम्स से हटाया

देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर अब बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स (products) पर भी दिखाई देने लगा है। मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े ब्रांड ने भारत में अपने फूड आइटम्स से टमाटर को हटा दिया है। एक कस्टमर पूजा गुप्ता ने बताया, ‘टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। अगर वे (मैकडॉनल्ड्स) अपने फूड में टमाटर का इस्तेमाल करते हैं, तो लागत बढ़ सकती है।’ देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। ये 100 रुपए से लेकर 200 और 250 रुपए तक बेचा जा रहा है। टमाटर की कीमतें देखकर आम आदमी इसे लेने से पहले कई बार सोच रहा है। क्योंकि जितने रुपए में एक किलो टमाटर आएगा, उतने में पूरे घर की सब्जी आ जाएगी। हालही में ट्विटर पर सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर ‘आदित्य साह’ (@AdityaD_Shah) ने एक नोटिस शेयर कर कहा था कि इस नोटिस को दिल्ली मैकडोनाल्ड्स ने लगाया है। अब तो मैकडोनाल्ड्स भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रहा है।

 

10. खान सर की कोचिंग पर पड़ा SDM ज्योति मौर्य विवाद का असर! 93 महिलाओं के पतियों ने छुड़वाई कोचिंग

‘कभी कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा.’ बिहार के पटना (Patna of Bihar) में कोचिंग सेंटर (coaching center) चलाने वाले फेसम टीचर खान सर ने उत्तर प्रदेश की SDM और शुगर मिल की जीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद को लेकर कही है. बिहार के खान सर का दावा है कि इस विवाद के चलते उनके अपने कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि उन 93 महिलाओं के पति आए और उन्होंने उन महिलाओं से अब किसी भी तरह की कोई भी तैयारी नहीं करने की बात कही. जिस प्रतियोगी परीक्षा की वे तैयारी कर रही थीं वो नहीं करवाने का फैसला किया. खान सर का कहना है कि उन्होंने बहुत समझाया कि ऐसा मत कीजिए, वो पढ़ाई कर रही हैं, जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए, उन्हें तैयारी करने दीजिए लेकिन पति नहीं माने. खान सर के मुताबिक जो 93 महिलाएं कोचिंग कर रही थीं, पीसीएस की तैयारी कर रही थीं अब उन सभी महिलाओं ने कोचिंग संस्थान से खुद को अलग कर लिया है. उनके पतियों ने ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य के विवाद का हवाला दिया.

Share:

Next Post

फिल्म 'पंचकृति' - फाइव एलिमेंट्स; में देश की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति की झलक

Sat Jul 8 , 2023
फिल्म ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ का फिल्मांकन और उसकी कहानी कई मायनों में एक सिनेमाई क्रांति लाएगी। यह पांच अलग-अलग दिलचस्प और बेहतरीन कहानियों पर आधारित है, जो आपस में संबंधित है। इसे चंदेरी जैसे छोटे से शहर की पृष्ठभूमि में स्थापित किया गया है। यह फिल्म एक मिश्रित कहानियों को कहने का एक अनोखा […]