
अमेरिका (US) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन (Russia–Ukraine) युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम (Armistice) पर कॉम्प्रोमाइज करना होगा. युद्ध गलत दिशा में जा रहा है. रूस के साथ हमारी अच्छी चर्चा हुई है. दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky ) ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध में संभावित संघर्ष विराम के लिए चल रही वार्ता के हिस्से के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की. हालांकि जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई समझौता नहीं करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई. कीव पोस्ट के अनुसार जेलेंस्की ने ट्रंप युद्ध विराम का विरोध किया और कहा कि हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं है। हमने पहले भी ऐसा किया है. पुतिन ने 25 बार इसका उल्लंघन किया है, जिसमें आपके राष्ट्रपति काल के दौरान भी ये हुआ.
लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) का परिसीमन होने के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) समेत दक्षिण भारत के राज्यों (south india states) की सीटें कम होने की आशंका जाहिर की जा रही है। इसे लेकर राजनीति तेज है और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तो राज्य के सभी दलों की मीटिंग बुलाई है। यही नहीं अब यह मसला जोर पकड़ता जा रहा है और कर्नाटक के सीएम एम. सिद्धारमैया (CM M. Siddaramaiah) ने भी इसे लेकर केंद्र से गारंटी मांगी है। उन्होंने होम मिनिस्टर अमित शाह की उस बात को लेकर भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु या फिर दक्षिण के किसी अन्य राज्य की सीटें कम नहीं होंगी। सिद्धारमैया ने कहा कि यदि 2025 की जनगणना के अनुसार ही परिसीमन हुआ तो फिर दक्षिण भारत के 5 राज्यों की सीटें कम हो जाएंगी।
3. LPG Price 1 March 2025: LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी, बजट के दिन मिली राहत आज छिनी
आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)के नए रेट जारी(New rates released) हो गए हैं। LPG (Liquefied Petroleum Gas) के नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत(Relief received on budget day) आज छीन ली गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मार्च का प्राइस ट्रेंड देखें तो पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी है। इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये उछल गए।
4. PM मोदी बोले- दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘एनएक्सटी’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं और भारत को जानना चाहते हैं। आज भारत दुनिया का वो देश है, जहां हर दिन सकारात्मक खबरें बन रही हैं। जहां हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। 26 फरवरी को प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ। दुनिया इस बात से हैरान है कि कैसे करोड़ों लोग एक नदी तट पर बसे एक अस्थायी जगह पर पवित्र स्नान करने के लिए आते हैं। दुनिया भारत की संगठन और नवाचार कौशल को देख रही है। दुनिया इस भारत को विस्तार से जानना चाहती है। भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘…मीडियो हाउस ने पहले की जो समिट की है वो नेता सेंट्रिक रही है मुझे खुशी है ये नीति सेंट्रिक है। यहां नीतियों की चर्चा हो रही है…मैं देख रहा हूं आपका ये समिट आने वाले कल को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही भारत ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव कराए हैं। 60 साल बाद ऐसा हुआ जब भारत में कोई सरकार लगातार तीसरी बार वापस लौटी है। इस जन-विश्वास का आधार पिछले 11 साल में भारत की अनेकों उपलब्धियां हैं।
5. तेलंगाना सुरंग हादसा में 8वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ऑक्सीजन की कमी और मलबा बन रहा चुनौती
तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में हुए भीषण हादसे के बाद बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है. इस दुर्घटना में कुल आठ लोग लापता हैं जिनमें छह मजदूर और दो इंजीनियर शामिल हैं. हादसे के तुरंत बाद से ही प्रशासन और बचाव दल राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन सुरंग के अंदर भारी मलबा जमा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार बाधाएं आ रही हैं. बचाव अभियान को तेज करने के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) और एक्वा आई उपकरणों की मदद से सुरंग के अंदर लापता लोगों की सटीक लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. सुरंग में कीचड़ और मलबा जमा होने की वजह से खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन विशेष टीमों को इस कार्य में लगाया गया है. प्रशासन का मानना है कि जल्द ही ठोस सफलता मिल सकती है.
6. व्हाइट हाउस से निकाले जाने के बाद जेलेंस्की को दुनिया के इन देशों ने दिया समर्थन
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (J.D. Vance) के साथ तनावपूर्ण बैठक के बाद दुनिया के 31 नेताओं को उनके समर्थन के लिए सार्वजनिक रूप से शुक्रिया कहा है. अमेरिका में हुई शुक्रवार की बैठक में अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद थी लेकिन इसके बजाय कूटनीतिक नतीजे सामने आए. ट्रंप ने कथित तौर पर सहायता प्राप्त करने के लिए ज़ेलेंस्की के नजरिए को लेकर उनकी आलोचना की. मीटिंग के बाद, यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया, बयान जारी करके कीव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की आलोचना के सीधे जवाब में, ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन के साथ खड़े होने वाले हर नेता को शुक्रिया कहा.
7. 50 निकाले गए, 4 की मौत, 5 अब भी फंसे; माणा में मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के चमोली (Chamoli of Uttarakhand) में माणा गांव के पास शुक्रवार सुबह ऐसा बर्फीला तूफान आया कि सड़क निर्माण कार्य में जुटे 55 मजदूर इसकी चपेट में आए गए. बर्फ के नीचे दब मजदूरों में से अब तक 50 को बाहर निकाला जा चुका है. उनमें से 4 की मौत हो गई है. वहीं फंसे हुए 5 मजदूर की तलाश अभी भी जारी है. वहीं, सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 14 अन्य लोगों को भी बचाया गया है, जिनमें एक की हालत गंभीर है. इलाके में राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है. लापता मजदूरों की तलाश के लिए शनिवार सुबह 7.30 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पीएम मोदी ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव मदद देने का भरोसा दे चुके हैं. पीएम मोदी ने सीएम धामी से बात भी की थी और जारी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी भी ली थी. आईटीबीपी कमांडेंट विजय कुमार ने बताया कि जिन मजदूरों का रेस्क्यू किया गया है उनमे से 2 से 3 मजदूरों को फ्रैक्चर और सिर में चोट आई है. उन्हें भर्ती कराया गया है. आईजी पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. बाकी बचे मजदूरों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. डीआईजी ग्राउंड पर काम कर रहे हैं इसलिए शाम तक अच्छी खबर आने की उम्मीद है. बचाए गए सभी मजदूर जोशीमठ अस्पताल में भर्ती हैं.
दिल्ली में भाजपा की सरकार (BJP government) बनने के बाद से ही एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं। अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बैठक की। बैठक में पर्यावरण विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारी शामिल थे। इस दौरान फैसला लिया गया कि 1 अप्रैल से 15 साल से पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। इन वाहनों की पहचान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मैराथन बैठक के बाद कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है। पिछली सरकार ने प्रदूषण रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिया गया फंड सही से इस्तेमाल नहीं किया। इसी वजह से दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली का 50 फीसदी से ज्यादा प्रदूषण खुद का है। इसलिए सबसे पहले हमें अपने राज्य में प्रदूषण कम करना होगा। इसके बाद दूसरे राज्यों से बात करेंगे।’
9. NDA में सबकुछ ठीक नहीं? बीजेपी अध्यक्ष से आलाकमान नाराज! अचानक दिल्ली तलब
बिहार (Bihar) में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन NDA में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने अलग-अलग बयान देकर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Bihar BJP President Dilip Jaiswal) ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही, लेकिन बीजेपी के पोस्टरों से नीतीश का गायब होना सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, खबर आ रही है कि दिलीप जायसवाल के बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज हैं। बीजेपी आलाकमान ने अचानक दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को दिल्ली तलब किया है। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि सीएम चेहरा कौन होगा यह पार्लियामेंट्री बोर्ड (संसदीय बोर्ड) तय करेगा।
10. MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती, CM मोहन यादव का ऐलान
बालाघाट (Balaghat) प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने कहा कि हम प्रदेश में आगामी समय में इंस्पेक्टर सहित तमाम विभाग के 1 लाख पद पर भर्ती करेगें और आगामी 5 साल में सरकारी व निजी सेक्टर मिलाकर 2 लाख 70 हजार पद भरे जायेगें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी 2028-29 तक 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास होगें। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज 1 मार्च को बालाघाट जिले के प्रवास पर रहे। मुख्यमंत्री ने बालाघाट रेंजर कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम किसान सम्मेलन व दिव्यांगों को उपकरण वितरण में शिरकत की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान का लोकार्पण किया। कार्यक्रम स्थल में 326 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकापर्ण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 264 करोड़ के 78 निर्माण कार्यो का लोकापर्ण व 62 करोड़ के 39 कार्यो का शिलान्यास शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved