
अमेरिक के फ्लोरिडा (Florida) में राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर तीन नागरिक विमानों ने कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) ने F-16 फाइटर जेट्स भेजा. रिपोर्ट के मुताबिक, एफ-16 फाइटर जेट्स (F-16 fighter jets) ने फ्लेयर्स तैनात किए और तीन नागरिक विमानों को इलाके से बाहर निकाल दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई क्षेत्र का उल्लंघन सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हुआ. इस बात की सही जानकारी नहीं मिल पाई कि तीनों विमान पाम बीच हवाई क्षेत्र में क्यों उड़े. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रही हैं.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) मार्च के मध्य तक अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) की घोषणा करने वाली है। यह निर्णय पार्टी के संगठनात्मक चुनावों (Organizational elections) के बाद लिया जाएगा। भगवा पार्टी फिलहाल 13 से अधिक राज्यों में संगठनात्मक चुनाव में व्यस्त है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव आंतरिक सहमति से किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के इतिहास में पहली बार किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की संभावना है। इस बात की भी चर्चा है कि भाजपा दक्षिण भारत से किसी को यह जिम्मेदारी दे सकती है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भाजपा अगर किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनती है तो महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर विधायक वनथी श्रीनिवासन (Coimbatore MLA Vanathi Srinivasan) या आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (Andhra Pradesh BJP President Daggubati Purandeshwari) इस पद के लिए सबसे संभावित उम्मीदवार मानी जा रही हैं। दग्गुबाती पुरंदेश्वरी की दावेदारी इस पद के लिए सबसे अधिक है। 66 साल की पुरंदेश्वरी ने 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी और संगठनात्मक मामलों में उनका महत्वपूर्ण अनुभव है। वर्तमान में वह आंध्र प्रदेश में बीजेपी की अध्यक्ष हैं और एक तेज-तर्रार महिला नेता के रूप में जानी जाती हैं।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले अस्तिस्व में आए इंडिया गठबंधन (India Alliance) की नैया बीते कुछ महीनों से मझधार में फंसी हुई है. बीते माह दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बुरी हार हुई. उससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बुरी हार झेलनी पड़ी. इन हारों के बाद देश भर से इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के भीतर से आवाज उठने लगी. अधिकतर सहयोगी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यह गठबंधन अब अपना महत्व खो रहा है. ऐसा कांग्रेस पार्टी की वजह से हो रहा है. दिल्ली में गठबंधन के दो सहयोगी दलों कांग्रेस और आप के अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण राज्य में भाजपा को शानदार जीत मिली है. इसी तरह हरियाणा में भी कांग्रेस और आप ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और वहां भी अनुमान के विपरीत भाजपा को शानदार जीत मिली थी.
दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3,558 करोड़ रुपये के घोटाले (3558 crore scam) के कथित मास्टरमाइंड (mastermind) सुखविंदर सिंह खरूर और डिंपल खरूर को गिरफ्तार किया है. दोनों देश (Country) छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लुक आउट सर्कुलर (LoC) के चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया. ईडी के अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड (Vuenow Marketing Services Ltd.) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है. गिरफ्तारी के बाद जालंधर की एक अदालत ने दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
5. मायावती ने भाई के कद को बढ़ाया, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया गया
उत्तर प्रदेश (UP) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) मायावती (Mayawati) के सियासी दल बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा फेरबदल हुआ है. पार्टी को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर मिले हैं. आकाश आनंद (Akash Anand) की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार (anand kumar) और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में आज पार्टी की अहम बैठक बुलाई और ये अहम फैसला लिया गया. इस बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए. पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटा दिया गया है. इस बैठक में मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी पार्टी की बैठक में मौजूद है लेकिन आकाश आनंद इस बैठक में नहीं आए थे.
6. चांद पर आज उतरेगा NASA का ‘ब्लू घोस्ट’ स्पेसशिप, रच सकता है इतिहास
फायरफ्लाई एयरोस्पेस (Firefly Aerospace) का ‘ब्लू घोस्ट मिशन 1’ रविवार (2 मार्च) को ET के मुताबिक 3:34 बजे के करीब चांद के अनछूए सतह पर पर लैंडिंग करने की कोशिश करेगा. ब्लू घोस्ट का लक्ष्य चांद के उत्तर-पूर्वी भाग में मैरे क्रिसियम के वोल्कैनिक फीचर मोन्स लैट्रेइल के पास एक साइट है. अगर यह लैंडिंग सफल होती है तो ब्लू घोस्ट मिशन 1 ये सफलता हासिल करने वाला दूसरा प्राइवेट लैंडर बन जाएगा. फायरफ्लाई कंपनी ने शनिवार (1 मार्च) की शाम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में कंपनी ने बताया कि फ्लाइट कंट्रोलर्स ने स्पेसक्राफ्ट को ऑर्बिट से नीचे लाने के लिए महत्वपूर्ण मैनुवर को शुरू कर दिया है.
7. केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़, मचा हड़कंप, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon, Maharashtra) स्थित मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने एक केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश की है। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश हुई है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंत्री ने पुलिस से इन युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
8. पूर्व SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच और अन्य पांच के खिलाफ स्पेशल कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
स्टॉक मार्केट (Stock Market) से जुड़े फ्रॉड के मामले में पूर्व सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच (Former SEBI chairperson Madhabi Puri Buch) पर एक्शन की तलवार लटक गई है। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शेयर बाजार में कथित धोखाधड़ी और विनियामक उल्लंघन के मामले में माधबी पुरी बुच सहित पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, स्पेशल एसीबी कोर्ट के न्यायाधीश शशिकांत एकनाथराव बांगर ने शनिवार को पारित आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया विनियामक चूक और मिलीभगत के सबूत हैं, जिसकी निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच की जरूरत है। खबर के मुताबिक, स्पेशल कोर्ट ने कहा कि वह जांच की निगरानी करेगी और 30 दिनों के भीतर (मामले की) स्थिति रिपोर्ट मांगी है। आदेश में कोर्ट ने यह भी कहा है कि आरोपों में एक संज्ञेय अपराध का खुलासा होता है, जिसकी जांच जरूरी है। कानून प्रवर्तन और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की निष्क्रियता के कारण सीआरपीसी (आपराधिक प्रक्रिया संहिता) के प्रावधानों के तहत न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है। बता दें, शिकायतकर्ता, ने प्रस्तावित आरोपियों द्वारा किए गए कथित अपराधों की जांच की मांग की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी, विनियामक उल्लंघन और भ्रष्टाचार शामिल है।
9. महाकुंभ में AI बना मददगार, नहीं तो बिछड़ जाते 54,357 लोग
प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) दिव्य ,भव्य और सुव्यवस्थित स्वरूप के साथ 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व उपस्थिति से ऐतिहासिक आयोजन बन गया है. संगम के तट पर आयोजित प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) में 144 साल बाद बने पुण्य संयोग में देश दुनिया से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा. इस जन सैलाब के कारण कई लोग कुछ पलों के लिए अपनों से बिछड़ गए. महाकुम्भ के इस विराट मेले में कुल 54,357 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. इनमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही. यही नहीं पुलिस द्वारा देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल से आए श्रद्धालुओं का उनके परिवारों से सफलतापूर्वक पुनर्मिलन कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved