
देवभूमि (Devbhoomi) उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट विधि विधान के साथ शुक्रवार सुबह सात बजे श्रद्धालुओं (devotees) के लिए खोल दिए गए. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के जयकारे के बीच कपाट खुले और इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इससे पहले गुरुवार को ही बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी. बाबा के दर्शनों के लिये करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके थे और जैसे ही गुरुवार सुबह कपाट खुले तो पूरा धाम ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा. इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था.
2. पहलगाम पर NIA का बड़ा खुलासा, बैसरन घाटी से 10 किमी छिपाए गए थे हथियार
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियां एक्शन मोड में हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी इस घटना के तमाम पहलुओं की जांच में जुटी है. पूरी टीम इलाके की बारीकी से जांच कर रही है. अब इस जांच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर, ISI और पाक आर्मी की साजिश है. NIA के सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया की आतंकियों ने हथियार बेताब घाटी में छुपाए थे. जो घटना वाली जगह से 10 किलोमीटर दूर है. यहां हथियार छिपाने से पहले आतंकियों ने रैकी भी की थी. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में OGW का ज़िक्र भी किया गया है. इस रिपोर्ट में आतंकी हमले में OGW की भूमिका के बारे में बताया गया है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में NIA ने करीब 150 लोगों के बयान on रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. 3D मैपिंग और रिक्रिएशन के शुरुआती रिपोर्ट भी इस प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का हिस्सा हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत से घबराया पाकिस्तान लगातार गिड़गिड़ा रहा है और पलटवार की गीदड़भभकी दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इस दौरान कहा गया कि उनका मुल्क किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, पाकिस्तान की खस्ताहाल हालत को देखकर दुनियाभर में उसकी किरकिरी हो रही है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की ओर से 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। शरीफ ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से भी बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने आतंकी हमले की पारदर्शी जांच का अपना पुराना राग अलापा। शरीफ अमेरिका के सामने भी इस मुद्दे को लेकर गिड़गिड़ा चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस सूर्य कांत (Justice Surya Kant) और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह (Justice N Kotiswar Singh) की पीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अधिवक्ता फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति जुनैद मोहम्मद जुनैद की ओर से यह जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam terrorist attack) की न्यायिक जांच की मांग की गई थी लेकिन पीठ ने इस याचिका को खारिज कर दिया और इसे सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला बताया। पहलगाम में पिछले महीने की 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, “यह सही समय नहीं है। यह महत्वपूर्ण समय है, जब हर नागरिक ने हाथ मिलाया है। ऐसी कोई प्रार्थना न करें, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल गिरे। यह हमें स्वीकार्य नहीं है। मामले की संवेदनशीलता को देखें।”
पाकिस्तान के साथ तनातनी के बीच वायुसेना लगातार इमरजेंसी लैंडिंग ड्रिल कर रही है। इसका उद्देश्य इस बात को पुख्ता करना है कि युद्ध के समय जरूरत पड़ने पर विमान हाइवे में भी इमरजेंसी लैंडिंग कर सकें। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेस वे के बाद जम्मू कश्मीर में भी विमान हाइवे पर लैंडिंग का अभ्यास करेंगे। भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का अभ्यास करेंगे। जम्मू-कश्मीर में यह पहला मौका होगा जब किसी हाइवे पर सेना के विमान लैंड करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अमेरिका निर्मित चिनूक और रूस निर्मित एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की लगभग दो उड़ानें सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि के दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के वानपोह-संगम खंड पर उतरेंगी।
6. पहले कहा NO, अब अपने नागरिकों को वापस बुला रहा पाकिस्तान, खोला दिया बॉर्डर
पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्दनेजर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने के भारत के फैसले के कारण वहां फंसे अपने नागरिकों के लिए वाघा सीमा के इस्तेमाल की अनुमति देना जारी रखेगा ताकि वे अपने देश लौट सकें. भारत में अमृतसर और पाकिस्तान में लाहौर के पास स्थित अटारी-वाघा सीमा 30 अप्रैल तक खुली थी. इसे गुरुवार को बंद कर दिया गया. भारत सरकार द्वारा तय की गई समयसीमा समाप्त हो जाने के बाद गुरुवार को करीब 70 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा पर कथित रूप से फंसे रह गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि बच्चों सहित पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में अटारी सीमा पर फंसे होने की रिपोर्ट हैं.
7. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी समेत 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया नोटिस
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald money laundering case) में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दायर की है. आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड के माध्यम से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति का दुरुपयोग किया गया और इसका लाभ कांग्रेस नेताओं को मिला. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया. मामले पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले आरोपियों को सुनने का अधिकार छीना नहीं जा सकता. कोर्ट ने जोर देकर कहा कि अभी केस की मेरिट्स पर बहस नहीं होगी, केवल आरोपियों को समन देने से पहले उन्हें सुनने का मौका दिया जाएगा.
राजस्थान (Rajasthan) में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की खोजबीन तेज हो गई है. पहलगाम हमले के बाद राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोजा रहा है. जयपुर में 100 संदिग्धों को पकड़ा गया था. बाद में उनके दस्तावेजों की जांच की गई. उनमें से 52 बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे. इस पर उनको जेल भेज दिया गया. ये लोग दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बरसों से जयपुर में डेरा जमाए हुए बैठे थे. जयपुर के अलावा अजमेर में भी इस मुहिम को तेज किया गया है. हालांकि अजमेर में पहले से ही बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स अभियान चलाए हुए थी. लेकिन अब उस अभियान को और तेज कर दिया गया है. इसके तहत के अजमेर की क्रिश्चनगंज थाना पुलिस ने संदिग्ध ढाई सौ लोगों को हिरासत में लिया है. इसके लिए क्रिश्चनगंज थाना इलाके की ईदगाह कॉलोनी सहित अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई. हिरासत में लिए गए संदिग्धों के दस्तावेज की पड़ताल की जा रही है.
9. PM मोदी ने इस राज्य को दी 58000 करोड़ की सौगात, 74 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है, जो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है। प्रधानमंत्री ने 94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें राजधानी शहर के संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे उन्नयन और रक्षा संबंधी प्रतिष्ठान शामिल हैं। अमरावती के निर्माण को फिर से शुरू करने के हिस्से के रूप में, पीएम ने 49,000 करोड़ रुपये की 74 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय भवनों और न्यायिक आवासीय क्वार्टरों के साथ-साथ 5,200 परिवारों के लिए आवास भवनों का निर्माण शामिल है।
10. दो महीने का राशन जमा कर लो…पाकिस्तान ने PoK की जनता को दिया आदेश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. आम जनता से लेकर राजनेता तक हर कोई पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है. पूरा देश एक सुर में भारत सरकार से आग्रह कर रहा है कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में वापस लाया जाए. भारत सरकार की ओर से लिए गए कड़े फैसलों से पाकिस्तान डरा हुआ है. इस बीच पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में स्थानीय प्रशासन ने बॉर्डर के पास रहने वालो लोगों से दो महीने के लिए खाने-पीने की चीजों का भंडार करने का आह्वान किया है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने विधानसभा में कहा कि 13 निर्वाचन क्षेत्रों में दो महीने के लिए खाद्यान्न आपूर्ति का भंडारण करने के निर्देश जारी किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved